हरिद्वार। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण,हरिद्वार के सहयोग से 15वीं वाहिनी,एन.डी.आर.एफ.द्वारा सर्वानन्द घाट,निकट हरकी पौड़ी,हरिद्वार में 01दिवसीय बोट हैण्डलिंग तथा पानी में बचाव के तरीको के सम्बन्ध में प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला में टीम लीडर इस्पेक्टर कपिल कुमार,15वीं वाहिनी,एन.डी.आर.एफ. द्वारा सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रतिभागियों को आपदा प्रबन्धन खोज एवं बचाव कार्यों में एन.डी.आर.एफ.की भूमिका,बोट हैण्डलिंग,बोट के प्रकार के विषय में जानकारी दी गयी तथा वैकल्पिक संसाधनों से तैयार उपकरणों के माध्यम से पानी में बचाव कैसे किया जा सकता है तथा सी.पी.आर.के सम्बन्ध में प्रयोगात्मक जानकारी प्रदान की गयी। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में मनोज कण्डियाल,मास्टर ट्रेनर,जनपद आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण,दीपक मेहता,टीम लीडर एस.डी.आर.एफ. व टीम,अतुल सिंह,जल पुलिस प्रभारी व टीम अन्य स्थानीय गौताखोरों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
Comments
Post a Comment