संदिग्ध बाइक चालकों की 112 पर को तत्काल करें शिकायत
हरिद्वार। जनपद में घटित मोबाइल,चैन स्नैचिंग की घटनाओं पर रोक लगाने हेतु एसएसपी द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों,वाहनों की चेकिंग के साथ साथ आमजन को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके अनुपालन में सीपीयू हरिद्वार,रुड़की टीम द्वारा विशेष अभियान चलाकर अपने अपने क्षेत्र नहर पटरी,स्टेडियम रोड,कनखल,सोनाली पार्क,नहर पटरी कलियर आदि क्षेत्रों में पेट्रोलिंग कर मॉर्निंग वॉक कर रही महिलाओं व आमजन को जागरूक कर सुनसान सड़कों व रास्तों पर ग्रुप के साथ सचेत होकर मॉर्निंग वॉक पर जाने की अपील की गई। साथ ही अपने आसपास संदिग्ध गतिविधि परिलक्षित होने पर पुलिस हेल्प लाइन नंबर 112 या अपने नजदीकी थानों के नंबरों पर सूचना देने हेतु जागरूक किया गया।
Comments
Post a Comment