हरिद्वार। ई रिक्शा की बैटरी चोरी करने के मामले में ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से ई रिक्शा की 3 बैटरी बरामद हुई है। बकरा मार्केट मौहल्ला कैथवाड़ा निवासी जुल्फिकार ने पुलिस को तहरीर देकर किराए पर ई रिक्शा चलाने वाले शारिक को नामजद करते हुए घर के बाहर खड़े ई रिक्शा की बैटरी चोरी करने का आरोप लगाते हुए मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लालपुर नहर पटरी मार्ग से शारिक को ई रिक्शा की 3 बैटरी समेत गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह नशे का आदि है। रिक्शा चलाने के बाद जब उसने वाहन स्वामी के घर के सामने खड़ा किया तो लालच में आकर बैटरी चोरी कर ली। पुलिस टीम में रेल चौकी प्रभारी एसआई ऋषिकांत पटवाल,कांस्टेबल सुनील शर्मा, राजेश बिष्ट,अमित गौड़,कर्मसिंह शामिल रहे।
Comments
Post a Comment