व्यवसाएं हो या प्रतियोगिता,शुरूआत में अथक प्रयास से ही सफलता प्राप्त होती है-कर्मेन्द्र सिंह
हरिद्वार। पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय रोशनाबाद के प्रांगण में आयोजित जनपद स्तरीय शैक्षिक एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताए का जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने शुभारम्भ किया। जिलाधिकारी ने सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्विलित,खेल ध्वजारोहण व ओलंपिक मशाल जलाकर शुभारंभ किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे जनपद के खिलाड़ी प्रदेश में राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन कर रहे हैं,बच्चों को संस्कार और अच्छी शिक्षा दी जाए। यदि बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जा रही है,ये जो पसीना बहा रहे हैं वह कल स्वर्ण में परिवर्तित हो जाएगा, किसी भी व्यक्ति के जीवन में सफल होने के लिए चाहे वह खेल हो,व्यवसाएं हो या प्रतियोगिता में जाना हो शुरूआत में अथक प्रयास से ही सफलता प्राप्त होती है,ऊर्जा को उसका भरपूर लाभ उठाए। जिसने भी यह अवसर खो दिया वह असफल हो जाता है,इसलिए विद्यार्थियों को आलस्य छोड़कर अनुशासन को अपनाने वाला सफल होता है। उन्होंने कहा कि जरूरी है महत्वपूर्ण है प्रतिभाग करना, बहुत सारे लोग प्रयास करते हैं तो सफलता उनको मिल जाती है,यदि जो सफल नहीं होते उनको अगले अवसर का लाभ उठाना चाहिए, अपने जनपद का नाम आपने अभिभावक का नाम,राष्ट्रीय स्तर तक ले कर जाए। जिलाधिकारी ने 400मी बालक वर्ग अंडर-19 बालको वर्किंग रेस को हरी झंडी देकर रवाना किया,प्रथम खानपुर के नितिन पवार,द्वितीय रूड़की के नीरज कुमार, बहादराबाद के तृतीय आने वाले अतुल को मेडल प्रदान किया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्प कुछ तथा ताम्र वस्त्र पहनकर किया गया,मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमार गुप्ता निर्देशन में प्रारंभ हुई,जिला खेल समन्वयक गजेंद्र सिंह ने बताया कि जिला के 6ब्लॉक रुड़की,भगवानपुर,बहादराबाद, लक्सर ,खानपुर तथा नारसन के प्रतिभागी प्रतियोगिता में भाग लेंगे।कार्यक्रम का संचालन मुकेश वशिष्ट ने किया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी अजय वीर सिंह, माध्यमिक जिलाशिक्षा अधिकारी आशुतोष भंडारी,मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमार गुप्ता,प्रधानाचार्य भीकम सिंह,सुबोध मलिक,प्रवीण कपिल तथा रविंद्र तथा खेल प्रेमी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment