हरिद्वार। प्रेस क्लब में दीपोत्सव सादगी से मनाया गया। मंगलवार को प्रेस क्लब सभागार में आयोजित समारोह का प्रेस क्लब अध्यक्ष अमित शर्मा और महामंत्री डा.प्रदीप जोशी के साथ पूर्व अध्यक्षों ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान क्लब के वरिष्ठ सदस्य सरदार रघुवीर सिंह व जितेंद्र चौरसिया के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी गयी। पत्रकारों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए प्रैस क्लब अध्यक्ष अमित शर्मा ने कहा कि भारतीय संस्कृति में प्रकाश का विशेष स्थान है। जो हमें सही मार्ग की ओर चलने के लिए प्रेरित करता है। जीवन में सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ते हुए समाज के कमजोर वर्ग के जीवन में फैले अंधियारे को दूर करने का प्रयास सभी को मिलकर करना होगा। महामंत्री डा.प्रदीप जोशी ने कहा कि दीपावली का त्यौहार हमें जीवन में नई उत्साह उमंग और सकारात्मक होने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अपने अंदर फैले उजाले के जरिए लोगों के मन मे बैठे नकारात्मक रूपी अंधेरे को दूर करने का प्रयास मिलकर करना होगा। वरिष्ठ पत्रकार रजनीकांत शुक्ला और प्रवीण झा ने कहा कि दीपावली सनातन संस्कृति का सबसे बड़ा पर्व है। सनातन संस्कृति ने हमेशा समाज और राष्ट्र को दिशा दी है। इस अवसर पर कौशल सिखोला,गोपाल रावत,डा.शिवशंकर जयसवाल,गुलशन नैयर,विजेंद्र हर्ष,दीपक नौटियाल,राजेंद्र नाथ गोस्वामी,राहुल वर्मा,संजय आर्य, संजय रावल,अविक्षित रमन,अवधेश शिवपुरी,सुभाष कपिल,नरेश गुप्ता,संदीप रावत,मुदित अग्रवाल ,अहसान अंसारी,विक्रम छाछर,रामेश्वर शर्मा,स्वरूप पुरी,रमेश खन्ना,महावीर नेगी,रतनमणी डोभाल,त्रिलोकचंद्र भट्ट,रोहित सिखौला,महताब आलम,प्रतिभा वर्मा,तनवीर अली,अमर सिंह ,विकास झा,कुमार दुष्यंत,धर्मेन्द्र चौधरी,श्रवण झा,संदीप शर्मा,सूचना अधिकारी अहमद नदीम सहित बड़ी संख्या में प्रेस क्लब सदस्य उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment