20 दिसम्बर को जमात रमतापंच हरिद्वार से प्रयागराज के लिए होगी रवाना
हरिद्वार। तपोनिधि श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी के सचिव श्रीमहंत रामरतन गिरी महाराज ने महाकंुभ मेला प्रयागराज की व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए बताया कि 20दिसम्बर को जमात रमतापंच हरिद्वार से प्रयागराज के लिए रवाना होगी और 30दिसम्बर को धर्म ध्वजा संत-महापुरुषों के सानिध्य में स्थापित की जायेगी। उन्होंने बताया कि 4जनवरी 2025 को शोभायात्रा नगर भम्रण के लिए निकाली जायेगी और छावनी प्रवेश होगा। प्रयागराज महाकंुभ मेले का 14जनवरी को पहला शाही स्नान होगा। यह शाही स्नान मकर संक्राति पर्व को पड़ रहा है। वहीं,दूसरा शाही स्नान मौनी अमवस्या 29जनवरी को होगा और तीसरा शाही स्नान बसंत पंचमी 3फरवरी को होगा। सचिव श्रीमहंत रामरतन गिरी महाराज ने कहा कि प्रयागराज महाकंुभ मेला दिव्य भव्य व आलौकिक छटा को बिखेरेगा देश दुनिया के श्रद्धालु भक्त महाकुंभ मेले में हिस्सा लेगे। सनातन संस्कृति का प्रचार-प्रसार का प्रमुख केन्द्र प्रयागराज महाकंुभ मेला होगा। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत श्रीरविन्द्रपुरी महाराज एवं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सान्धिय में सकुशल सम्पन्न होगा। प्रयागराज महाकंुभ मेला सभी 13अखाड़ों के संत-महापुरुषों एवं धर्मगुरुजनों के आशीर्वाद से भव्य-दिव्य व आलौकिक सम्पन्न होगा।
Comments
Post a Comment