हरिद्वार। युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग हरिद्वार द्वारा विकास खण्डस्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन मंगलवार को खण्ड विकास अधिकारी सभागार,विकास खण्ड-खानपुर, जनपद हरिद्वार में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन खण्ड विकास अधिकारी जगेन्द्र सिंह राणा,प्रमोद चन्द्र पाण्डेय जिला युवा कल्याण एवं प्रारद अधिकारी हरिद्वार द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन मुकेश कुमार भट्ट,क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रारद अधिकारी, खानपुर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विकासखण्ड अन्तर्गत माध्यमिक शिक्षा के विद्यालयों के प्रतिभागियों द्वारा सामूहिक/एकल लोकगीत,सामूहिक/एकल लोकनृत्य,एकांकी नाटक विधाओं में अपने कार्यक्रम प्रस्तुत किये। निर्णायक मण्डल में अखिल,बृजमोहन,रणवीर सिंह,श्रीमती बबीता,शहीद बाबू खानपुर आदि ने सहयोग प्रदान किया। उक्त विधाओं में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालयों का विवरण इस प्रकार रहा। सामूहिक लोकगीत में प्रथम ने.क.इं.कॉ. खानपुर एकल लोकगीत प्रथम ने.क.इं.कॉ खानपुर द्वितीय भ.शं.इं.कॉ.तुगलपुर द्वितीय भ.शं.इं.कॉ. तुगलपुर तृतीय मां गंगा वि.इं.कॉ बालावाली तृतीय आर.पी.एस.लालचंद वाला सामूहिक लोक नृत्य प्रथम ने.क.इं.कॉ. खानपुरएकल लोकनृत्य प्रथम भशंइंकॉ तुगलपुर द्वितीय भशंइंकॉ. तुगलपुर द्वितीय ने.कइंकॉ खानपुर तृतीय-तृतीय आरपीएसलालचंद वाला एकांकी नाटक प्रथम ने.क.इं.कॉ. खानपुर द्वितीय भ.शं.इं.कॉ. तुगलपुर तृतीय मां गंगा वि.इं.कॉ. बालावाली इस अवसर पर अवनीश कुमार,क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रारद अधिकारी, लक्सर,अभिषेक,क्षेत्रीय युवा समिति लक्सर,अंकुर चौहान,ब्लॉक कमाण्डर खानपुर,मदनपाल ब्लॉक कमाण्डर लक्सर,धूम सिंह,ब्लॉक कमाण्डर,समीर खेल प्रशिक्षक,रामजी तिवारी,रॉकी चौहान,निशू कुमार,सेठपाल, राजवीर, सौराज, रविन्द्र,हिमांशू,अरविन्द आदि सहित विद्यार्थी,शिक्षक एवं अन्य प्रशंसक भारी संख्या में उपस्थित रहे।
हरिद्वार। युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग हरिद्वार द्वारा विकास खण्डस्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन मंगलवार को खण्ड विकास अधिकारी सभागार,विकास खण्ड-खानपुर, जनपद हरिद्वार में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन खण्ड विकास अधिकारी जगेन्द्र सिंह राणा,प्रमोद चन्द्र पाण्डेय जिला युवा कल्याण एवं प्रारद अधिकारी हरिद्वार द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन मुकेश कुमार भट्ट,क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रारद अधिकारी, खानपुर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विकासखण्ड अन्तर्गत माध्यमिक शिक्षा के विद्यालयों के प्रतिभागियों द्वारा सामूहिक/एकल लोकगीत,सामूहिक/एकल लोकनृत्य,एकांकी नाटक विधाओं में अपने कार्यक्रम प्रस्तुत किये। निर्णायक मण्डल में अखिल,बृजमोहन,रणवीर सिंह,श्रीमती बबीता,शहीद बाबू खानपुर आदि ने सहयोग प्रदान किया। उक्त विधाओं में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालयों का विवरण इस प्रकार रहा। सामूहिक लोकगीत में प्रथम ने.क.इं.कॉ. खानपुर एकल लोकगीत प्रथम ने.क.इं.कॉ खानपुर द्वितीय भ.शं.इं.कॉ.तुगलपुर द्वितीय भ.शं.इं.कॉ. तुगलपुर तृतीय मां गंगा वि.इं.कॉ बालावाली तृतीय आर.पी.एस.लालचंद वाला सामूहिक लोक नृत्य प्रथम ने.क.इं.कॉ. खानपुरएकल लोकनृत्य प्रथम भशंइंकॉ तुगलपुर द्वितीय भशंइंकॉ. तुगलपुर द्वितीय ने.कइंकॉ खानपुर तृतीय-तृतीय आरपीएसलालचंद वाला एकांकी नाटक प्रथम ने.क.इं.कॉ. खानपुर द्वितीय भ.शं.इं.कॉ. तुगलपुर तृतीय मां गंगा वि.इं.कॉ. बालावाली इस अवसर पर अवनीश कुमार,क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रारद अधिकारी, लक्सर,अभिषेक,क्षेत्रीय युवा समिति लक्सर,अंकुर चौहान,ब्लॉक कमाण्डर खानपुर,मदनपाल ब्लॉक कमाण्डर लक्सर,धूम सिंह,ब्लॉक कमाण्डर,समीर खेल प्रशिक्षक,रामजी तिवारी,रॉकी चौहान,निशू कुमार,सेठपाल, राजवीर, सौराज, रविन्द्र,हिमांशू,अरविन्द आदि सहित विद्यार्थी,शिक्षक एवं अन्य प्रशंसक भारी संख्या में उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment