हरिद्वार। आम आदमी पार्टी की ओर से राष्टपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर गांधी पार्क भेल में बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।इस दौरान मुजफ्फरनगर कांड में शहीद हुए उत्तराखंड के शहीदों को भी 2मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर पार्टी के जिला अध्यक्ष संजय सैनी ने कहा कि बापू महात्मा गांधी जी ने अहिंसा के मार्ग पर चलकर 200वर्षों के अंग्रेजो के सिंहासन को हिला कर भारत को आजादी दिलाई। इसी प्रकार आज देश में जो भाई भतीजा वाद,धर्म,जात-पात,भ्रष्टाचार,महंगाई एवं सरकारी विभागों में। अव्यवस्था की राजनीति चल रही है,उसके लिए आम आदमी पार्टी आजादी की लडाई की तरह ही बदलाव की क्रांति की लड़ाई लड़ रही है। पहले गोरे अंग्रेजों को देश से भगाया अब काले अंग्रेजो (जनता के हितों को ना साधते हुए की जाने वाली राजनीति) को भगाना है। आप एक अच्छे उद्देश्य के लिए अपनी लड़ाई में अग्रेषित है हमें पूरी उम्मीद है कि एक न एक दिन जनता आम आदमी पार्टी के हाथ मजबूत कर बदलाव अवश्य लाएगी। इसी प्रकार पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए कि किस प्रकार उन्होंने बहुत ही सादगी जीवन से राजनीति की जबकि आज देश की अर्थव्यवस्था का 30ःसे 40ःवीआईपी की सुख सुविधाओं में खर्च हो जाता है। इस अवसर पर पार्टी की महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष ममता सिंह ने कहा कि आज ही के दिन उत्तराखंड राज्य की मांग को लेकर युवाओं ने अपना बलिदान दिया था लेकिन जो सपने इन्होंने देखे थे वैसा उत्तराखंड अभी हमें नहीं मिला। पर्वतीय क्षेत्र से लगातार पलायन हो रहा है सशक्त भू-कानून वह मूल-निवास हेतु युवाओं को आंदोलन करने पड़ रहे हैं। इस दौरान पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अधिवक्ता सचिन बेदी,आर्यन राठौर,पवन धीमान,मयंक गुप्ता,अजय मुखिया,रविंद्र कुमार,रणवीर सिंह,सुभम सैनी, सागर तेशवर,सतेंद्र दुबे,नदीम,हुसैन फेजा,अक्षय सैनी,अभिषेक धीमान,विशाल,तेजस्वी, आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment