हरिद्वार। श्रीगीता विज्ञान आश्रम के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती ने कहा कि प्रकृति परमात्मा की गोद है,जिससे प्यार करने वाला व्यक्ति सुखद और चिरायु जीवन की अनुभूति करता है। लक्सर रोड के गंगा भोगपुर-तिलकपुरी में कृषकों को प्राकृतिक खेती की ओर लौटने का सुझाव देते हुए स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती ने कहा कि देश में अंधाधुंध बढ़ रहे शहरीकरण और गांवों की सिकुड़ती आबादी पर चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों ने गांवों को सुविधा संपन्न बना दिया हैं 80 फीसदी गांवों में सड़कें और विद्युत व्यवस्था उपलब्ध होने के बाद भी किसान गांव छोड़कर शहर की ओर पलायन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अन्न और जल परमात्मा की करेंसी हैं। जिनके अंतःकरण में प्रविष्ट होने पर ही आत्मा चैतन्य होती है। अन्न,जल और वायु के बिना मानव जीवन संभव ही नहीं है और गांव में यह तीनों वस्तुएं शुद्ध रूप में उपलब्ध होती हैं। कोरोना काल की भयावहता पर शहर एवं गांव का तुलनात्मक विश्लेषण प्रस्तुत करते हुए उन्होंने कहा कि गांव की तुलना में शहरी व्यक्तियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है। इसका मुख्य कारण यही है कि शहरों की वायु, भोजन और जल तीनों अशुद्ध हैं। उन्होंने कहा कि सभी कृषक गोपालन कर शुद्ध देसी खाद का निर्माण करें और रासायनिक कृषि छोड़कर ऑर्गेनिक युग की ओर लौटें। तभी देश और समाज का कल्याण होगा। इस अवसर पर तीन गांवों के किसान मौजूद रहे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment