हरिद्वार। सीबीएसई जोनल शूटिंग एयर राइफल चैंपिनशिप में प्रतिभाग करने वाले शिवडेल स्कूल भेल के छात्र इशांत ने चैंपियनशिप में तीसरी रैंक प्राप्त कर नेशनल टॉप-5 में जगह बनायी है। शिवडेल स्कूल के चेयरमैन स्वामी शरदपुरी,प्रिंसिपल पुनीत श्रीवास्तव,और वाइस प्रिंसिपल मीनाक्षी मेहता,और पीटीआई ने इशांत को शुभकामनायें दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। स्वामी शरदपुरी महाराज ने कहा कि चैंपियनशिप में स्कूल के दो छात्रों इंशात और हेमंत शर्मा ने प्रतिभाग किया था। जिसमें इशांत ने नेशनल टॉप-5 में जगह बनाकर स्कूल और हरिद्वार का नाम रोशन किया है।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment