Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2024

गुरु दीक्षा कार्यक्रम संपन्न कमल मुनि महाराज को सौंपा गया कोतवाल का दायित्व

  हरिद्वार। कनखल स्थित श्रीहरे राम आश्रम मे कालीचरण महाराज ने महामंडलेश्वर कपिल मुनि  से गुरुदीक्षा प्राप्त की। इस अवसर पर बोलते हुए महामंडलेश्वर कपिल मुनि  महाराज ने कहा गुरु शिष्य परंपरा भारतीय संस्कृति की पुरानी परंपरा है। साधु संत गुरु शिष्य परम्परा का निर्वहन करते हुए अपने शिष्यों को दीक्षा देकर संत परंपरा हेतु दक्ष बनाते हैं ताकि भारतीय सनातन संस्कृति की धर्म ध्वजा इसी प्रकार लहराती रहे। इस अवसर पर बोलते हुए श्री शौकीदास आश्रम के परमाध्यक्ष महंत गंगा दास ने बताया कि हरे राम आश्रम में हरिद्वार के अनेकों अखाड़े मठ मंदिरों के साधु संत दीक्षा कार्यक्रम में पधारे। कालीचरण महाराज को हरे राम आश्रम के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर कपिल मुनि जी महाराज ने गुरु दीक्षा दी। कई अखाड़ों के साधु संतो की मौजूदगी में उनका नाम परिवर्तन कर कमल मुनि महाराज कर दिया। साथ ही कई अखाड़ों में धार्मिक कार्यक्रम व भंडारों के निमंत्रण बांटने हेतु कोतवाल का पद रिक्त स्थान था जिस पर उन्हें निमंत्रण पत्र बांटने हेतु कोतवाल नियुक्तकर जिम्मेदारी सौंपी गयी। कालीचरण महाराज श्रीकमल मुनि महाराज के नाम से जाने जायेगे। इस अवसर प

भगवान बाल्मीकि प्रकटोत्सव पर शोभायात्रा निकाली

 हरिद्वार। भगवान वाल्मीकि प्रकट दिवस पर ज्वालापुर की विष्णुलोक कॉलोनी में वाल्मीकि कमेटी द्वारा प्रकट उत्सव की प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त वाल्मीकि कमेटी एवं वाल्मीकि समाज उपस्थित रहा और यह बड़े ही धूमधाम में प्रतिवर्ष मनाया जाता है जिसमें वाल्मीकि समाज के गणमान्य व्यक्तियों महेंद्र सिंह सागर मंगोलिया शुभम मंगोलिया पंकज रामपाल इश्क लाल सोहनलाल मंदाराम अनिल दीपक कांगड़ा व अन्य समाज के व्यक्ति उपस्थित रहे प्रभात फेरी का आयोजन वाल्मीकि मंदिर पर जाकर समाप्त किया।

करौली शंकर धाम मे भक्तो का लगा ताता

 हरिद्वार। श्री करौली शंकर महादेव धाम में पूर्णिमा का विशेष महत्व है। दरबार में पूर्णिमा का उत्सव के साथ मनाया जा रहा है। करौली शंकर महादेव ने बताया कि इस बार शरद पूर्णिमा पर श्री करौली शंकर महादेव धाम में सालों से शरद पूर्णिमा के पर्व में शामिल होने दूर-दूर से भक्त दरबार मे आते हैं। करौली शंकर महादेव ने कहा कि सच्ची श्रद्धा व समर्पण भाव से दीक्षा महोत्सव में सम्मलित होते हैं। भक्तों के लिए शरद पूर्णिमा का उत्सव देवों की भूमि उत्तराखंड में पतित पावनी मां गंगा की धरा हरिद्वार में स्थित श्री करौली शंकर धाम में मनाया जा रहा है। जहां देश से ही नहीं विदेशों से भी भक्त पहुंच रहे हैं। तीन दिन तक चलने वाले आयोजन में भक्त बाबा-मां के दर्शन कर पूजन-हवन करते हैं साथ ही वैदिक प्रक्रियाओं में शामिल होते हैं। करौली शंकर महादेव ने बताया कि दरबार में पंचमहाभूत शुद्धि एवं मंत्र दीक्षा के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ है। भक्त संकल्प,साधना,प्रार्थना करते हैं और मंत्र दीक्षा एवं तंत्र दीक्षा में चयनित होने के लिए दरबार में एकत्रित हो रहें हैं। रोग मुक्त शोक मुक्त जीवन यापन होना चाहिए।

हाईवे पर सुरक्षित नहीं दोपहिया वाहन चालक-सुनील सेठी

 हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने बड़े वाहनों की ओवर स्पीड बिना मानकों के रफ ड्राइविंग ओवर लोड बड़े वाहन तेज रफ्तार बसों का कहर एंव यातायात नियमों का पालन नही कर रहे जुगाड वाहन बैटरी रिक्शा डंपरों की वजह से दोपहियां वाहन चालकों के लिए नेशनल हाईवे हरिद्वार पर लगातार वाहन दुर्घटनाए हो रही है। यातायात एसएसपी एवं हाईवे अथोरथी को मिलकर दोपहियां वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए ठोस उपाय करने चाहिए। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने मांग की है कि लगातार हाईवे पर दोपहिया वाहन चालकों के बढ़ते जानलेवा एक्सीडेंट चिंता का विषय है। सख्ती के बाद भी तेज रफ्तार बसे दोपहिया वाहन चालकों के लिए घातक साबित हो रही है। कुछ दिन पहले व्यापारी की हाइवे पर दुर्घटना मे मौत हुई थी। पुनः दोपहिया वाहन चालक की मौत हरकी पोड़ी के सामने हाइवे पर हुई। रोजाना दोपहिया वाहन चालक कही न कही सडक के गढडों एंव तेज रफ्तार वाहनों से चोटिल हो रहे है। जिसके कारण दोपहिया वाहन चालक हाईवे पर वाहन चलाने मे डर रहे है। सेठी ने कहा कि बड़ी बसे हो या ट्रक बैटरी रिक्शे, जुगाड वाहन, ओवर लोड वाहन हाईवे पर

समाजसेवा में उल्लेखनीय योगदान दे रहे डा. एस.के. मिश्रा को किया सम्मानित

 हरिद्वार। सनातन हिन्दू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष अमित वालिया,लक्की वालिया,अमित कुमार, राजेश वालिया, विनय कुमार, वंश वालिया ने एस.आर. मेडिसिटी संस्थापक डा.एस.के. मिश्रा को उनकी समाजसेवा में अग्रिण भूमिका निभाने पर सम्मानित किया गया। हिन्दू वाहिनी के पदाधिकारियों द्वारा मां की चुनरी एवं मनसा देवी का चित्र भेंट कर स्वागत किया गया। सनातन हिन्दू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष अमित वालिया ने कहा कि डा.एस.के.मिश्रा समाजसेवा में उल्लेखनीय योगदान दे रहे है। गरीब, असहाय व निर्धन समाज के उत्थान में निर्णायक भूमिका निभा रहे है। हिन्दूओं के सर्वधन में एस.के.मिश्रा की निर्णायक भूमिका है। उन्होंने कहा कि हिन्दू वाहिनी समाजसेवा के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहे लोगों को लगातार सम्मानित करती रहेगी। एस.आर. मेडिसिटी संस्थापक डा.एस.के.मिश्रा ने कहा कि समाजसेवा करना मेरी नेतिक जिम्मेदारी बनती है। निर्बल व असहाय परिवारों के उत्थान में योगदान करना मेरे जीवन का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा क्षेत्र को सेवा का माध्यम मानता हूँ लोगों को स्वास्थ्य के प्रति लगातार जागरूक करता रहता हूं। सनातन हिन्दू वाहिनी समाजसेव

महर्षि वाल्मीकि शिक्षाओं को अपने व्यवहार में अपनाने का संकल्प लेना होगा-मानदास महाराज

 हरिद्वार। दिवस। कनखल स्थित वाल्मिकी आश्रम में भगवान वाल्मीकि का जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान धर्म ध्वजा फहराकर भगवान वाल्मीकि की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। आश्रम मे हवन पूजन के बाद भंडारे में प्रसाद वितरण किया गया। आश्रम के महंत मानदास महाराज ने कहा कि भगवान वाल्मीकि उनके जीवन और उनकी रचनाओं से हमें सत्य, प्रेम और कर्तव्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है। महर्षि वाल्मीकि के जीवन समाज को अनुशासन का पाठ पढता है। महर्षि वाल्मीकि ने सामाजिक सद्भाव और समानता का संदेश दिया। उनके द्वारा दी गई समरसता, सद्भाव तथा मानवता जैसे नैतिक मूल्यों की शिक्षा आज पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक है। उनके विचार एवं आदर्श हमें बेहतर समाज की स्थापना की प्रेरणा देते रहेंगे। महंत मानदास महाराज ने कहा कि हम सभी को महर्षि वाल्मीकि शिक्षाओं को अपने व्यवहार में अपनाने का संकल्प लेना होगा। यही उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धा व सम्मान होगा। मंहत मानदास महाराज ने अपील करतें हुए कहा कि समाज को शिक्षा के क्षेत्र में हमेशा आगे बढ़ाने पर जोर देना चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रु

शिवडेल स्कूल की छात्रा शानवी सिन्हा ने उत्तराखंड में बढ़ाया गौरव’

  हरिद्वार। शिवडेल स्कूल की कक्षा नौंवीं की प्रतिभाशाली छात्रा शानवी सिन्हा ने डाक विभाग द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय डाक पत्र लेखन प्रतियोगिता में उत्तराखंड परिमंडल में द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए उन्हें दस हजार का नगद पुरस्कार दिया गया। इस दौरान विद्यालय के चेयरमैन स्वामी शरद पुरी महाराज ने कहा कि शानवी सिन्हा की सफलता हमारे विद्यालय के लिए गर्व का विषय है। शानवी ने यह सिद्ध कर दिखाया कि यदि हम अपने लक्ष्यों के प्रति समर्पित रहें तो कोई भी बाधा हमें रोक नहीं सकती है। शानवी सिन्हा की उपलब्धि छात्र-छात्राओं को प्रेरित करगी वे अपनी प्रतिभा को पहचानें और उसे विकसित करें। विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविन्द बंसल ने भी शानवी की प्रशंसा करते हुए कहा यह सफलता हमें यह बताती है कि मेहनत और लगन का फल हमेशा मीठा होता है। सभी विद्यार्थियों को इस तरह की प्रेरणा देते रहेंगे। तो वो भी सफलताओं को प्राप्त करेगें। विद्यालय के समन्वयक विपिन मलिक और अन्य शिक्षकों ने शानवी की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए उनकी मेहनत को सराहा। शानवी की यह सफलता न केवल उनके

’रामायण के रचयिता भगवान वाल्मीकि जी को सलाम- राव आफाक अली

  हरिद्वार। ग्राम सेलमपुर मे महर्षि वाल्मीकि की जयंती पर झंडा फहराते हुए जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष राव आफाक अली ने कहा कि जात पात ऊंच नीच से कोई बड़ा नही बन सकता बल्कि अपनी काबिलियत का लोहा महर्षि वाल्मीकि ने कुछ इस तरह मनवाया की भगवान श्रीराम के पुत्रों लव और कुश को शिक्षा दी और रामायण के रचीयता बने। इससे यह साबित होता है कि किसी बड़ी जाति मे जन्म लेने से ही इंसान बड़ा नही बनता बल्के अपनी त्याग तपस्या सदभावना प्रेम और इंसानियत पर चलने से ही इंसान इतना बड़ा बन जाता है। ईश्वर अल्लाह ने हर जाति हर धर्म हर कोम को अपने मैसेंजर भेज कर उनकी भाषा और जबान में उनको इंसानियत का पाठ पढ़ाया और अपनी इबादत करने के लिए बताया,सभी धर्म जाति के मैसेंजर धर्म गुरुओं ने प्यार मोहब्बत और भाईचारे का पैगाम दिया और एक दूसरे की मदद करने सेवा करने और मिल जुल कर रहने का पाठ पढ़ाया अब जो भी धर्म गुरु जात पात हिंदी मुस्लिम ऊंच नीच का भेद करते है और लडाने का काम करते है वह पाखंड और शैतान है इसलिए हमे चाहे श्रीराम हो या श्री कृष्णा ख़्वाजा मुईनुद्दीन हो या अलाउद्दीन साबिर हो या रविदास महाराज या महर्षि वाल्मिकी चाहे गुरु

साहित्य अकादमी के ग्रामालोक कार्यक्रम के तहत नेपाली कवि गोष्ठी का आयोजन

 देहरादून। साहित्य अकादेमी,नई दिल्ली ने अखिल भारतीय नेपाली भाषा समिति के सहयोग से अपने कार्यक्रम श्ग्रामलोकश् के तहत बुधवार को देहरादून में एक नेपाली कवि गोष्ठी का आयोजन किया। गोरखा मिलिट्री इंटर कॉलेज गढ़ीकैंट के फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ सभागार में सम्पन्न उक्त कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष डॉ.भूपेन्द्र अधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। विशिष्ट अतिथियों का स्वागत एवं वेद-ऋचा के उद्घोष के साथ दीप प्रज्ज्वलन के बाद आचार्य कृष्ण प्रसाद पन्थी ने ग्रामलोक के उद्देश्य की जानकारी देते हुए कहा कि साहित्य अकादेमी ग्रामलोक कार्यक्रम के माध्यम से देशभर में गैर-शहरी क्षेत्रों के स्थानीय लेखकों एवं कवियों को 24भाषाओं में एक राष्ट्रीय मंच प्रदान कर रहा है। अपने बीज -वक्तव्य में उन्होंने कविता के क्षेत्र में संस्कृत और नेपाली के बीच साझा समृद्ध विरासत पर बल दिया। एक अन्य कवि और साथ वर्ष पूर्व इसी स्कूल के छात्र रहे,उदय ठाकुर ने अपने स्कूल के दिनों के अनुभवों और देहरादून में गोरखा समुदाय की विरासत पर आधारित एक कविता सुनाई। जबकि एक अन्य कवि सुशील देवली ने अपनी कविता गौरैया के माध्यम से छात्रों को अपना

राष्ट्रीय स्तर की बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन उत्तराखंड में होना गर्व का विषय- सुबोध उनियाल

  हरिद्वार। द्वितीय मां गंगा ऑल इंडिया बास्केटबॉल इंटरनेशनल टूर्नामेंट का शुभारंभ प्रदेश के वन मंत्री सुबोध उनियाल ने किया। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता नगर विधायक मदन कौशिक ने की। रानीपुर विधायक आदेश चौहान और ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। हरिद्वार के प्रेमनगर आश्रम में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के आए हुए खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा यह उत्तराखंड का सौभाग्य है कि इस स्तर के खिलाड़ी हरिद्वार में आकर बास्केटबॉल का टूर्नामेंट खेल रहे हैं इससे जहां एक ओर हरिद्वार और उत्तराखंड का नाम पूरे देश और दुनिया में रोशन हो रहा है वहीं उत्तराखंड के खिलाड़ियों को भी इस प्रतियोगिता से कुछ न कुछ जरूर सीखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए हर संभव मदद प्रदान की जाएगी। अध्यक्षता करते हुए विधायक मदन कौशिक ने कहा की ओलंपिक खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना हमारे राज्य के लिए भी गौरव की बात है। रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा की खेलो इंडिया के माध्यम से हरिद्वार के छात्र लगातार

आपदा से हुयी क्षति के पुनर्निमाण कार्य के लिए 156.48लाख की वित्तीय स्वीकृति मिली

 हरिद्वार। जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य आपदा न्यूनीकरण निधि मद के अन्तर्गत मनसा देवी मन्दिर एवं पहुंच मार्ग में आपदा से हुयी क्षति के कार्यों का पुननिर्माण का कार्य लागत रू0156.48 लाख की वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। वित्त विभाग के मानकानुसार प्रथम किश्त के रूप में 60प्रतिशत धनराशि रू.93.888 अर्थात रू0 93.88लाख (रू.तिरान्वें लाख अट्ठासी हजार मात्र) की धनराशि अवमुक्त की गई है। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तायुक्त कार्य किए जाएं,स्वीकृत धनराशि का आहरण व व्यय वास्तविक आवश्यकतानुसार ही किया जायेगा। स्वीकृत धनराशि का यथाशीघ्र उपयोग कर उपयोगिता प्रमाण-पत्र शासन को उपलब्ध कराया जाए। धनराशि व्यय करते समय बजट मैनुअल,वित्तीय हस्तपुस्तिका,उत्तराखण्ड अधिप्राप्ति नियमावली के सुसंगत प्राविधानों एवं मितव्यता के विषय में शासन द्वारा समय पर निर्गत आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा। निर्माण कार्य की गुणवत्ता एंव वर्कमेनशिप प्रत्येक दशा में उच्च स्तर की बनाये रखना सुनिश्चित किया जाए। निर्माण का

युवा अपनी रुचि के अनुसार सकारात्मक गतिविधियों में खूब मेहनत कर सफलता हासिल करें-रवि बहादुर

 ब्लाक स्तरीय युवा महोत्सव आयोजित  हरिद्वार। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी एवं प्रांतीय दल रक्षक दल अधिकारी,बहादराबाद पूनम मिश्रा ने अवगत कराया कि आज युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग,हरिद्वार के तत्वावधान में विकास खंड बहादराबाद द्वारा ब्लाकस्तरीय युवा महोत्सव का उत्तराखण्ड   संस्कृत विश्वविद्यालय सभागार में आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विधायक ज्वालापुर रवि बहादुर के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम में 15से 29वर्ष की आयु वर्ग वाले विभिन्न स्कूली बच्चों एवं महिला,महिला मंगल,युवक मंगल दलों द्वारा प्रतिभाग किया गया। युवक-युवतियों द्वारा उत्तराखण्ड राज्य की लोक संस्कृति को जीवंत बनाए रखने के उद्देश्य से लोकगीत,लोक नृत्य,एकाकी नाटक का मंचन किया गया तथा स्कूली बच्चों द्वारा एकल गीत,भाषण,कहानी लेखन एवं पेंटिंग की प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया,सभी विजयी प्रतिभागियों को क्षेत्रीय युवा समिति बहादराबाद के अध्यक्ष मनोज चौहान एवं जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रमोद चन्द्र पाण्डेय के द्वारा पुरुस्कार वितरण किया गया। विधायक रवि बहादुर द

बस अडड्ा का निरीक्षण करने पहुचे जिलाधिकारी परिसर में गंदगी देखकर हुये नाराज

 जिलाधिकारी कर्मेद्र सिंह ने लम्बी दूरी की बसों में फर्स्ट ऐड किट व्यवस्था के दिए निर्देश हरिद्वार। जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने हरिद्वार रोडवेज का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी के अचानक रोडवेज पहुँचने पर परिवहन विभाग में हलचल मच गई। जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने रोडवेज स्टेण्ड के प्रतीक्षालय,शौचालय,खड़ी हुई यात्री बसों,इंदिरा अम्मा भोजनालय,पूछताछ काउंटर,सहित पूरे परिसर का गहनता से निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान रोडवेज परिसर में गंदगी,हाइटेक शौचालय की बदहाल व्यवस्था देखकर एआरएम से सख्त नाराजगी जताते हुए सफाई व्यवस्था ठीक करने के निर्देश दिए। उन्होंने इंद्रा अम्मा भोजनालय की व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने तथा खाने के लिए ब्रेक फ़ास्ट आदि की भी व्यवस्था करने के निर्देश दिए। अर्द्धनिर्मित भवन को पूर्ण करते हुए यात्रियों के रुकने के लिए डोरमेट्री की भी व्यवस्था की जाए। डीएम ने कर्मचारियों के कार्यालयों का भी निरीक्षण किया। हरिद्वार रोडवेज की लंबी दूरी की बसों में फर्स्ट एड किट में आकस्मिक उपचार बॉक्स ना होने से एआरएम से नाराजगी जताते हुए मानकनुसार रोडवेज की बसों में फर्स्ट ऐड

गंगनहर में खनन के विरोध में स्वामी शिवानंद ओमपुल के निकट धरने पर बैठ गये

हरिद्वार। मातृ सदन के स्वामी शिवानंद गंगनहर में खनन के विरोध में बुधवार को सहयोगियों के साथ ओमपुल के निकट धरने पर बैठ गये। उन्होंने आरोप लगाया कि गंगा बंदी के नाम पर गंगा में भारी खनन किया जा रहा है। स्वामी शिवानंद ने कहा कि न्यायालय के आदेश द्वारा गंगा में खनन पर रोक है लेकिन यूपी सिंचाई विभाग हरसाल गंगा साफ-सफाई के नाम पर खनन का खेल खेलता है और इस दौरान करोड़ों रुपए का माल गंगा से निकाला जाता है। उन्होंने इसको लेकर उत्तराखंड सरकार को भी कटघरे में खड़ा किया। सूचना मिलने पर एसडीओ गंगनहर उत्तरी खंड अनिल निमेष व कनिष्ठ अभियंता राजकुमार सागर मौके पर पहुंचे और स्वामी शिवानंद से वार्ता की लेकिन स्वामी शिवानंद ने कार्रवाई होने तक धरना खत्म करने से इंकार कर दिया।

सनातन धर्म को कोई ताकत मिटा नही सकती - आचार्य स्वामी बालकानंद गिरी

 हरिद्वार। आनंद पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बालकानंद गिरी महाराज ने हरी धाम आश्रम भूपतवाला में श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि सनातन धर्म को मिटने वालों की संकीर्ण मानसिकता उनके बोलने से ही लगाई जा सकती है। सनातन धर्म आदि अनादि काल से चला आ रहा है। सनातन धर्म को कोई भी ताकत मिटा नहीं सकती है। आनंद पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर बालकानंद गिरी महाराज ने कहा की सनातन धर्म सनातन प्रेमियों के लिए सर्वपरी है कोई भी ताकत सनातन धर्म को मिटा नहीं सकती है। जो लोग हमारे देवी देवताओं सनातन परंपराओं के खिलाफ अनर्गल बयान बाजी कर रहे हैं। आनंद पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बालकानंद गिरी महाराज ने कहा कि वह लोग ऐसी हरकतों से बाज आए अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जल्द ही इन मुददों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह से भेंट वार्ता कर सनातन धर्म के खिलाफ अनर्गल प्रचार करने वालों के खिलाफ कड़ा कानून बनाने की मांग की जाएगी। क्योंकि सनातन धर्म भारत की आत्मा है। ओर हमारी आस्था को जो भी दुख पहुंचाएगा वह बच नहीं सकता है। उन्होंने कहा कि देश दुनिया सना

प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिताओं के दूसरे दिन वरिष्ठ वर्ग की प्रतियोगिताओं का आयोजन

 उत्तराखंड संस्कृत अकादमी द्वारा आयोजित प्रतियोगिताएं छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण  हरिद्वार। आर्य इंटर कॉलेज बहादराबाद में आयोजित संस्कृत छात्र प्रतियोगिता के दूसरे दिन वरिष्ठ वर्ग की प्रतियोगिताओं का शुभारंभ डॉ.हरि गोपाल शास्त्री पूर्व प्राचार्य,उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के डॉ.हरीश तिवारी,आर्य इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेंद्र वर्मा,एवं खंड संयोजक राजकुमार वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर डॉ.हरि गोपाल शास्त्री ने कहा कि प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने से छात्र की अंतर्निहित प्रतिभा का निखार होता है। प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करना जरूरी नहीं है बल्कि प्रतिभाग करना जरूरी है उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि संस्कृत को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि डॉ.हरीश तिवारी ने कहा कि उत्तराखंड संस्कृत अकादमी द्वारा प्रतियोगिताओं का आयोजन बहुत ही अच्छी पहल है,संस्कृत आमजन की भाषा बने। प्रतियोगिताएं छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि आने वाले समय में संस्कृत की प्रत्येक

स्मृतियों के कारण व्यक्ति को बीमारियों का सामना करना पड़ता -- करौली शंकर महादेव

 त्रिदिवसीय सम्मेलन एवं दीक्षा कार्यक्रम 17 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक हरिद्वार। हरिद्वार स्थित श्रीकरौली शंकर महादेव धाम करौली शंकर महादेव धाम में होने वाले त्रिदिवसीय सम्मेलन एवं दीक्षा कार्यक्रम 17 से 19अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन में शिवतंत्र स्मृति मधविज्ञान के प्रणेता गुरुदेव श्रीकरौली शंकर महादेव तंत्र के विभिन्न स्तर के साधकों को आगे बढ़ाकर उन्हें तंत्र साधना के अगले चरण में प्रविष्ट कराएंगे पत्रकार को जानकारी देते हुए करौली शंकर महादेव ने संबोधित करते हुए बताया कि कैसे स्मृतियों के कारण किसी व्यक्ति को बीमारियों का सामना करना पड़ता है। और जीवन में कष्ट होने लगते हैं। वार्ता में मौजूद पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए करौली शंकर महादेव ने कहा कि किसी के रोग कष्ट पहली बार क्यों होते है। इस बात पर किसी का ध्यान नहीं जाता है। जबकि बीमारियों और कष्टों की पहली कड़ी यहीं से शुरू होती है। सूक्ष्म जीवन में पितरों की स्मृतियों से पीड़ित व्यक्ति कभी स्वस्थ नहीं हो सकता इसी प्रकार जब किसी के सूक्ष्म की स्मृतियों को डीएनए से पृथक कर दिया जाता है। तब बीमारी और कष्ट स्वतः ही नष्ट

बहादराबाद में मगरमच्छ आने से मचा हड़कंप, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू।

  हरिद्वार। बहादराबाद पीठ बाजार मे बडा मगरमच्छ आने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर  छोड़ा गया। बहादराबाद में सुबह मगरमच्छ पीठ बाजार वाली गली नंबर एक मे टहलता देखा गया। गांव में मगरमच्छ को देखने के लिए मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। मगरमच्छ सडक पर खडी कार के नीचे छुप गया। लोगो ने अपने घरों के दरवाजे बंद कर लिए। ग्राम प्रधान नीरज चौहान के द्वारा सूचना वन विभाग और स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पाते ही वन विभाग हरिद्वार रेंज के रैंजर शैलेन्द्र सिंह नेगी और बहादराबाद वन बीट कर्मी मौके पर पहुंच गए। काफी मशक्कत के बाद वन विभाग के कर्मचारियों ने मगरमच्छ को पकड़ लिया। मगरमच्छ को उसके सुरक्षित स्थान पर छोड़ने के लिए वन विभाग की टीम अपने साथ ले गई। मगरमच्छ के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। रेंजर शैलेन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि बहादराबाद में मगरमच्छ के आने की ग्राम प्रधान नीरज के द्वारा सूचना दी गई थी। इसके बाद तत्काल घटना स्थल पंहुचे मगरमच्छ को पकडनें के लिए टीम ने बिना किसी देरी के मगरमच्छ को रेस्क्यू कर लिय

सिलेंडर में आग लगने से दो झुलसे

  हरिद्वार। सीतापुर,गणेश विहार कालोनी,गली नं चार में अनिल अग्रवाल के सिलेंडर से गैस रिसाव से दो बच्चे झुलस गए। घायल बच्चों को उपचार के लिए भूमानंद हास्पिटल भेजा गया। क्षेत्र के लोगो द्वारा आग लगने सूचना प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर को दी गई। उनके द्वारा तत्काल फायर ब्रिगेड व पुलिस को मौके पर रवाना किया गया। ज्वालापुर पुलिस ने मौके पर पहुंची पुलिस एंव स्थानीय लोगों की मदद से सिलेंडर मे लग रही आग पर काबू पाया। घर में सिलेंडर में आग लगने की घटना से अफरा तफरी का माहौल बन गया। सलेंडर मे आग लगने का कारण सिलेंडर बदलने के दौरान सिलेंडर की पिन निकल गई जिससे पूरे घर में आग फैल गई। आग लगने से अनिकेत पुत्र अनिल अग्रवाल संकेत एंव गीता पत्नी अजय,आंशिक रूप से आग से झुलस गए जिन्हें उपचार के लिए भूमानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस द्वारा गैस सिलेंडर को सुरक्षा की दृष्टि से घर से बाहर निकाल दिया गया है। किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है। पुलिस कर्मी दिनेश कुमार, महेंद्र तोमर घटना स्थल पर मौजूद रहें। 

जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने जनहित में प्रस्ताव पारित के निर्देश दिए

  हरिद्वार। जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में जिला खनिज फाउंडेशन नयास प्रबंध समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में न्यास निधि प्रबंधन समिति के समक्ष प्रस्तुत विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने जनपद में खनिज न्यास से स्वास्थ्य विभाग में अपशिष्ट उपचार संयंत्र समेत अन्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने पर सहमति प्रदान करने के साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में भी स्कूलों में मरम्मत कार्य, शौचालय,पेयजल आपूर्ति तथा सिंचाई,सड़क,वैकल्पिक ऊर्जा,जल संरक्षण के क्षेत्र में होने वाले कार्यों को भी शामिल करने हेतु जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि समिति के सम्मुख संबंधित क्षेत्र में ऐसे प्रस्ताव प्रस्तुत किए जाएं जो जनहित में जरूरी हो। जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो धनराशि विभागों को आवंटित होगी,उसमें यह सुनिश्चित किया जाए कि विधानसभावार आँकालन करते हुए खर्च किया जाए। उन्होने कहा कि ऐसे विभाग जिन्होंने अभी तक प्रस्ताव नहीं दिए हैं वे सभी प्रजेन्टेशन सहित शीघ्र अपने प्रस्ताव उपलब्ध कराना सुनिश्चित क

बढती जनसंख्या के कारण शिक्षा,स्वास्थ्य एंव रोजगार प्रभावित-हेमा भंडारी

 जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की मांग  हरिद्वार। उदय भारत सिविल सोसाइटी के पदाधिकारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम ज्ञापन सौपकर जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग की है। फाउंडर सदस्य हेमा भंडारी ने कहा भारत की आबादी विश्व की कुल आबादी का 17.78 प्रतिशत है। भारत दुनिया में सबसे ज्यादा आबादी वाला देश बन गया है। बढती मानव संख्या के कारण जनसंख्या नियंत्रण कानून देश में लागू होना चाहिए। है। बढती जनसंख्या के कारण शिक्षा,स्वास्थ्य एंव रोजगार जैसी मूलसुविधाओं पर जनसंख्या का सीधा असर पड़ रहा है। जनसंख्या वृद्धि के कारण भूमि एवं अन्यसंसाधनों की कमी के कारण लोगो का जीवन प्रभावित हो रहा है। अनिल सती ने कहा की बढती जनसंख्या अभिशाप है। जिसके कारण गरीबी, चोरी,बेरोजगारी भ्रष्टाचार,कालाबाजारी के अलावा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा भी प्रभावित हो रही है। बढ़ती जनसंख्या के कारण प्राकृतिक संसाधनों का अंधाधुंध दोहन किया जा रहा है। इसके अलावा अर्थव्यवस्था पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है। धीरज पीटर,आशीष गॉड, यशपाल सिंह चौहान ने कहा कि भारत में जनसंख्या नियंत्रण से जुड़ा कोई कानून

वैदिक मंत्रोच्चार के साथ स्थापित हुए श्री पंचमुखी हनुमान व मां दुर्गा

 हरिद्वार। श्रीइच्छापूर्ण बालाजी धाम में श्रीपंचमुखी हनुमान एवं मां भगवती दुर्गा पूर्ण विधि विधान एवं वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ स्थापित हो गए। समापन हवन पूजन एवं विशाल भंडारे के साथ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में मंदिर की स्थापना से नकारात्मक प्रभाव से मुक्ति मिलती है। सकारात्मक उर्जा से मनुष्य की उन्नति का मार्ग प्रशस्त होता है। ऐसे में क्षेत्रवासियों को मनकामेश्वर गिरी का आभारी होना चाहिए। भाजपा के मंडल अध्यक्ष नागेंद्र राणा,सहित अन्य गणमान्य लोगों ने अपनी शुभकामनाएं दी। वहीं मंदिर के पीठाधीश्वर महंत मनकामेश्वर गिरी ने उपस्थित लोगों कि आभार जताते हुए कहा कि हनुमान जी महाराज एवं मां भगवती की कृपा से अनुष्ठान संपन्न हुआ है। बताते चलें कि जगजीतपुर के राजा गार्डन स्थित मोहन एन्क्लेव कालोनी में विगत तीन दिनों से चल रहे श्रीपंचमुखी हनुमान दुर्गा मंदिर स्थापना दिवस का आयोजन बुधवार को संपन्न हो गया। कार्यक्रम के तीसरे दिन आवाहित मुर्तियों की पूजा अर्चना के उपरांत नगर परिक्रमा में महिलाएं कलश उठाकर शामिल हुई। प्रति

महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी के बयानों पर गहन शोध की आवश्यकता-श्रीमहंत स्वामी हरि गिरी

 श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा करेगी महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी के बयानों की आतंरिक जांच  हरिद्वार। अपने अस्तित्व के संकट से जूझ रहे शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर व श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी को आज अभूतपूर्व समर्थन मिला। यति नरसिंहानंद सरस्वती फाउंडेशन की महामंत्री डॉ उदिता त्यागी ने आज हरिद्वार में श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े जाकर श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरि गिरी जी महाराज को शिवशक्ति धाम डासना में चल रहे वर्तमान प्रकरण के विषय में चर्चा की। श्रीमहंत हरि गिरी जी ही महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज के गुरु हैं। डॉ.उदिता त्यागी ने आज हरिद्वार के सन्त समाज से महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज का समर्थन करने का निवेदन किया।डॉ उदिता त्यागी से विषय की सम्पूर्ण जानकारी लेकर श्रीमहंत हरि गिरी जी महाराज ने कहा कि महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी ने जो भी कहा है,उसको लेकर एक गहन शोध होना चाहिए।शिवशक्ति धाम डासना में हिंदुओ की सभी 36 बिरादरियों की महापंचायत में जो मांग की गई है कि महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद

मारपीट के मामले में दो सगे भाईयों को चार वर्ष कैद की सजा

 हरिद्वार। मारपीट,गंभीर चोट पहुंचाने तथा जान से मारने की धमकी देने के मामले में दो सगे भाइयों को तृतीय अपर जिला एवं न्यायाधीश अनिरुद्ध भट्ट ने दोषी पाते हुए चार वर्ष की कैद और 33 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है। शासकीय अधिवक्ता कुशलपाल सिंह चौहान ने बताया बताया कि सहीद हसन पुत्र शकुर निवासी जमालपुर कला ने 28 मई 2020 को एक रिपोर्ट कनखल थाने में दर्ज कराई थी। जिसमें उसने कहा था कि 27मई 2020 की शाम को करीब 4ः00 बजे उसका भाई नूर हसन घर से छत्र प्रधान की डेरी जमालपुर कलां की तरफ जा रहा था। रास्ते में उसके गांव के गुलजार पुत्र दिलशाद एवं उसका भाई गुलनाम तथा मनोज पहले से खड़े थे। उन तीनों ने बिना किसी कारण के उसके भाई नूर हसन के साथ गाली गलौज करना शुरू कर दिया था। नूर हसन ने उन्हें गाली देने से मना किया तो तीनों ने नूरहसन के साथ मारपीट शुरू कर दी थी सूचना मिलने पर सहीद भी मौके पर पहुंच गया था। उसने अपने भाई का बीच बचाव करना चाह तो तीनों व्यक्तियों ने उसके साथ भी मारपीट की थी। गुलनाम ने लकड़ी के फट्टे से नूर हसन के सिर पर जान से मारने की नीयत से वार किया था। जिससे नूर हसन का सिर फट गया था और

गैर हिंदुओं को किसी भी प्रकार के स्टॉल,दुकान,ढाबे की स्टॉल लगाने की अनुमति न दी जाए -श्रीमहंत रविंद्र पुरी

  हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं श्रीमनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष,श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने एक बयान में कहा है कि गैर हिंदू तत्व कहीं थूककर,कहीं मूत्र करके सनातन संस्कृति को भ्रष्ट करने की चेष्टा कर रहे हैं। उनके अनुसार,ऐसे कृत्य न केवल धार्मिक आस्थाओं का अपमान हैं,बल्कि सनातन संस्कृति और परंपराओं की पवित्रता को चुनौती भी देते हैं।श्री महंत ने विशेष रूप से प्रयागराज कुंभ मेले के आयोजन को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने मांग की है कि इस महापर्व के दौरान गैर हिंदुओं को किसी भी प्रकार के स्टॉल,दुकान,ढाबे,या चाय की स्टॉल लगाने की अनुमति न दी जाए। साथ ही, उन्होंने यह भी आग्रह किया है कि किसी भी तरह की खानपान की सेवाएं गैर हिंदू लोगों को न सौंपी जाएं। उनका मानना है कि ऐसा करने से मेला स्थल की धार्मिक पवित्रता और सनातन परंपराओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी। हालांकि,श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि कोई गैर हिंदू सनातन संस्कृति और उसकी परंपराओं का सम्मान करता है, तो उसका स्वागत खुले दिल से किया जाएगा। उन्होंने कहा,अगर कोई गैर हिंदू हमारी सभ्यता, पर

जिलास्तरीय वूमेन अंडर 19हॉकी टूर्नामेंट के विजेता को जिलाधिकारी ने सौंपी ट्रॉफी

 हरिद्वार। वंदना कटारिया हॉकी स्टेडियम में जिलास्तरीय वूमेन अंडर 19हॉकी टूर्नामेंट के समापन अवसर पर जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने विजेता टीम को ट्रॉफी देकर किया सम्मानित। जिलाधिकारी ने राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विजय टीम, रनर टीम के साथ ही प्रतियोगिता में शामिल होने वाली सभी टीमों को बधाई दी। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रतियोगिताओं में सबसे महत्वपूर्ण प्रतिभाग करना जरूरी है, क्योंकि प्रतिभाग करने के बाद ही प्रतिस्पर्धा का दौर शुरू होता है। उन्होंने कहा कि खेलों में जीतने से ज्याद प्रतिभाग करना महत्वपूर्ण है। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ कड़ी मेहनत व लगन से प्रतियोगिताओं की तैयारी करना ही सफलता की सबसे बड़ी कुंजी है।जिलाधिकारी ने मैन ऑफ़ द मैच बीना,प्लेयर ऑफ़ द टूरनामेंट सलोनी को,बेस्ट स्कोरर ऑफ़ द टूर्नामेंट करीना को दिया। प्रतियोगिता के अन्तिम दिन प्रथम सेमीफाइनल मैच-जनपद हरिद्वार ‘‘ए‘‘ एवं ऊधमसिंह नगर के मध्य खेला गया जिसमें हरिद्वार 6-2 से विजयी रही। प्रतियोगिता का द्वितीय सेमीफाइनल मैच-जनपद देहरादून एवं हरिद्वार‘बी‘‘के मध्य खेला गया जिसमें

हर एक स्वच्छताकर्मी को सेफ्टी किट दी जाए-कर्मेन्द्र सिंह

 हरिद्वार। जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने मैन्युअल स्कैवेंजर्स के (मैला ढोने वाले) के संबंध में स्वच्छकार विमुक्ति की बैठक जिला कार्यालय सभागार में संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी स्थान पर मैन्युअल स्कैवेंजर्स हो रहा हो तो उसकी जानकारी दी जाये और हर एक स्वच्छताकर्मी को सेफ्टी किट दी जाए,जिसमें कैप,जैकेट,मास्क,बूट,ग्लब्स शामिल हों। जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिये कि जनपद में आयोजित होने वाले विभिन्न मेलों में बनाए जाने वाले अस्थाई शौचालय के लिए पर्याप्त मात्रा में कर्मचारी तैनात हांे ताकि लोग खुले में शौच न कर सकें। जिलाधिकारी ने नगर निगम,नगर पंचायत,जल संस्थान के अधिकारियों को मैन्युअल स्कैवेंजर्स के (मैला ढोने वाले) सर्वे की रिपोर्ट नमस्ते पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिये कि रेल की पटरी,खुले स्थानों आदि से से मैला हटाने वाले स्वच्छकारों को भी मैन्युअल स्कैवेंजर्स में शामिल किया जाये। बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी टी आर मलेठा ने बताया कि नगर निगम,नगर पंचायत क्षेत्रो में मैन्युअल स्कैवेंजर्स (मैला ढोने वाले) कोई नहीं है,बैठक में स्व

जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह के निर्देश पर विभिन्न कार्यालयों में छापेमारी से मचा हड़कम्प

  हरिद्वार। जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने बुधवार को 10ः10 बजे एआरटीओ कार्यालय तथा 10ः23 बजे जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी कार्यालय में छापेमारी की। एआरटीओ कार्यालय में छापेमारी में आउट सोर्स से रखे गए 3 कर्मचारी नदारद मिले जबकि जिला आयुर्वेदिक एवम् यूनानी अधिकारी कार्यालय में सभी कार्मिक उपस्थित मिले। जिलाधिकारी ने एआरटीओ कार्यालय में अनुपस्थित मिले आउटसोर्स कर्मचारियों का स्पष्टीकरण लेने तथा भविष्य में नदारद रहने पर सेवाएं समाप्त करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जनपद में तैनात सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए आदेश दिये कि कोई भी अधिकारी एवं कर्मचारी अवकाश स्वीकृत कराये बिना कार्यालय से अनुपस्थित नहीं रहेगा। जनता के कार्यालय पहुॅचने से पहले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्धारित समय पर कार्यालय पहुॅचना होगा। जिलाधिकारी ने बताया कि समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कार्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित किये जाने हेतु भविष्य में भी समय-समय पर औचक निरीक्षण किया जायेगा तथा अनुपस्थित पाये जाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।     

पॉप सिंगर हनी सिंह ने लिया आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी का आशीर्वाद

 हरिद्वार। पॉप सिंगर हनी सिंह ने दक्षिण काली मंदिर पहंुचकर मां काली की पूजा-अर्चना की और स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने मां की चुनरी व नारियल भेंटकर हनी सिंह आशीर्वाद प्रदान किया। आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि हनी सिंह आधुनिक गीतों से युवाओं का मनोरंजन करते है उनके द्वारा देश के युवाओं को पॉप गायिकी से रोमाचिंत कर युवा पीड़ि का मार्गदर्शन भी कर रहे है। आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि हनी सिंह की आवाज श्रोताओं को बहुत पंसद आती है। देश भर में उनके प्रर्शक उनके पॉप गीतों का बेसबरी से इंतजार करते है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार धर्मनगरी आस्था का प्रमुख केन्द्र है युवा पीड़ी भारतीय संस्कृति व आस्थाओं में विश्वास रखती है। हनी सिंह संतों एवं महापुरुषों में मां गंगा व मां काली की अटूट आराधना में विश्वास करते है। पॉप सिंगर हनी सिंह ने कहा कि आध्यात्मिक नगरी हरिद्वार से देश दुनिया में भक्ति का संदेश जाता है। मां गंगा सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती है। संतों का आशीर्वाद लेने से मनुष्य का जीवन पवित्र हो जाता है। संतों में युवा पीड़ी को अपनी आस्था रखनी

राष्ट्र की एकता अखण्डता एवं सनातन धर्म संस्कृति का परिचायक होगा प्रयागराज महाकंुभ मेला: श्रीमहंत रविंद्रपुरी

 प्रयागराज महाकंुभ मेले की व्यवस्थाओं को लेकर संतों की चर्चा हरिद्वार। अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि राष्ट्र की एकता अखण्डता एवं सनातन धर्म संस्कृति के उत्थान में संत महापुरूषों की अहम भूमिका रही है। मायापुर स्थित श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी में आयोजित प्रयागराज महाकुंभ मेले की व्यवस्थाओ पर चर्चा के दौरान संबोधित करते हुए श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि आदि गुरू शंकराचार्य ने धर्म रक्षा हेतु अखाड़ों का गठन किया था। स्थापना के बाद से ही अखाड़ों के संत हिंदू समाज को धार्मिक व आध्यात्मिक रूप से संगठित करने के साथ धर्म रक्षा के अपने दायित्व को निर्वहन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्र की एकता अखण्डता एवं सनातन धर्म संस्कृति का प्रयागराज महाकंुभ मेला परिचायक होगा। प्रयागराज महाकुंभ मेले को सम्पन्न कराने के लिए सभी संत महापुरूषों की एकजुटता जरूरी है। श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा कि महाकुंभ मेला भव्य दिव्य रूप सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सभी अखाडों के संत महापुरूष तैयार है। आन्नद पीठाधीश्वर बालकानंद महाराज ने कहा कि राष्ट्र

माया देवी मंदिर से पूजा अर्चना के बाद उत्तराखंड की यात्रा के लिए रवाना हुई पवित्र छड़ी को

  हरिद्वार। श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़े की पवित्र छड़ी मंगलवार को शुभ मुहूर्त में प्रातःकाल माया देवी मंदिर से पूजा अर्चना कर उत्तराखंड की यात्रा के लिए रवाना हुई। पवित्र छड़ी को जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरि गिरि महाराज के सानिध्य में निरंजनी अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर श्रीमहंत कैलाश आनंद गिरि महाराज,आनंद अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर श्रीमहंत तेजस्व आनंद गिरि महाराज, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के वह मनसा देवी ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज,जूना अखाड़े के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमंत प्रेम गिरि महाराज,गोकर्ण पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर श्रीमहंत कपिल पुरी महाराज,ने पौराणिक सिद्ध पीठ माया देवी मंदिर तथा नगर रक्षक आनंद भैरव की विधिवत्त पूर्ण वैदिक विधि विधान से पूजा अर्चना कर उत्तराखंड की यात्रा के लिए रवाना किया गया। इस अवसर पर आनंद अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर तथा श्री भोला गिरी आश्रम के पीठाधीश्वर श्रीमहंत तेजस्व आनंद गिरि महाराज ने यात्रा की सफलता की कामना करते हुए कहा कि यह पवित्र छड़ी यात्रा सनातन धर्म के परंपरागत सामाजिक सिद्धांतों समरसता के साथ-साथ वर्

तनाव व अवसाद में संगीत औषधि के समान- स्वामी रामदेव

 मशहूर पॉप सिंगर हनी सिंह का पतंजलि योगपीठ आगमन हरिद्वार। मशहूर रैपर,संगीत निर्माता व पंजाबी पॉप सिंगर हनी सिंह का आज पतंजलि योगपीठ आगमन हुआ जहाँ उन्होंने पतंजलि योगपीठ परमाध्यक्ष स्वामी रामदेव तथा महामंत्री आचार्य बालकृष्ण से आशीर्वाद प्राप्त किया। इससे पूर्व पतंजलि योगपीठ पहुँचने पर आचार्य ने गायक हनी सिंह का जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर स्वामी रामदेव ने कहा कि हनी सिंह संगीत की दुनिया में बड़ा नाम है। उन्होंने भारतीय संगीत को नए आयाम दिए हैं। स्वामी ने कहा कि तनाव व अवसाद में संगीत औषधि के समान है। भेंटवार्ता में आचार्य ने कहा कि रैप तथा पॉप सिंगर के तौर पर पहले विदेशी गायकों को ही पहचान मिलती थी। हनी सिंह ने रैपर के तौर पर भारतीय संगीत को नई पहचान दी है। इस अवसर पर हनी सिंह ने पतंजलि द्वारा संचालित विविध गतिविधियों का अवलोकन कर कहा कि स्वामी तथा आचार्य के दिशानिर्देशन में पतंजलि योगपीठ समाज व राष्ट्र लिए अग्रणी कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि संगीत व गायन एक कला है जिसको आज आजीविका के मुख्य साधन के रूप में भी देखा जाता है। यह देखकर प्रसन्नता हुई कि जहाँ एक ओर पतंजलि विश्वविद्

टूर्नामेंट में कई राष्ट्रीय एंव अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे -- ललित नैय्यर

 बास्केटबॉल टूर्नामेंट में देश की प्रमुख दस टीमें प्रतिभाग करंेगी   हरिद्वार। ऑल इंडिया इन्विटेशनल बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन हरिद्वार में किया जा रहा है। हरिद्वार के प्रेमनगर आश्रम में 17अक्टूबर से द्वितीय प्रतियोगिता किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में मा गंगा जनपद बास्केटबॉल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मंगलवार को प्रेस क्लब मे पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि प्रतियोगिता में दस टीमें हिस्सा ले रही है। वार्ता के दौरान मौजूद जनपद बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित नैय्यर ने बताया कि आगामी 17अक्टूबर से हरिद्वार के प्रेमनगर आश्रम में द्वितीय मां गंगा ऑल इंडिया इन्विटेशनल बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। 17अक्टूबर से प्रारंभ होकर 20 अक्टूबर तक टूर्नामेंट चलेगा। टूर्नामेंट मे देशभर की 10बड़ी टीमें प्रतिभाग करेंगी। टूर्नामेंट में कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट का उद्घाटन प्रदेश के वन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल करेंगे। नगर विधायक मदन कौशिक उद्घाटन की अध्यक्षता करेंगे एवं विधायक आदेश चौहान एवं विधायक ज्वालापु

गंगा हुई जल विहीन,निराश लौट रहे श्रद्वालु

 हरिद्वार। यूपी सिंचाई विभाग ने दशहरे की रात से उत्तरी गंगनहर को बंद कर दिया है। गंग नहर की साफ सफाई व अन्य कार्याे के लिए यूपी सिंचाई विभाग द्वारा प्रतिवर्ष दशहरे से दीपावली तक गंगा बंदी की जाती है। गंगा को बंद किए जाने से हरकी पैड़ी सहित तमाम गंगा घाट जल विहीन हो गए हैं। घाटों पर जल नहीं होने से गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आने वाले श्रद्धालु निराश हो रहे हैं। गंगा में डुबकी लगाकर स्नान करने का धार्मिक महत्व है। लेकिन बेहद कम जल होने के कारण लोग गंगा में डुबकी नहीं लगा पा रहे हैं। इससे जहां श्रद्धालु निराश हो रहे हैं। यात्री एंव श्रद्वालुओं मे यूपी सिंचाई विभाग के प्रति नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं। क्षेत्र के लोगो का कहना है कि यूपी ंिसंचाई विभाग को गंगा डुबकी लगाने लायक जल छोड़ना चाहिए। श्रद्धालु नरेश ने बताया कि उन्हें गंगा बंद होने की जानकारी नहीं थी। हरकी पैड़ी पर पर्याप्त जल नहीं देखकर निराशा हुई है। लोटे से स्नान करना पड़ा। गंगा बंदी के दौरान हरकी पैड़ी पर डुबकी लगाने लायक जल छोड़ा जाना चाहिए। गौरतलब है कि यूपी सिंचाई विभाग द्वारा प्रतिवर्ष दशहरे से दीपावली तक गंगा बंद की जाती है। गंगा ब

आपके द्वारा दिया गया रक्त किसी के जीवन के संकट को दूर करता है--विशाल गर्ग

 रोटरी क्लब के सदस्यों ने 78 यूनिट रक्त एकत्र किया  हरिद्वार। रोटरी क्लब कनखल के पदाधिकारियों द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सिडकुल स्थित होटल में बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया। रोटरी क्लब कनखल के अध्यक्ष अक्षय अग्रवाल और सचिव प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि रक्तदान करने से शरीर में किसी भी प्रकार की कमजोरी नहीं आती है। रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्त कोष की कमी को दूर करने के लिए समय-समय पर रक्तदान करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है। रोटरी क्लब हमेशा ही सेवा के कार्यों में अपना योगदान देता चला आ रहा है। कार्यक्रम चेयरमैन डॉ.विशाल गर्ग ने बताया कि स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 78 यूनिट रक्त एकत्र किया गया है। रोटरी क्लब मानव सेवा के कार्यों में अपना योगदान हमेशा ही दे रहा है। रक्तदान शिविर के अलावा स्वास्थ्य शिविर, गंगा सफाई अभियान, एवं मलिन बस्तियों में रह रहे लोगों के उत्थान में निर्णायक भूमिका निभा रहा है,रक्तदान महादान है। आपके द्वारा दिया गया रक्त किसी के जीवन को बचाने में सहायक होता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान के प्रति जन जागरूकता भी जरूरी है। लोगों में रक्तदान क

’आवाहित मुर्तियो की प्राण प्रतिष्ठा हेतु तीन दिवसीय अनुष्ठान जारी

 इच्छापूर्ण बालाजी धाम में विराजेंगे श्री पंचमुखी हनुमान व मां भगवती दुर्गा  हरिद्वार। उपनगरी,कनखल के राजा गार्डन स्थित मोहन एन्क्लेव कालोनी (निकट भानु प्रताप पब्लिक स्कूल) में स्थित श्रीइच्छापूर्ण बालाजी धाम में श्रीपंचमुखी हनुमान,दुर्गा मंदिर स्थापना एवं मुर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह विगत दिवस से जारी है। तीन दिवसीय अनुष्ठान में विद्वान आचार्य पं उद्धव मिश्रा पं धनंजय झा एवं फूल ठाकुर के द्वारा पूजन कार्य पूर्ण विधि विधान से आवाहित मुर्तियों की स्थापना कार्यक्रम संपन्न कराया जा रहा है। इच्छापूर्ण बालाजी धाम के पीठाधीश्वर महंत स्वामी मनकामेश्वर गिरी महाराज एवं ट्रस्टीगण डॉ प्रदीप मिश्रा,सचिन चौहान,संजीव राणा,अभिनव भारद्वाज,अखिलेश राजपूत,मोहित उपाध्याय की ओर से मंगलवार को दूसरे दिन पूर्ण वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मुर्तियों का पुष्पाधिवास घृताधिवास,फलादिवास, धूपादिवास,श्य्याधिवास कार्यक्रम संपन्न कराया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सोमवार को मंडप स्थापना पूजन एवं आवाहित मुर्तियों को जलाधिवास अन्नाधिवास संपन्न हुआ। वहीं मंगलवार को दुसरे सुंदरकांड का भी पाठ भी रखा गया है। समापन बुधवार को मुर्त

समूह गान प्रतियोगिता में एस एम पब्लिक स्कूल ने मारी बाज़ी

 हरिद्वार। भारत विकास परिषद की पंचपुरी शाखा ने आज एसएमपब्लिक स्कूल में शाखा स्तरीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता में तीन विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया। एस.एम. पब्लिक स्कूल की टीम में प्रियांशी ठाकुर,अनुष्का शर्मा,नंदिता चौधरी,शिवानी,वंशिका सिंह,तेजस्वी,प्रभजोत, दिव्या आर्य गायत्री विद्या पीठ शांतिकुंज की ओर से योगेश्वरी,स्तुति पंड्या,हर्षिता खंडागले,एकता साहू, नित्या उपाध्याय, अंजली यादव,निवेदिता नेताम,जयेंद्र श्रीवास्तव,कृष्णा पटेल तथा महर्षि विद्या मंदिर,जगजीतपुर की टीम में नायरा भारद्वाज,रेनू चिल्वल,वेदिका पाराशर,मानवी शर्मा,साक्षी सैनी,आर्या मिश्रा,अनंता रावत,आकांक्षा वैष्णव, प्रियांशु उप्रेती,युगल जोशी शामिल थी। जिसमें प्रथम स्थान एसएम पब्लिक स्कूल की टीम रहीं। जबकि दूसरे स्थान पर गायत्री विद्यापीठ शांतिकुंज की टीम आई,तीसरे स्थान पर महर्षि विद्या मंदिर जगजीतपुर की रहीं। समूह गान प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका अभिनंदन गुप्ता,डॉ.योगेश शास्त्री और कृष्णा अग्रवाल ने निभाई। समाजसेवी विशाल गर्ग,अजय कुमार श्रीवास्तव,ललित चंद पाण्डेय ,जिला सहसमन्वयक अमित कुमार

उपजिलाधिकारी अजयवीर सिंह के नेतृत्व में अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध हुई ताबड़तोड़ कार्यवाही

  हरिद्वार। जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह द्वारा जनपद में राजकीय एवं ग्राम समाज की भूमि पर हुए अवैध कब्जों को अभियान के तहत हटाने के निर्देश के अनुपालन में उपजिलाधिकारी अजयवीर सिंह के दिशा-निर्देशन में तहसील हरिद्वार प्रशासन द्वारा लगातार सरकारी भूमि पर कड़ी दृष्टी रखी जा रही है तथा इस सम्बन्ध में किसी भी माध्यम से अवैध अतिक्रमण का प्रकरण संज्ञान में आने पर तत्काल नियानुसार अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जा रही है। उपजिलाधिकारी अजयवीर सिंह,तहसीलदार प्रियंका रानी,नायब तहसीलदार वेदपाल सैनी,राजस्व निरीक्षक रमेश चन्द,राजस्व निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह व राजस्व उपनिरीक्षक सुभाष चौहान ,सुन्दर सिंह तोमर की टीम द्वारा पुलिस बल की उपस्थिति में एक के बाद एक ताबडतोड़ कार्यवाही करते हुए आज तीन राजस्व ग्रामों की सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया जिससे तहसील अन्तर्गत अवैध अतिक्रमणकारियों में हडकंप मचा रहा।इसी कड़ी में ग्राम बिशनपुर झरड़ा अहतमाल परगना ज्वालापुर तहसील व जिला हरिद्वार में गंगाजी सम्पत्ति ग्राम समाज की भूमि पर मै.श्रीसाई ट्रैडिंग द्वारा अपने भण्डारण में शामिल कर दीवार बनाकर अवैध कब्जा करने क

जिलाधिकारी ने किया पांच बड़ी रजिस्ट्रियों का स्थलीय निरीक्षण,खामियां मिलने पर कारवाई के निर्देश

  हरिद्वार। जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने रजिस्ट्रियों की वास्तविक स्थिति जानने के लिए जनपद की बड़ी रजिस्ट्रियों में से पांच बड़ी रजिस्ट्रियों का स्थलीय निरीक्षण किया। तहसील भगवानपुर के सिकन्दरपुर भेंसवाल में स्थलीय निरीक्षण के दौरान कमियां पाई गई। रजिस्ट्री हेतु आवदेन में 30पेड़ बताए गए थे, जबकि मौके पर पहुॅचकर जिलाधिकारी द्वारा गिनती कराये जाने पर 62पेड़ पाये गये। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने नलहेड़ा अनन्तपुर में दो,सिकन्दरपुर भेंसवाल में एक,शान्तरशाह में एक तथा छापपुर शेरअफगन में एक बड़ी रजिस्ट्री का स्थलीय निरीक्षण करते हुए सत्यापन किया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये उनके द्वारा किये गये स्थलीय निरीक्षण की आख्या के अनुसार दोषियों के खिलाफ नियमानुसार सख्ती से कार्यवाही अमल में लाई जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार को किसी भी प्रकार से राजस्व का घाटा न हो,रजिस्ट्रियों में गड़बड़ी न हो। यह सब सुनिश्चित करने के लिए बड़ी रजिस्ट्री का स्थलीय निरीक्षण किया गया है। उन्होंने कहा कि रजिस्ट्री में गड़बड़ करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। निरीक्षण के दौरान वैयक्तिक अधिकारी सुदेश कुमार

जिला कारागार से फरार कैदी तथा बन्दी शीघ्र होंगे पुलिस की गिरफ्त में

 फरार कैदी तथा बन्दी को शरण देने वालों की खेर नहीं हरिद्वार। जिला कारागार से फरार एक कैदी तथा एक बन्दी की धरपकड़ हेतु जिला प्रशासन पूरी संजीदगी से जुटा हुआ है। एक ओर जहाँ जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने कैदी व बन्दी क़े जिला कारागार से फरार होने के प्रकरण की मजिस्ट्रीयल जाँच का जिम्मा उपजिलाधिकारी मनीष सिंह को सौंपा है,वही पुलिस विभाग द्वारा 6कार्मिकों को निलंबित करते हुए विभागीय इन्क्वायरी बैठाई गई है। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने फरार कैदी व बन्दी की धरपकड़ हेतु 10टीमों का गठन किया गया है,इन टीमों को अन्य प्रदेशों में भी भेजा गया है। फरार कैदी एवं बन्दी क़े सम्पर्क में आए व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए उनसे पूछताछ की जा रही है तथा फरार कैदी व बन्दी को संरक्षण देने वालों क़े खिलाफ भी नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। प्रथम दृष्टतया संज्ञान में आया है कि जेल क़े अन्दर जाने वाले सामान की रजिस्टर में ठीक प्रकरण से एंट्री नहीं की जा रही है। जिलाधिकारी ने जेल प्रशासन को जेल मेनुअल क़े अनुसार सुरक्षा क़े पुख्ता इंतज़ाम करने तथा जेल परिसर में जाने वाली सभी छोटी-बड़ी वस्तुओं की अनिवार्य रूप से रजिस्टर में

तहसील दिवस में जिलाधिकारी ने सुनी लोगों की फरियादें,कराया निस्तारण

 हरिद्वार। तहसीलदिवस में जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने लोगांे की समस्याओं को सुना,अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करवा दिया,जबकि शेष के लिए समयबद्व निस्तारण हेतु अधिनस्थों को निर्देश दिए। मंगलवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नगर निगम सभागार में तहसील दिवस में फरियादियों द्वारा कुल 51समस्याएं एवं मांग दर्ज कराई गई,जिसमें से अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। तहसील दिवस में मुख्यतःचकबन्दी,अतिक्रमण,नाला निर्माण तथा नालियों की सफाई आदि से सम्बन्धित थीं। प्रमुख समस्याओं में कुसुम लता ने चकबन्दी के पश्चात आवंटित भूमि पर कब्जा दिलाने की मांग की,जिस पर जिलाधिकारी ने राजस्व तथा चकबन्दी विभाग को संयुक्त रूप से भूमि पैमाइश करते हुए कब्जा दिलाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि जिन समस्याओं का निस्तारण मौके पर संभव नहीं हो पाया है, उन्हें सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को भेजा जा रहा है और सम्बन्धित विभागीय अधिकारी निर्धारित समय सीमा के भीतर समस्याओं का समाधान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट निदेश दिये कि समस्याओं का समाधान प्रथामिकता के आधार

शिवालिक कॉलेज एवं यूसर्क के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय कृषि प्रदर्शनी एवं कार्यशाला का आयोजन

 देहरादून। सिंहनीवाला स्थित शिवालिक कॉलेज के कैम्पस में तीन दिवसीय कृषि प्रदर्षनी एवं कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य अतिथि,उत्तराखण्ड विज्ञान षिक्षा एवं शोध केन्द्र (यूसर्क) के निदेशक प्रो.(डा.)अनिता रावत, शिवालिक कॉलेज के वाईस चेयरमैन अजय कुमार,कॉलेज के निदेशक प्रो.(डॉ.)प्रहलाद सिंह और डीन ऐग्रीकल्चर डॉ.रमेश चन्द्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रो. (डॉ0) अनिता रावत ने पर्वतीय क्षेत्रों में हो रहे पलायन की समस्या पर चिंता व्यक्त की और कहा कि पलायन से पारम्परिक ज्ञान,संस्कृति तथा भाषा का हा्रस हो रहा है जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में कृषि की अपार सम्भावनाऐं हैं। उन्होंने अपने सम्बोधन में यूसर्क द्धारा किये जा रहे कार्यो का जिक्र करते हुए स्वरोजगार के लिए युवा छात्र-छात्राओं का आवाहन किया। इसी क्रम में शिवालिक कॉलेज वाईस चेयरमैन अजय कुमार ने कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश में लगभग 70प्रतिशत ग्रामीण युवा बेहतर नौकरी तथा रोजगार की तलाश में गॉव से शहर की ओर बढ रहा है जिससे गॉव की जनसंख्या घट रही है,एवं ग्रामीण अर्थव्वस्था पर भी प्रतिकूल प्रभाव पढ रहा

भगवान की कृपा और सतगुरु का आशीर्वाद मिलने से भक्तों का मंगल होता है-श्री महंत श्याम सुंदर दास

  हरिद्वार। श्रीश्याम वैकुंठ धाम श्यामपुर में भक्तों की भारी मांग के चलते श्रीबालाजी का दरबार गुरुदेव श्रीमहंत श्याम सुंदर दास महाराज के पावन सानिध्य में लगाया गया। इस दौरान श्रद्वालुओं ने संतो के आशीर्वचन के साथ-साथ भजन कीर्तन का आनन्द लिया। बालाजी के दरबार में अपने दुख दर्द कष्ट दूर हेतु अर्जी लगाई। गुरुदेव श्रीमहंत श्याम सुंदर दास के कर कमलों से बालाजी के सत श्रीचरणों की विभूति प्राप्त की। इस अवसर पर बोलते हुए आश्रम के श्रीमहंत श्यामसुंदर दास ने कहा जिस पर भगवान की कृपा हो और सतगुरु का आशीर्वाद प्राप्त हो,उसका सदैव मंगल होता है। कष्ट जीवन की गाड़ी के दो पहिये हैं अगर सुख आया है तो दुःख भी आयेगा,किंतु जिस पर भगवान बालाजी महाराज की कृपा हो,सतगुरु के आशीर्वाद की छत्रछाया सिर पर हो तो उसे दुःख ज्यादा सता नहीं सकता। कलयुग में कदम कदम पर धर्म कर्म होगा,भजन कीर्तन होगा सतयुग से ज्यादा ईश्वर का नाम लिया जाएगा। कदम कदम पर सत्य और असत्य के डेरे लगेंगे जो भगवान नारायण श्रीबालाजी महाराज की आराधना करेगा वह कलयुग के प्रभाव से मुक्त रहेगा। सतयुग में मनुष्य को कठोर तपस्या के बाद ईश्वर की प्राप्ति हो

16 अक्टूबर को होगा,श्री हनुमान-दुर्गा मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह

 तीन दिवसीय अध्यात्मिक समारोह की शुरूआत आज से  हरिद्वार। तीर्थनगरी हरिद्वार की उपनगरी कनखल के जगजीतपुर,राजा गार्डन स्थित मोहन एन्क्लेव कालोनी (निकट भानु प्रताप पब्लिक स्कूल) में सोमवार,14अक्टूबर को भव्य पूजन के साथ श्रीपंचमुखी हनुमान,दुर्गा मंदिर एवं मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह का शुभारंभ हो गया। स्वामी मनकामेश्वर गिरी महाराज के सानिध्य में विद्वान आचार्य पं.उद्धव मिश्रा,पं.धनंजय झा एवं फूल ठाकुर के द्वारा पूजन कार्य संपन्न कराया जा रहा है। कार्यक्रम अगले तीन दिनों तक निरंतर चलता रहेगा। आचार्य उद्धव मिश्रा ने बताया कि सोमवार जलाधिवास, अन्नाधिवास एवं मुर्तियो के स्नान के उपरांत मंगलवार को पुष्पादिवास,घृतादिवास,फलाधिवास,धूपादिवास, श्य्याधि वास व सुंदरकांड पाठ होगा। वहीं बुधवार को नगर परिक्रमा के साथ के उपरांत प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होगा। इसके उपरांत भक्तों के लिए भंडारा शुरू होगा। इस मौके पर मुख्य यजमान प्रदीप मिश्रा,सचिन चौऊराजेश्वर प्रसाद मिश्रा,अभिनव भारद्वाज, आयुष भारद्वाज,आयुषी भारद्वाज,हन्नी शर्मा,परी शर्मा,दीपा शर्मा,ममता मिश्रा,राजेश गिरी,राजबाला मिश्रा,दीपा शर्मा, राधिका

बालिका हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन

 हरिद्वार। जिला क्रीडा अधिकारी शबाली गुरूंग ने अवगत कराया कि खेल निदेशालय उत्तराखण्ड देहरादून एवं जिला प्रशासन हरिद्वार के मार्गदर्शन में जिला खेल कार्यालय हरिद्वार के तत्वावधान में उत्तराखण्ड राज्य स्तरीय (अण्डर-19)बालिका हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन 14 से 16 अक्टूबर तक वंदना कटारिया स्टेडियम रोशनाबाद में किया जा रहा है। प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड राज्य के विभिन्न जनपदों की 12टीमों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे के द्वारा किया गया। प्रतियोगिता का प्रथम मैच जनपद हरिद्वार एवं पौड़ी के मध्य खेला गया जिसमें हरिद्वार 18-0 से विजयी रही,प्रतियोगिता का द्वितीय मैच जनपद हरिद्वार एवं रानीखेत के मध्य खेला गया जिसमें हरिद्वार 19-0 से विजयी रही,प्रतियोगिता का तृतीय मैच-जनपद ऊधमसिंह नगर एवं नैनीताल के मध्य खेला गया जिसमें ऊधमसिंह नगर 4-0से विजयी रही, प्रतियोगिता का चतुर्थ मैच-जनपद हरिद्वार एवं पिथौरागढ़ के मध्य खेला गया जिसमें हरिद्वार 16-0से विजयी रही, प्रतियोगिता का पंचम मैच जनपद देहरादून एवं चम्पावत के मध्य खेला जा रहा है जिसमें देहरादून की