हरिद्वार। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा निर्देशित विशेष स्वच्छता अभियान 4.0कार्यक्रम के अर्न्तगत पतंजलि विश्वविद्यालय द्वारा गांधी जयन्ती केे उपलक्ष्य में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। सफाई अभियान में पंतजलि विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो.मयंक अग्रवाल, मुख्य केन्द्रीय प्रभारी स्वामी परमार्थदेव, कुलानुशासक स्वामी आर्षदेव, परीक्षा नियन्त्रक डा.ए.के.सिंह सहित सभी संकायाध्यक्ष,विभागाध्यक्ष,शिक्षक एवं छात्र छात्राएं शामिल हुए। विवि के प्रतिकुलपति प्रो.मयंक अग्रवाल ने कहा कि कार्यक्रम आयोजित करने का लक्ष्य जन मानस को मन,वचन एवं कर्म से स्वच्छता को अपनाने और भारत को विश्वगुरु बनाने के संकल्प को सामाजिक सामर्थ्य एवं सकारात्मकता और युवा शक्ति के माध्यम से साकार करना है। डा.वैशाली गौड़ एवं डा.रोमेश शर्मा के संयोजन में स्वच्छता कार्यक्रम के तहत साध्वी देवप्रतिष्ठा के निर्देशन में छात्राओं ने पतंजलि योगपीठ से लेकर शांतरशाह तक जबकि स्वामी डा.परामर्थदेव और स्वामी आर्षदेव के निर्देशन में छात्रों ने पतंजलि वेलनेस तक आम जनमानस को स्वच्छता और स्वास्थ्य के लिए प्रेरित किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता को अपनाना है। भारत को विश्वगुरु बनाना है,आचरण में स्वच्छता लाओ,देश को खुशहाल बनाओ। सामाजिक सामर्थ्य को जगाओ,देश को स्वच्छ एवं खुशहाल बनाओ। जन जन की यही पुकार। स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त हो अपना संसार आदि नारों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया।
हरिद्वार। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा निर्देशित विशेष स्वच्छता अभियान 4.0कार्यक्रम के अर्न्तगत पतंजलि विश्वविद्यालय द्वारा गांधी जयन्ती केे उपलक्ष्य में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। सफाई अभियान में पंतजलि विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो.मयंक अग्रवाल, मुख्य केन्द्रीय प्रभारी स्वामी परमार्थदेव, कुलानुशासक स्वामी आर्षदेव, परीक्षा नियन्त्रक डा.ए.के.सिंह सहित सभी संकायाध्यक्ष,विभागाध्यक्ष,शिक्षक एवं छात्र छात्राएं शामिल हुए। विवि के प्रतिकुलपति प्रो.मयंक अग्रवाल ने कहा कि कार्यक्रम आयोजित करने का लक्ष्य जन मानस को मन,वचन एवं कर्म से स्वच्छता को अपनाने और भारत को विश्वगुरु बनाने के संकल्प को सामाजिक सामर्थ्य एवं सकारात्मकता और युवा शक्ति के माध्यम से साकार करना है। डा.वैशाली गौड़ एवं डा.रोमेश शर्मा के संयोजन में स्वच्छता कार्यक्रम के तहत साध्वी देवप्रतिष्ठा के निर्देशन में छात्राओं ने पतंजलि योगपीठ से लेकर शांतरशाह तक जबकि स्वामी डा.परामर्थदेव और स्वामी आर्षदेव के निर्देशन में छात्रों ने पतंजलि वेलनेस तक आम जनमानस को स्वच्छता और स्वास्थ्य के लिए प्रेरित किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता को अपनाना है। भारत को विश्वगुरु बनाना है,आचरण में स्वच्छता लाओ,देश को खुशहाल बनाओ। सामाजिक सामर्थ्य को जगाओ,देश को स्वच्छ एवं खुशहाल बनाओ। जन जन की यही पुकार। स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त हो अपना संसार आदि नारों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया।
Comments
Post a Comment