जिलाधिकारी ने चौपाल लगाकर सुनी लोगों की समस्याएं
हरिद्वार। जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने जनपद के दूरस्थ क्षेत्र बुग्गावाला के राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज में मंगलवार की सांय चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें 25समस्याएं एवं डिमाण्ड दर्ज कराई गई जिसमें से अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। प्रमुख समस्याओं में चकरोड,भमि की पैमाईश,जल जीवन मिशन के अन्तर्गत कार्य,रोड निर्माण, पेयजल,विद्युत आदि से सम्बन्धित थी। जिलाधिकारी ने चौपाल में उपस्थित फरियादियों की समस्याएं सहजता से सुनकर अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया। चौपाल में पहुॅचकर फील्ड कर्मचारियों के क्षेत्र में उपस्थिति की जानकारी ली तथा विभागवार किये जा रहे कार्यों के बारे में जनता से विस्तार से जानकारी ली। चौपाल में जिलाधिकारी क्षेत्रीय सस्ते गल्ले के डीलर के बारे में सभी से जानकारी लेते हुए विभिन्न प्रकार के राशन कार्डों पर दिये जा रहे राशन के बारे में राशन कार्ड धारकों से जानकारी ली, राशन कार्ड धारकों द्वारा मानक के अनुरूप राशन मिलने की बात कही। जिलाधिकारी ने क्षेत्र में अवैध शराब एवं नशे के बारे मे विस्तार से जानकारी लेते हुए जनता को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया। जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि जितनी भी चकरोड पर अतिक्रमण से सम्बन्धित समस्याओं पर प्राथमिकता से कार्य करते हुए चकरोड्स को अतिक्रमण मुक्त कराना सुनिश्चित करें। चन्द्रपाल द्वारा हैण्ड पम्प पर कब्जा किये जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने क्षेत्र के सब इन्स्पेक्टर को हैण्ड पम्प को कब्जामुक्त कराने के निर्देश दिये। कुछ ग्राम वासियों ने चिकित्सालय में स्वास्थ्य सम्बन्धित जांचे न होने,किमी जंगल का रास्ता बनवाने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने ग्रामीण निर्माण विभाग के अभियन्ताओं को वन विभाग के समन्वय से कार्यवाही करते हुए डीपीआर बनाने के निर्देश दिये। अवनीश कुमार ने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 120मीटर पाइप लाइन अभी तक नही डालने की शिकायत की,जिस पर जिलाधिकारी ने जल संस्थान के अभियन्ताओं को नियमानुसार हर घर नल और हर नल जल की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। टोंगिया गांव के निवासियों ने विभिन्न विकास कार्यों की मांग की,जिस पर जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि टोंगिया गांव में विकास कार्य किया जाना इतना सम्भव नहीं है जितना कि विस्थापन। उन्होंने कहा कि टोंगिया गांव को अन्य शिफ्ट किया जा सकता है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन समस्याओं का निस्तारण मौके पर सम्भव नहीं हो पाया है, उन समस्याओं को सम्बन्धित अधिकारियों के भेजा जा रहा है। सम्बन्धित अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर सरलीकरण,समाधान,निस्तारण एवं सन्तुष्टि के आधार पर समस्याओं का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। इस दौरान उप जिलाधिकारी जितेन्द्र कुमार,परियोजना निदेशक केएन तिवारी,जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश,मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता ,जिला पंचायतराज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह,जिला पूर्ति अधिकारी तेजबल सिंह,जिला समाज कल्याण अधिकारी टीएल मलेठा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment