हरिद्वार। विश्व हृदय दिवस पर इएमए की और से अलीपुर बहादराबाद बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिकल साइंस एंड कैंसर रिसर्च सेंटर में संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए इएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.केपीएस चौहान ने कहा कि हृदयाघात एवं हृदय रोगों से बचने हेतु अपने दिल को स्वस्थ रखना अनिवार्य है। इसके लिए मानसिक तनाव से दूर रहना तथा अपनी जीवन शैली में सुधार जरूरी है। डा.चौहान ने कहा कि देश में हृदय रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसका कारण रोगियों का वसायुक्त अनियमित खानपान,दिनचर्या और नशीले पदार्थाे का सेवन है। डा.चौहान ने यह भी बताया है कि एक गिलास फ्रिज का ठंडा दूध पिलाने से अटेक से जीवन बचाने का टाईम बढ़ जाता है। डा.चौहान ने बताया कि हृदय रोग के उपचार में इलेक्ट्रोहोम्योपैथी दवाएं कारगर है। संगोष्ठी में डा.वीएल अलखानिया,डा.ऋचा आर्य,कमलेश शर्मा,एनएस टाकुली,मंजुला होलकर,हिना कुश वाहा,शमा परवीन,शिवांगी कल्याण,लक्ष्मी कुशवाहा,साहिल कश्यप,विनीत सहगल,रूद्राक्षी आर्य ने भी विचार व्यक्त किए।
Comments
Post a Comment