हरिद्वार। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद ने कहा कि रूड़की के माधोपुर गांव में पुलिस से बचकर भाग रहे गौमांस ले जा रहे युवक की तालाब में डूबने से हुई मौत पर कांग्रेस नेता राजनीति कर माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं। मंगलवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए स्वामी यतिश्वरानंद ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पुलिस पर हत्या का आरोप लगाकर औछी राजनीति कर रहे हैं। युवक और उसके परिवारजनों पर पूर्व से ही गौकशी के कई मुकद्मे दर्ज हैं। लेकिन कांग्रेस नेता गौकशी करने वालों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं। कांग्रेस नेताओं को तुष्टिकरण की राजनीति करने के बजाए गौसंरक्षण के लिए आवाज उठानी चाहिए। स्वामी यतिश्वरानंद ने कहा कि गौकशी के मामलों की 50 फीसदी सूचनाएं मुस्लिमों द्वारा ही पुलिस को दी जाती हैं। लेकिन कांग्रेस नेता वोट की राजनीति के लिए समाज को बांटने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने सरकार से अदालतों में लंबित गौकशी के मामलों की तेजी से सुनवाई कर आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने की मांग भी की। पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस नेता बहुसंख्यक समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचा रहे हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा कि कांग्रेस नेता नकारात्मक राजनीति कर वैमनस्यता फैलाने का प्रयास कर रहे हैं। जिसे कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ने कहा कि गौकशी के खिलाफ आवाज उठाने के बजाए कांग्रेस नेता पुलिस पर आरोप लगा रहे हैं। भाजपा नेता संजीव चौधरी ने कहा कि कांग्रेस मुद्दों की राजनीति करे।प्रैसवार्ता के दौरान स्वामी ऋषिश्वरानंद,सत्यनारायण शर्मा, राजेश रस्तोगी,पुरूषोत्त्म शर्मा,विक्रम भुल्लर,आशु चौधरी,सुशील राठी,अमित चौहान,दिपेंद्र आदि मौजूद रहे। वार्ता के बाद भाजपा नेताओं ने गाय पूजन कर कांग्र्रेस नेताओं को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की।
Comments
Post a Comment