कोतवाली प्रभारी को ज्ञापन देकर की डकैती काण्ड के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
हरिद्वार। आम आदमी पार्टी कार्यकर्त्ताओं ने शहर में बिगड़ती कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु ढोल बजाते हुए सोई हुई सरकार को जगाने का प्रयास करते हुए विरोध प्रदर्शन किया और थाना प्रभारी ज्वालापुर को ज्ञापन दिया। इस मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष संजय सैनी ने कहा कि विगत कुछ माह से शहरों में अपराधों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है इसके अलावा क्षेत्र में खुलेआम नशीले पदार्थों की बिक्री जिसमें चरस, गाजा, अफीम आदि है हो रही है जिसको पीकर युवा पीढ़ी अपराधिक गतिविधियों में संलित हो रही है और मोटर व्हीकल की चोरी में इनका हाथ प्रमुखता से सामने आ रहा है। विगत 01 सितम्बर को शहर के व्यस्त इलाके एव पुलिस पिकेट से मात्र 200.00 मीटर की दूरी पर खुलेआम दिनदहाड़े एक ज्वेलर्स की दुकान पर डकैती डाली गई डकैत इतने बेखौफ होकर आए और डकैती डाली कि उन्होंने अपने चेहरों पर मास्क तक भी नहीं लगा रखे थे। पूरी फिल्मी तरीके से डकैती को अंजाम। दिया गया। लगभग 5 दिन व्यतीत गए हैं इन डकैतों का अभी तक कुछ पता नहीं लगा है। महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष ममता सिंह ने कहा कि इसी प्रकार अवधूत मंडल के सामने ज्वालापुर में सुबह टहलने गई एक महिला के गले से चौन छीन ली गई। लगातार बढ़ रही अपराधीक घटनाओं से महिलाएं अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रही है। पूरे प्रदेश से आए दिन बहन बेटियों से बलात्कार की घटनाएं सामने आ रही हैं। पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल है। बीजेपी सरकार इस बिगड़ती कानून व्यवस्था को अतिशीघ्र कंट्रोल करे। अंत में आम आदमी पार्टी ने पुलिस को आगाह किया कि यदि शीघ्र ही डकैतों की गिरफ्तारी एवं सामान की रिकवरी नहीं होती तो आम आदमी पार्टी जनता व व्यापारियों के सहयोग से उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर है। इस अवसर पर महासचिव संगठन अमरीश गिरी,प्रवीन सिंह ,अमनदीप,डॉ.मेहमान अली,आरिफ पीर,सोनू,रविंदर कुमार अजय राय,किरण कुमार दुबे,आशीष शर्मा प्रियंका,राकेश यादव,गीता देवी शाहनवाज,फारूक मंसूरी,राकेश देश्वर,रामअवतार,नेमी शरण वर्मा,सुभम आदि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment