हरिद्वार। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज मायापुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भारतीय शिक्षा समिति उत्तराखंड के प्रदेश निरीक्षक डाविजयपाल सिंह,विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य अजय सिंह और सरस्वती शिशु मंदिर मायापुर के प्रधानाचार्य करनेश सैनी ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रपिता व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित एवं पुष्पार्चन के साथ किया गया। विद्यालय की छात्रा स्वस्ति आर्या और तनिष्का ने महात्मा गांधी के जीवन से संबंधित संस्मरणों से सभी को अवगत कराया। विद्यालय के छात्र रोहन गौड ने लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डाला। विद्यालय की वरिष्ठ आचार्या शीला देवी ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर कविता प्रस्तुत की। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य अजय सिंह ने देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन के संस्मरण से सभी छात्र छात्राओं को अवगत कराते हुए बताया कि उन्होंने 1965 में पाकिस्तान के साथ हुए युद्ध में देश का नेतृत्व किया और पाकिस्तान की सेना को घुटनों पर आने के लिए मजबूर किया। इस युद्ध के दौरान उन्होंने ष्जय जवान जय किसानष् का नारा भी दिया। भारतीय शिक्षा समिति के प्रदेश निरीक्षक डाविजयपाल सिंह ने कहा कि महान व्यक्तियों की जयंती मनाने का उद्देश्य यह है कि हम उनके जीवन आदर्शाे पर चलें और अपनी आने वाली पीढ़ी को उनके आदर्शों से अवगत करा सकें। इस अवसर पर विदयालय के प्रभारी प्रधानाचार्य ने पूरे देश में चल रहे स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत उपस्थित सभी अतिथियों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम में शिक्षक, शिक्षिकाओं और छात्र छात्राएं शामिल रहे।
Comments
Post a Comment