हरिद्वार। भगवानपुर की कांग्रेस विधायक ममता राकेश ने श्रीबालाजी ज्वेलर्स के शोरूम मालिक अतुल गर्ग से मिलकर शौरूम में हुई डकैती के संबंध में उनसे जानकारी ली और उन्हें ढाढस बंधाया। इस दौरान विधायक ममता राकेश ने कहा कि भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है। शहर के बीच दिनदहाड़े हुई डकैती की वारदात से व्यापारी और आम लोग डरे हुए हैं। कहा कि अपराधी बैखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस महानिदेशक से मुलाकात कर बदमाशों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी और लूटे गए माल की शतप्रतिशत बरामदगी की मांग करेंगे। इस दौरान अरविंद शर्मा,अन्नू शर्मा,विवेक भूषण,दीपक बोनियाल,विरेन्द्र श्रमिक आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment