हरिद्वार। महानगर युवा इंटक के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष मोनिक धवन के नेतृत्व में जिला अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर एसएमजेएन कालेज में एनसीसी शुरू करने की मांग की है। मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में कहा गया है कि दिसंबर 2021में एसएमजेएन कालेज में एनसीसी श्ुारू करने की मांग को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन दिया गया था। लेकिल प्राचार्य ने 4साल बीतने के बाद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। जिससे कालेज के छात्र-छात्राओं को एनसीसी का लाभ नहीं मिल पा रहा है। हरिद्वार के सबसे बड़े कालेज में एनसीसी ना होना बड़े दुर्भाग्य की बात है। सेंट्रल गवर्नमेंट ने उत्तराखंड में एनसीसी के विस्तार की मंजूरी दे दी है। अब राज्य में एनसीसी कैडेट्स के 7500हजार नामांकन और बढ़ जाएंगे। जिसमें 50फीसदी केडेट गर्ल्स होगी। एनसीसी के सर्टिफिकेट से छात्राओं को आर्मी, पुलिस अन्य विभागों में जाने में छूट मिलती है और उनका शारीरिक और मानसिक विकास बहुत अच्छे लेवल पर होता है। 11दिन के एनसीसी कैंप में छात्रों को को बहुत अच्छी ट्रेनिंग दी जाती है। छात्रों के हित को देखते हुए एसएमजेएन कालेज में पुनः एनसीसी संचालित करने के लिए आदेश जारी किए जाएं। ज्ञापन देने वालों मंजू,राखी प्रधान ,विशाल,विनोद,पूजा,लक्ष्मी,अमित कंबोज,विकास रस्तोगी आदि मौजूद रहे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment