एनयूजेआई की जिला कार्यकारिणी गठित
हरिद्वार। देश की सबसे बड़ी पत्रकारों की संस्था एनयूजेआई की जिला हरिद्वार इकाई की आमसभा हाईवे स्थित एक होटल में आयोजित की गयी। जिसमें एनयूजेआई के बड़ी संख्या में पत्रकारों ने हिस्सा लिया। महासभा की बैठक में एनयूजेआई की जिला इकाई की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। महासभा में एनयूजेआई के प्रदेश अध्यक्ष सुनील पाण्डेय,महामंत्री नवीन जोशी को मनोनीत किये जाने पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी में विशेष आमंत्रित सदस्य रामचन्द्र कन्नौजिया को उपस्थित पत्रकारों ने बधाई दी। सभी ने जिलाध्यक्ष आदेश त्यागी,महामंत्री डा.शिवा अग्रवाल की नई कार्यकारणी को भी बधाई दी। महासभा में वर्तमान परिस्थितयों में पत्रकारों के सामने पैदा हो रही चुनौतियों के सम्बंध में गहन चर्चा की गयी। साथ ही पत्रकार सुरक्षा कानून पर भी जोर दिया गया। एनयूजेआई जिलाध्यक्ष आदेश त्यागी ने जब पत्रकार किसी घटना की कवरेज के लिए पहुंचता है तो उसे किन-किन परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पत्रकारों के लिए आज के दौर में पत्रकारिता करना इतना आसान नहीं जितना समझा जाता है। पत्रकारों को किस तरह अपनी कवरेज के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों व राजनैतिक लोगों के कोप का भाजन बनना पड़ता है। जब पत्रकार की रिपोर्ट समाचार पत्र में प्रकाशित होती है तो रिपोर्ट में भ्रष्टाचार व अनिमितताओं का खुलासा होता है। सम्बंधित अधिकारियों व नेताओं की धमकियों को भी उसे फेस करना पड़ता है। पत्रकारिता का क्षेत्र दूर से भले ही आम लोगों के लिए एक सुनहरा और अकार्षण वाला क्षेत्र नजर आता हो,लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है। पत्रकारिता का क्षेत्र आज के दौर में बहुत जोखिम भरा है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता का क्षेत्र समाज व देश के प्रति जिम्मदार वाला पेशा है। पत्रकार की सकारात्मक सोच समाज को एक नई दिशा दे सकती है। पत्रकारों को हमेशा अपनी कलम का इस्तेमाल समाज हित, शोषित पीडित को न्याय दिलाने के लिए करना चाहिए। पत्रकारों को निष्पक्षता के साथ बिना किसी के दबाब व लालच में आये समाज हित में अपनी जिम्मेदारियों को निभाना चाहिए। समाज में उन्हीं पत्रकारों को ही सम्मान मिलता है। जो निष्पक्षता के साथ बिना किसी दबाब व लालच के अपने पेशे के साथ इंसाफ करते हुए ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारियों को निभाते है। महासभा में प्रदेशाध्यक्ष सुनील पाण्डेय और राष्ट्ररीय कार्यकारणी में विशेष आमंत्रित सदस्य रामचन्द्र कन्नौजिया ने भी अपने अनुभव सांझा करते हुए पत्रकारों को पत्रकारिता का पाठ पढाया। नई कार्यकारिणी में कोषाध्यक्ष पुलकित शुक्ला,वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप गर्ग,उपाध्यक्ष संदीप रावत,वरिष्ठ सचिव मुकेश वर्मा,सचिव अनूप सिंह,सचिव रविन्दर पाल,संगठन सचिव एमएस नवाज, प्रचार सचिव सतीश गुजराल,समारोह सचिव शमशेर बहादुर बम, विधि सलाहकार सुरेन्द्र कुमार समेत 11सदस्यों की कार्यकारिणी को महासभा में मौजूद पत्रकारों ने बधाई दी।
Comments
Post a Comment