उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संगठन ने की बैठक
हरिद्वार। उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी सगंठन हरिद्वार शाखा की बैठक देवपुरा स्थित शाखा कार्यालय पंप 38 पर आयोजित की गयी। भारत सिंह की अध्यक्षता शाखा सचिव अमित कुमार के संचालन में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए शाखा अध्यक्ष अशोक हरदयाल ने कहा कि उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संगठन के कुछ सदस्यों के अन्य संगठन में जाने को लेकर भ्रामक प्रचार किया जा रहा है। उन्होंने उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संगठन पूरी तह एकजुट है और कर्मचारियों के हितों के लिए निरंतर संघर्ष कर रहा है। संगठन के गढवाल मण्डल अध्यक्ष प्रवीन सैनी ने कहा कि उत्तराखण्ड जल सस्थान कर्मचारी सगंठन की हरिद्वार शाखा के सभी सदस्य एकजुट हैं। सभी कर्मचारियों ने संगठन के सयोजंक रमेश बिजोंला और प्रदेश महामत्री श्याम सिंह नेगी के नेतृत्व में संगठन से जुड़े रहने की सहमति व्यक्त की है। उन्होंने आश्वासन दिया कि कर्मचारियों की मूलभूत समस्याओं का निस्तारण भी शीघ्र कराया जायेगा। बैठक में सगंठन से जुड़े 76कर्मचारी मौजूद रहे। बैठक में अशोक हरदयाल,अमित सिंह,सजंय शर्मा,हरिओम,अतुल असवाल,नरेन्द्र राजपूत,सजंय कुमार ,भारत सिंह रावत,अब्दुल सत्तार,रघुवीर नेगी,जगत सिंह,नरेन्द्र राजपूत,नत्थी सिंह,राहुल कुमार शर्मा,रमेश कुमार,जगदीश शर्मा,श्यामा प्रसाद,गगन,सुशील पटवाल,विनोद सैनी,राकेश कुमार, अमित गोयल,वकार,मो.रजा,दिवाकर,कमल सिंह,अकिंत कुमार,स्वदेश सिंह,विश्वास चौहान,राम पाल,सुरेन्द्र यादव,अक्षय जोशी,सतेन्द्र कुमार,लोकेश कुमार शर्मा,अजय कुमार,सतीश यादव, विरेन्द्र कुमार और विष्णु दत्त आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment