हरिद्वार। श्रीरामलीला समिति मौ.लक्कड़हारान ज्वालापुर के 118वें वार्षिकोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि गंगासभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने रंगमंच पूजन कर रामलीला मंचन का शुभारंभ किया। रंगमंच पूजन पंडित विपिन बदुनि एवं पंडित नीतीश सिखौला ने संपन्न कराया। समिति के अध्यक्ष श्रीराम सरदार एवं मंत्री प्रदीप पत्थरवालो ने मुख्य अतिथि तन्मय वशिष्ठ का अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत व सम्मान किया। रामलीला समिति की और से मीडिया प्रभारी गौरव चक्रपाणी ने इंद्र कुमार,विपुल,सुनील मिश्रा, विनय बदन का अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत व सम्मान किया। गंगासभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने कहा कि भगवान श्रीराम जन-जन के आराध्य हैं। भगवान श्रीराम के आदर्शो को अपनाकर राष्ट्रहित में अपना योगदान दें। इस अवसर पर रामलीला समिति के प्रबंधक नितिन अधिकारी,संयोजक प्रवीण मल्ल,स्वागत मंत्री उदित वशिष्ठ,आशुतोष चक्रपाणि,सिद्धार्थ चक्रपाणि,आलोक चौहान,राकेश चक्रपाणि,प्रवीण खेड़ेवाले,सगुन भगत,शिवांकर चक्रपाणि,दीपांकर चक्रपाणि,सत्यम अधिकारी ,शिवम अधिकारी,तन्मय सरदार,नवनीत चक्रपाणि,मधुसूदन हेम्मनके,हर्षित अधिकारी,कुणाल कुँएवाले, नमन चक्रपाणि, देवांश अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment