Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2024

त्यागमूर्ति गोस्वामी गणेश दत्त जी का दो दिवसीय जन्म-जयंती समारोह संपन्न,

 स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 300 से ज्यादा शिक्षक-शिक्षिकाओं,छात्र-छात्राओं की जांच  हरिद्वार। श्रीसनातन धर्म प्रतिनिधि सभा (पंजाब) नई दिल्ली एवं श्रीमिथिलेश सनातन धर्म इंटर कॉलेज ,कनखल,हरिद्वार के संस्थापक त्यागमूर्ति गोस्वामी गणेश दत्त जी महाराज की 135वां जन्म-जयंती समारोह स्वास्थ्य शिविर के आयोजन के साथ समाप्त हुआ। स्वास्थ्य शिविर का आयोजन विद्यालय की खड़खड़ी शाखा में आयोजित किया गया। 300से ज्यादा शिक्षक- शिक्षिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य शिविर का आयोजन स्वामी विवेकांनद हैल्थ मिशन सोसायटी द्वारा संचालित स्वामी रामप्रकाश हॉस्पिटल ने अस्पताल निदेशक और आर.एस.एस.डी.आई के पूर्व अध्यक्ष डॉ.संजय शाह के नेतृत्व में लगाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को संबोधित करते हुए डॉ.संजय शाह ने कहा कि जीवन शैली में सुधार करें और स्वस्थ रहें। उन्होंने कहा कि हमें अपने खान-पान और नियमित दिनचर्या पर विशेष ध्यान देना होगा। तभी हम स्वस्थ जीवन जी सकते हैं और समाज को स्वस्थ कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी संस्था हर विद्यालय में कक्षाओं में स्वास्थ्य मॉन

श्रीमद्भागवत कथा जीवन के कल्याण का करती है मार्ग प्रशस्त: महंत राजेंद्रानंद महाराज

 हरिद्वार।उत्तरी हरिद्वार की प्रख्यात धार्मिक संस्था श्री विश्नोई आश्रम भीमगोड़ा में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के विश्राम पर तुलसी दामोदर विवाह संस्कार बड़े धूमधाम से संपन्न हुआ। श्रद्धालु भक्तों को कथा एवं तुलसी दामोदर विवाह के महत्व से अवगत कराते हुए आश्रम के परमाध्यक्ष महंत राजेंद्रानंद महाराज ने कहा कि श्रीमद्भागवतकथा जीवन के कल्याण का मार्ग प्रशस्त करती है। श्रीमदभागवत कथा ज्ञान का भंडार है,कथा से प्राप्त ज्ञान के अनुसार जीवन में आचरण करने से जीवन में सकारात्मक बदलाव आते हैं। जिससे असंभव कार्य भी संभव हो जाते हैं। महंत राजेंद्रानंद महाराज ने कहा कि गंगातट पर संत महापुरूषों के सानिध्य में श्रीमद्भागवत कथा श्रवण करने का अवसर सौभाग्य से मिलता है। इसलिए इस अवसर को गंवाना नहीं चाहिए और दूसरों को भी कथा श्रवण करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। कथा व्यास महामंडलेश्वर स्वामी डॉ.स्वामी प्रज्ञा भारती महाराज ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा सत्संग ज्ञान प्राप्ति का सबसे अच्छा माध्यम है। श्रीमद्भावगत कथा ज्ञान प्रदान करने के साथ कल्याण का मार्ग भी प्रशस्त करती है। अन्य युगों में जहां ज्ञान और मोक्ष प्राप

कांग्रेस निकाय चुनाव जिला प्रभारी प्रकाश जोशी ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक

 हरिद्वार। निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस की बैठकों का दौर शुरू हो गया। मंगलवार को हरिद्वार पहुचे कांग्रेस के नगर निगम चुनाव जिला प्रभारी प्रकाश जोशी ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी के साथ बैठकें की। बैठकों के क्रम में सबसे पहले उन्होंने शिवालिक नगर में शिवालिकनगर नगर पालिका क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनते हुए अपने सुझाव भी दिए। इसके बाद दोपहर में नेहरू युवा केंद्र में हरिद्वार के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते हुए प्रकाश जोशी ने कहा कि सभी को एकजुट होकर नगर निगम चुनाव में उतरना है। सभी अपने-अपने वार्ड में जनता से जाकर मिलें। तभी चुनाव जीता जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वार्ड में योग्य प्रत्याशी की तलाश के लिए कार्यकर्ताओं की टीम का गठन किया जाए। इस अवसर पर विधायक रवि बहादुर,निवर्तमान मेयर अनिता शर्मा,वीरेंद्र रावत,पूर्व विधायक रामयश सिंह,महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग,युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैश खुराना,डा.संजय पालीवाल,प्रदीप चौधरी,महेश प्रताप राणा,संतोष चौहान,महिला कांग्रेस अध्यक्ष लता जोशी,अशोक शर्मा,निवर्तमान पार्षद उदयवीर सिंह,महावीर वशिष्ठ

राम जन्म भूमि आंदोलन में ब्रह्मलीन स्वामी जगदीश मुनि का अहम योगदान-मदन कौशिक

 संत मंडल आश्रम में धूमधाम से की गयी श्रीराम दरबार मूर्ति की स्थापना हरिद्वार। भीमगोड़ा स्थित संत मंडल आश्रम में संत महापुरूषों व श्रद्धालुओं की उपस्थिति में श्रीराम दरबार की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गयी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी राममुनि महाराज ने कहा कि राज सत्ता धर्म सत्ता के बिना अधूरी है। गुरूदेव हरिद्वार के पूर्व विधायक ब्रह्मलीन स्वामी जगदीश मुनि महाराज ने कई बार अयोध्या राम मंदिर आंदोलन में भाग लिया। राम मंदिर आंदोलन के दौरान स्वामी जगदीश मुनि नेे संकल्प लिया था कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बाद ही आश्रम में राम दरबार स्थापित करेंगे। संत समाज और श्रद्धालुजनों की उपस्थिति में आश्रम में श्रीराम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा कर गुरूदेव के संकल्प को पूरा किया गया। नगर विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि राष्ट्र की एकता अखंडता कायम रखने में संत महापुरूषों की अहम भूमिका रही है। राम जन्म भूमि आंदोलन में पूर्व विधायक ब्रह्मलीन स्वामी जगदीश मुनि का अहम योगदान रहा। मंदिर आंदोलन को लेकर कई अहम रणनीति स्वामी जगदीश मुनि के संयोजन में हरिद्वार म

गौसेवा से प्राप्त होती है सभी देवी देवताओं की कृपा-स्वामी रविदेव शास्त्री

 हरिद्वार। रेलवे रोड़ स्थित श्रीगरीबदासीय आश्रम में आयोजित श्रीमद्भावगत कथा के पांचवे दिन कथाव्यास स्वामी रविदेव शास्त्री ने श्रद्धालुओं को श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का श्रवण कराते हुए बताया कि कंस ने श्रीकृष्ण को मारने के लिए पूतना को भेजा। पूतना श्रीकृष्ण को अपना दूध पिलाने लगी। श्रीकृष्ण ने स्तनपान करते-करते ही पूतना के प्राण हरकर उसका कल्याण कर दिया। माता यशोदा भगवान श्रीकृष्ण को पूतना के वक्षस्थल से उठाकर लाती है। उसके बाद पंचगव्य से भगवान को स्नान कराती है। स्वामी रविदेव शास्त्री ने कहा कि सभी को गौ सेवा, गायत्री जप और गीता पाठ अवश्य करना चाहिए। गाय की सेवा करने से सभी देवी देवताओं की कृपा प्राप्त होती है। पृथ्वी ने गाय का रूप धारण कर श्रीकृष्ण को पुकारा तब श्रीकृष्ण पृथ्वी पर आये हैं। इसलिए वह मिट्टी में नहाते,खेलते और खाते हैं ताकि पृथ्वी का उद्धार कर सकें। कथा श्रवण कराते हुए स्वामी रविदेव शास्त्री ने कहा कि गोपबालकों ने यशोदा माता से शिकायत करी कि ’मां तेरे लाला ने माटी खाई है,तो माता यशोदा हाथ में छड़ी लेकर दौड़ी आयी और श्रीकृष्ण से मुख खोलने को कहा। श्रीकृष्ण के मुख खोलते ही मात

बैटरी चोरी करने के आरोपी दबोचे

 हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने ट्रक की बैटरी चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार की गयी चोरी की गयी बरामद की है। श्यामपुर कांगड़ी निवासी विजयपाल डंगवाल ने हरिद्वार इंडस्ट्रियल एरिया से ट्रक की बैटरी चोरी कर ले जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल करने में जुटी पुलिस टीम ने दिनेश कुमार पुत्र बृजभूषण निवासी संजय नगर टिबडी कोतवाली रानीपुर व अनिल वर्मा पुत्र राजबहादुर निवासी इन्द्राबस्ती कोतवाली रानीपुर को चोरी की बैट्री समेत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एएसआई भगत सिंह,कांस्टेबल जीवन सिंह व नवीन जोशी शामिल रहे। 

एनटीपीसी के तेलंगाना स्टेज.प्प् सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट के लिए सफल बोलीदाता के रूप में उभरा भेल

 हरिद्वार। भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल),एनटीपीसी लिमिटेड के तेलंगाना स्टेज . प्प् सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट के मुख्य संयंत्र पैकेज की स्थापना के अनुबंध में सफल बोलीदाता के रूप में उभरा है। इस अनुबंध के तहत,बीएचईएल के कार्य क्षेत्र में डिजाइन ,इंजीनियरिंग,विनिर्माण,आपूर्ति,निर्माण,कमीशनिंग और सिविल निर्माण शामिल हैं। वर्तमान में बीएचईएल को इस सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट के लिए मुख्य संयंत्र पैकेज के बुनियादी इंजीनियरिंग कार्य शुरू करने के लिए एनटीपीसी लिमिटेड से आगे बढ़ने के लिए सीमित नोटिस(एलएनटीपी)प्राप्त हुआ है। यह परियोजना एनटीपीसी के साथ बीएचईएल की साझेदारी को और मज़बूत करती है,जहां बीएचईएल ने देश भर में एनटीपीसी के थर्मल पावर परियोजना ओं में 57फीसदी से अधिक का योगदान दिया है। भारत के अग्रणी बिजली उपकरण निर्माता के रूप में देश भर में 1,68,000मेगावाट से अधिक यूटिलिटी विद्युत क्षमता स्थापित करने के साथ,बीएचईएल भारत की ऊर्जा सुरक्षा को मज़बूत करने और पावर क्षेत्र में आत्मनिर्भरता प्राप्त करने के देश के लक्ष्य में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

उत्तराखंड को प्रयोगशाला ना बनाए सरकार-त्रिवेंद्र सिंह रावत

  हरिद्वार। उत्तराखंड क्रांतिदल हरिद्वार महानगर भूपतवाला में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए दल के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पवार ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यूसीसी में जो प्रवधान हैं। उनसे यह समझ आता है कि उत्तराखंड में कोई भी गैर राज्य का व्यक्ति एक वर्ष उत्तराखंड में कहीं भी किरायेदार के तौर रह रह लेता है तो वह उत्तराखंड का स्थाई निवासी बन जाएगा। त्रिवेंद्र सिंह पवार ने कहा की यदि यूसीसी लागू करना ही है तो इसे सबसे पहले गुजरात,महाराष्ट्र,उत्तर प्रदेश,हरियाणा,बिहार जैसे बड़े राज्यों में करें यदि वहां सफल होते है तो उत्तराखंड में लागू करे। सरकार उत्तराखंड को प्रयोगशाला ना बनाये। सरकार दूसरे राज्य से आये हुए लाखो लोगों को यहां का निवासी बनाने के लिए यूसीसी लाना चाहती है। व्यापार प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष सुमित अरोड़ा व महानगर अध्यक्ष गोकुल सिंह रावत ने कहा कि पूरे प्रदेश भर में वृहद स्तर पर सदस्य्ता अभियान चलाया जाएगा। तांड़व रैली के बाद उक्रांद में नयी ऊर्जा आयी है। पूरे प्रदेश मे लोग उक्रांद से जुड़ने के लिए पार्टी पदाधिकारियों से संपर्क कर रहे है। सरिता पुरोहित ने

संस्कार भारती उत्तराखंड प्रांत की बैठक आयोजित

  हरिद्वार। संस्कार भारती उत्तराखंड प्रांत की विशेष साधारण सभा सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के विशाल माधव हाल में आयोजित की गयी। बैठक में संस्कार भारती की विभिन्न इकाइयों के अध्यक्ष,मंत्री,कोषाध्यक्ष और विधा प्रमुखों के अलावा प्रांतीय और केंद्रीय पदाधिकारी शामिल हुए ।प्रांतीय महामंत्री पंकज अग्रवाल जयपुर में संपन्न हुई संस्कार भारती की अखिल भारतीय बैठक का ब्यौरा बैठक में प्रस्तुत किया। क्षेत्रीय संगठन मंत्री विजय ने संगठनात्मक व कार्यात्मक परिवर्तन और उनके विषय पर अपना उद्धबोधन दिया। प्रान्त संगठन मंत्री नरेश ने संगठन की रीति नीति,नागरिक कर्तव्यों आदि पर अपने विचार रखे। अखिल भारतीय मंचीय कला संयोजक के केंद्रीय पदाधिकारी देवेंद्र रावत ने अपने उद्धबोधन में अखिल भारतीय स्तर पर हुए परिवर्तनों को इकाई स्तर पर लागू करने का तरीका बताया। प्रांतीय अध्यक्षा एवं देहरादून केंट विधायक सविता कपूर ने प्रांतीय कार्यकारणी के विस्तार की घोषणा करते हुए हरिद्वार महानगर ईकाई से डा.अजय पाठक को साहित्य कला सह संयोजक, सुनील सिंह को दृश्य कला संयोजक, राकेश मालवीय को प्रान्त मंत्री,अमित कुमार मीत को प्रान्त सहसंप

नाबालिका को भगा ले जाने का आरोपी गिरफ्तार

  हरिद्वार। नाबालिग को भगा ले जाने और दुष्कर्म के मामले में थाना कनखल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। दारागंज पोस्ट नियामतपुर बिल्वा सहमतली बिजनौर यूपी हाल निवासी सिडकुल ने पुलिस को तहरीर देकर नाबालिक पुत्री के घर से बिना बताए जाने व वापस ना आने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल में जुटी पुलिस ने नाबालिका को बरामद कर उसके बयानों के आधार पर आरोपी गौरव जाटव पुत्र प्रताप जाटव निवासी ग्राम पीपलसाना थाना धामपुर जिला बिजनौर उ.प्र का को बैरागी कैंप बजरीवाला से बरामद कर लिया। पुलिस टीम में महिला एसआई भावना पंवार, कांस्टेबल अरविन्द नौटियाल,कांस्टेबल संजू सैनी शामिल रहे। 

मुख्यमंत्री ने किया पुनः निर्मित हर की पैड़ी चौकी का लोकार्पण

 नवनिर्मित पुलिस चौकी का उद्घाटन पारंपरिक शैली में निर्मित चौकी हर की पैड़ी बनी आकर्षण के केन्द्र हरिद्वार। रविवार को उत्तराखंड राज्य स्थापना रजत जयंती वर्ष के अवसर पर मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार पुष्कर सिंह धामी द्वारा पुनः निर्मित चौकी हर की पैड़ी का लोकार्पण किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज,सांसद श्रीमती कल्पना सैनी,विधायक मदन कौशिक,विधायक प्रदीप बत्रा,विधायक आदेश चौहान,विधायक उमेश शर्मा, विधायक वीरेंद्र जाती,आचार्य कैलाशानंद गिरि,डीजीपी अभिनव कुमार,गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पाण्डेय,आईजी गढ़वाल करण सिंह नगन्याल,डीएम कर्मेन्द्र सिंह,एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल,एसपी रेलवे सरिता डोबाल सहित पुलिस एवं प्रशासन के तमाम उच्चाधिकारी मौजूद रहे। चौकी के लोकार्पण के पश्चात हर की पैड़ी ड्रोन-शो का भव्य आयोजन के बाद हर की पैड़ी के विभिन्न घाटों पर दीप प्रज्वलित करते हुए भजन संध्या का आयोजन किया गया,उक्त दृश्य को देखते हुए  उपस्थित जन रोमांचित दिखे।

एनयूजे उत्तराखण्ड ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दिव्यांग प्रतिभाओं को सम्मानित

  हरिद्वार। उत्तराखण्ड के मीडियाकर्मियों की प्रमुख राज्यस्तरीय पंजीकृत संस्था नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (एनयूजे उत्तराखण्ड) द्वारा,अपनी शारीरिक दिव्यांगता को मात देकर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही दिव्यांग प्रतिभाओं को यूनियन के‘हौसलों की उड़ान‘ कार्यक्रम में‘उत्कृष्ट प्रतिभा सम्मान’प्रदान कर पुरस्कृत व सम्मानित किया। इस अवसर पर दिव्यांग प्रतिभाओं ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। विगत दस वर्षों से निरंतर दिव्यांग प्रतिभाओं को समर्पित‘हौसलों की उड़ान’में बीते शिक्षा सत्र की वार्षिक परीक्षा में अपनी -अपनी कक्षा में सर्वाेच्च अंक प्राप्त कर कक्षा 5से कक्षा 10की विभिन्न कक्षाओं में अध्ययनरत् श्री स्वामी अजरानंद अंध विद्यालय हाई स्कूल के नेत्रहीन विद्यार्थी प्रशान्त (कक्षा 5),अमन (कक्षा 6),चन्द्रमणी (कक्षा 7),नरेन्द्र (कक्षा 8),सूरज (कक्षा 9) तथा वीरपाल (कक्षा 10) को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए पुरस्कृत किया गया। इसी तरह मानसिक रूप से अशक्त विद्यार्थियों की आत्मनिर्भता,स्वावलंबन और रोजगारपरक शिक्षा के लिए उन्हें प्रशिक्षित कर रहे‘ आ

ज्ञान का अथाह भण्डार है श्रीमद्भागवत कथा-स्वामी रविदेव शास्त्री

 हरिद्वार। रेलवे रोड़ स्थित श्रीगरीबदासीय आश्रम में आयोजित श्रीमद्भावगत कथा के चौथे दिन कथाव्यास स्वामी रविदेव शास्त्री ने श्रद्धालुओं को कथा श्रवण कराते हुए श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान का अथाह भण्डार है। कथा के प्रत्येक सत्संग से अतिरिक्त ज्ञान की प्राप्ति होती है,जिससे जीवन भवसागर से पार हो जाता है। स्वामी रविदेव शास्त्री ने कहा कि भक्त और भगवान की कथा श्रीमद्भागवत जीवन जीने की कला सिखाती है। कथा से प्राप्त ज्ञान से अज्ञान रूपी अंधकार दूर होता है। जीवन में ज्ञान का प्रकाश होता है। ज्ञान और वैराग्य की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि कथा के आयोजन और श्रवण से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। विशेषतौर पर गंगा तट पर संत महापुरूषों के सानिध्य में श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन और श्रवण से लोक और परलोक दोनों सुधर जाते हैं। कथा के प्रभाव से पितरों को भी मोक्ष मिलता है। स्वामी रविदेव शास्त्री ने कहा कि श्रीमद्भागत कथा कलिकाल की वैतरणी है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को श्रीमद्भावगत कथा का श्रवण अवश्य करना चाहिए। साथ ही दूसरों को भी कथा श्रवण के लिए प्रेरित करना चाहिए। स्वामी हरिहरानन्द,गौ गंगाधाम सेवा ट्रस

कांग्रेस जिला प्रभारी प्रकाश जोशी कार्यकर्ताओं से करेंगे निकाय चुनाव को लेकर चर्चा

 हरिद्वार। नगर निकाय चुनाव के लिए हरिद्वार जिला कांग्रेस प्रभारी बनाये गए प्रकाश जोशी मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर हरिद्वार आएंगे। 12 व 13नवम्बर को जिले के सभी नगर निगम,नगर पालिका और नगर पंचायत के कार्यकर्ताओ से बैठक कर चर्चा करेंगे। ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष राजीव चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि दो दिवसीय पर हरिद्वार आ रहे प्रकाश जोशी मंगलवार को 11बजे शिवालिक नगर में शिवालिकनगर नगर पालिका क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। उसके बाद 01बजे नेहरू युवा केंद्र में हरिद्वार नगर निगम को लेकर हरिद्वार के नेताओं और कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे। बैठक के बाद 3बजे प्रैसवार्ता और 4बजे नगर पंचायत सुल्तानपुर कुन्हारी में कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। शाम 6बजे लकसर में और रात्रि 8बजे रूड़की में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। 13नवम्बर को नगर पंचायत पिरान कलियर, झबरेड़ा,भगवानपुर,ढंढेरा,इमलीखेड़ा,रामपुर,पाडली और लंढोरा पर चर्चा होंगी।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों व स्टाफ की तैनाती व उपकरणों की व्यवस्था के लिए चलाया हस्ताक्षर अभियान

  हरिद्वार। भूपतवाला स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों व स्टाफ की स्थाई नियुक्ति व अस्पताल में उपकरणों की व्यवस्था के लिए समाजसेवी मनोज निषाद व नितिन यादव यदुवंशी के नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। मनोज निषाद व नितिन यादव यदुवंशी ने कहा कि नौ महीने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का वर्चुअल उद्घाटन किया था। 9 महीने बीत जाने के बाद भी अस्पताल में चिकित्कसकों व  स्टाफ व उपकरणों का अभाव है। सरकार को जल्द से जल्द अस्पताल में खाली पड़े पदों पर चिकित्सकों, स्टाफ की जल्द से जल्द तैनाती करनी चाहिए। साथ ही उपकरणों की व्यवस्था भी करनी चाहिए। जिससे मरीजों को अस्पताल का लाभ मिल सके। मनोज निषाद व नितिन यादव ने कहा कि यदि अस्पताल में जल्द से जल्द चिकित्सकों,स्टाफ की नियुक्ति व उपकरणों की व्यवस्था नहीं की गयी तो आंदोलन किया जाएगा।हस्ताक्षर अभियान का समर्थन करते हुए महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग,स्वतंत्रता सेनानी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मुरली मनोहर व अरविन्द शर्मा ने कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री ने जिस अस्पताल का उद्घाटन किया है। उस

डीएवी सेंटेंनरी पब्लिक स्कूल में किया एलुमनाई मीट का आयोजन

  हरिद्वार। डीएवी सेंटेंनरी पब्लिक स्कूल में एलुमनाई मीट का आयोजन किया गया। एलुमनाई मीट में शामिल हुए विभिन्न बैच के पूर्व छात्रों ने अपने स्कूल के दिनों की यादों को ताज़ा किया और अपने अनुभवों को स्कूल के छात्रों से साझा किया। प्रधानमंत्री मनोज कुमार कपिल के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना सभा से हुआ। प्रधानाचार्य मनोज कुमार कपिल ने सभी एलुमनाई को पौधे भेंटकर स्वागत किया। समारोह में एलुमनाई स्पॉटलाइट सेगमेंट में एलुमनाई ने अपनी प्रेरक कहानियां साझा कीं। डा.शिवम् सेठी, आईटी प्रोफेशनल विनायक उपाध्याय और अनुष्का अग्रवाल ने बताया कि कैसे स्कूल ने उनके जीवन को आकार दिया। पैनल चर्चा में एलुमनाई ने नेतृत्व, संघर्ष और नवाचार पर अपने विचार साझा किए। इसके बाद एलुमनाई लेगेसी वॉक का आयोजन किया गया। जहां पूर्व छात्रों ने स्कूल के विभिन्न हिस्सों का भ्रमण किया और अपनी यादों को ताजा करते हुए हर्ष का अनुभव किया। सांयकालीन सत्र में मुख्य अतिथि एवं संस्थापक प्रिंसिपल रेणुका अरोड़ा ने एलुमनाई को संबोधित किया। प्रधानाचार्य मनोज कुमार कपिल ने एलुमनाई का स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिन्ह देक

यज्ञ करने से प्रसन्न होते हैं देवी देवता-पंडित पवन कृष्ण शास्त्री

 हरिद्वार। बसंत विहार कालोनी ज्वालापुर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के आठवें दिन भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने यज्ञ की महिमा का वर्णन करते हुए बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को यज्ञ करना चाहिए। यज्ञ करने से भगवान नारायण एवं समस्त देवी देवता प्रसन्न होते हैं। शास्त्री ने बताया कि ब्रह्मा द्वारा सृष्टि की रचना के बाद सभी देवी देवता उनके पास पहुंचे और कहने लगे कि हमारी भूख शांत नहीं हो रही है। पेट भर कर हमे कुछ मिलता ही नहीं है। आप कुछ उपाय कीजिए। देवताओं के निवेदन पर पर ब्रह्मा ने स्वाहा नाम की एक कन्या को उत्पन्न किया और उसका विवाह यज्ञ नारायण के साथ कर दिया। ब्रह्मा ने कहा आज से जिस देवी देवता का नाम लेकर यज्ञ करते हुए स्वाहा उच्चारण करते हुए आहुति दी जाएगी। वह आहुति उसी देवता को प्राप्त हो जाएगी। जिससे समस्त देवी देवताओं के आहार की व्यवस्था बनेगी। तभी से प्रत्येक घर में यज्ञ की परंपरा प्रारंभ हुई। शास्त्री ने बताया यज्ञ करने से देवी देवता प्रसन्न होते हैं। जिससे कि घर में सुख समृद्धि,धन धान्य, आयु आरोग्य की वृद्धि होती है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने घर में यज्ञ अवश्य करना चाहि

गणपति धाम में घूमता दिखा जंगली हाथी

  हरिद्वार। जगजीतपुर में जंगली हाथियों की आवाजाही लगातार जारी है। सोमवार सवेरे एक बार फिर जंगली हाथी जगजीतपुर क्षेत्र की आवासीय कालोनी गणपति धाम फेस-3 में घूमता हुआ नजर आया। जिसको वीडियो भी वायरल हो रहा है। आबादी वाले इलाके में चहल कदमी करने के बाद हाथी वापस जंगल की ओर लौट गया। इस दौरान हाथी को देखकर लोग सहम गए। गनीमत रही कि हाथी ने किसी प्रकाश का नुकसान नहीं पहुंचाया। गौरतलब है कि जगजीतपुर क्षेत्र में जंगली हाथियों की आवाजाही लगातार रहा है। जंगली हाथियों के रिहाईशी इलाके में घूमने के कई वीडियो भी वायरल हो चुके हैं। जिससे लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। स्थानीय लोग वन विभाग की कार्यशाली पर भी सवाल उठा रहे हैं। लोगों का कहना है कि यदि हाथियों के आबादी में आने पर रोक नहीं लगी तो कभी कोई गंभीर दुर्घटना हो सकती है। हाथियों की आवाजाही रोकने के लिए वन विभाग को प्रभावी कार्रवाई करनी चाहिए।

दीपावली मिलन एवं रामलीला कलाकार सम्मान समारोह का आयोजन किया

 नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष राजीव शर्मा ने किया कलाकारों और पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित हरिद्वार। नगर पालिका शिवालिक नगर के प्रथम अध्यक्ष राजीव शर्मा के संयोजन में दीपावली मिलन एवं रामलीला कलाकार सम्मान समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया। आयोजन में क्षेत्र के कई प्रमुख व्यक्ति, कावड़ यात्रा में भाग लेने वाले पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों के साथ-साथ रामलीला के कलाकारों, क्षेत्र के प्रतिभावान विद्यार्थियों, वीरतापूर्ण कार्य करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर तथा स्वागत गीत प्रस्तुत करके किया गया। पूर्व पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने दीपावली पर्व की महिमा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पर्व न केवल अंधकार से प्रकाश की ओर जाने का प्रतीक है, बल्कि यह एकता, सद्भावना और परिवार के महत्व को भी दर्शाता है। रामलीला के कलाकारों का सम्मान करते हुए उन्होंने कहा कि रामलीला हमारी सांस्कृतिक धरोहर का हिस्सा है और कलाकार हमारे समाज में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस दौरान कांवड़ मेला सकुशल संपन्न कराने में योगदान के लिए एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सि

जमीन धोखाधड़ी के आरोपी को पुलिस ने किया दिल्ली से गिरफ्तार

 हरिद्वार। फर्जी दस्तावेज तैयार कर प्लाट अपने नाम करने व गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने के आरोपी को ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने रोहिणी दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। नवोदय चौक शिवालिक गंगा विहार रोशनाबाद निवासी व्यक्ति ने नवम्बर 2023 में पुलिस को तहरीर देकर 4 आरोपियों के खिलाफ शिकायतकर्ता उसकी मां के साथ धोखाधड़ी से फर्जी दस्तावेज तैयार कर प्लाट अपने नाम करना व गली गलोच कर जान से मारने की धमकी देने का मुकद्मा दर्ज कराया था। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस टीम ने एक साल से फरार चल रहे आरोपी शिवा पुत्र मुरली निवासी गंगा विहार कालोनी थाना सिडकुल हरिद्वार को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में रेल चौकी प्रभारी एसआई ऋषिकांत पटवाल,कांस्टेबल संदीप कुमार व नवीन क्षेत्री शामिल रहे। 

केशव नगर उत्थान समिति और मेट्रो अस्पताल ने किया निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

  हरिद्वार। केशवनगर उत्थान समिति और मेट्रो हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में केशवनगर, सिडकुल रोशनाबाद में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। केशवनगर उत्थान समिति के महासचिव सुधांशु राय ने बताया कि शिविर में बड़ी संख्या में कालोनीवासियों ने स्वास्थ्य जांच करायी। शिविर में मेट्रो हॉस्पिटल के अनुभवी चिकित्सकों ने लोगों की स्वास्थ्य जांच कर उचित परामर्श दिया। लोगों की स्वास्थ्य जांच करने के साथ उन्हें दवाईयां भी निःशुल्क दी गयी। मुख्य अतिथि शिवालिकनगर नगर पालिका के पूर्व चैयरमेन राजीव शर्मा ने समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। स्वास्थ्य शिविर के आयोजन के लिए लोगों ने समिति और मेट्रो हॉस्पिटल का आभार जताया। समिति के अध्यक्ष नितेश सिंह ने कहा कि समिति हमेशा कॉलोनी और जनता के भले के लिए ऐसे आयोजन करती रहती है। उन्होंने मेट्रो हॉस्पिटल प्रबंधन का भी आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर समिति के सुरक्षा प्रमुख हरिश्चंद्र,उपाध्यक्ष दिनेश चंद्र,मंत्री पंकज पटेल,कविता कुशवाहा,सलाहकार शुभ लक्ष्मी बेरा,कोषाध्यक्ष संजय चौहान,सह कोषाध्यक्ष परमात्मा जायसवाल ,ऑडिटर पदम राज

राज्य स्थापना दिवस के मौके पर शांतिकुंज परिवार ने मनाया दीपोत्सव

 शांतिकुंज परिसर सहित वीआईपी व अन्य घाटों-पार्कों पर जलाये 51 हजार दीये हरिद्वार।देवभूमि उत्तराखण्ड की स्थापना दिवस पर शांतिकुंज परिवार ने गायत्री तीर्थ परिसर सहित वीआईपी सहित निकटवर्ती सात घाटों पर 51हजार से अधिक दीप जलाकर उत्सव मनाया। ज्ञात हो कि शांतिकुंज परिवार वर्ष 2026 को गायत्री परिवार की संस्थापिका माता भगवती देवी शर्मा की जन्मशताब्दी व दिव्य अखण्ड दीप का शताब्दी वर्ष मनाने जा रहा है। राज्य स्थापना के मौके पर गायत्री परिवार प्रमुखद्वय श्रद्धेय डॉ.प्रणव पण्ड्या एवं श्रद्धेया शैलदीदी के मार्गदर्शन में शांतिकुंज-देवसंस्कृति विवि परिवार ने जयराम आश्रम पुल,शिव स्वरूप आश्रम,राम चबूतरा,श्याम होटल,आशापुरा जोधपुर भोजनालय,कांगडा पुलिया,वीआईपी घाट,विवेकानंद पार्क आदि स्थानों 51हजार से अधिक दीये जलाये। साथ ही विभिन्न आकृतियों की मनमोहक रंगोलियाँ भी सजाई गयी थी। इस हेतु शांतिकुंज व देवसंस्कृति विवि की सात टीमों में एक हजार से अधिक भाई-बहिन दोपहर दो बजे से जुटे थे। गायत्री परिवार प्रमुखद्वय डॉक्टर प्रणव पंड्या एवं श्रद्धेया शैल जीजी ने राज्य के चहुंमुखी विकास एवं उन्नति हेतु अपनी शुभकामनाएँ

देवभूमि के साथ ही’’खेल प्रतिभाओं की भूमि’’के नाम से पहचाना जाएगा उत्तराखण्ड-मुख्यमंत्री

युवाओं के सपनों को पंख देना हमारी पहली प्राथमिकता-पुष्कर सिंह धामी  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया 1378 लाख की 3 योजनाओं का किया लोकार्पण   हरिद्वार। मुख्यमंत्री ने हरिद्वार रूडकी विकास प्राधिकरण द्वारा करोडो की लागत से निर्मित भल्ला कालेज किक्रेट स्टेडियम का लोकार्पण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि आज युवाओं में खेलों के प्रति एक नया विश्वास जागृत होगा और वो दिन दूर नहीं जब उत्तराखण्ड देवभूमि के साथ ही’’खेल प्रतिभाओं की भूमि’’ के नाम से भी पहचाना जाएगा। हमारा देश और प्रदेश दोनों युवा हैं,युवा शक्ति की महत्वाकांक्षाएं भी युवा है। युवाओं के सपनों को पंख देना हमारी पहली प्राथमिकता हैं,हर नीति हमारा हर निर्णय युवाओं को केंद्र में रख कर लिया जा रहा हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष में धर्म नगरी को खेल के क्षेत्र में इतनी बड़ी सौगात हरिद्वार विकास प्राधिकरण ने दी हैं। अधिकारियों व युवा कर्मचारियों की कड़ी मेहनत के कारण स्टेडियम एक वर्ष में बनकर खिलाड़ियों के लिए तैयार हो पाया हैं,जिससे हरिद्वार और उत्तराखण्ड के युवाओं को पूरा लाभ मिलेगा। मु

परम् कल्याणकारी है श्रीमद्भागवत कथा-स्वामी रविदेव शास्त्री

 हरिद्वार। रेलवे रोड़ स्थित श्रीगरीबदासीय आश्रम में जारी श्रीमद्भावगत कथा का श्रद्धालुओं को श्रवण कराते हुए कथाव्यास स्वामी रविदेव शास्त्री ने कहा कि श्रीमद्भावगत कथा भवसागर की वैतरणी है। समस्त वेदों और उपनिषदों का सार श्रीमद्भागवत कथा परम् कल्याणकारी है। कथा के श्रवण मात्र से ही कल्याण का मार्ग प्रशस्त हो जाता है। स्वामी रविदेव शास्त्री ने कहा कि कथा के प्रभाव से अधोगति में पड़े पितरों को भी मोक्ष की प्राप्ति होती है। कथा के प्रभाव से धुंधकारी को प्रेत योनि से मुक्ति मिली और बैकुंठ में स्थान प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि साक्षात श्री हरि की वाणी श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन और श्रवण का अवसर सौभाग्य से प्राप्त होता है। इसलिए इस अवसर को कभी ना गंवाएं। परिवार सहित कथा श्रवण करें। यदि संभव हो सके तो कथा का आयोजन भी करें। श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण से अज्ञान दूर होता है। परिवार में संस्कारों का विकास होता है। लेकिन कथा श्रवण का लाभ तभी है। जब इसे आचरण में धारण किया जाए। मुख्य यजमान दर्शन कुमार वर्मा,रमेश लूथरा ने परिवार के सदस्यों के साथ व्यासपीठ का पूजन और संतों का स्वागत कर आशीर्वाद लिया। इस अ

प्रयागराज कुंभ को सकुशल संपन्न कराना अखाड़ा परिषद की प्राथमिकता-श्रीमहं्रत रविंद्रपुरी

 निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर बनेंगे स्वामी सहजानंद  हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने बताया कि 18नवम्बर को ज्वालापुर स्थित श्रीअद्धैत स्वरूप अनमोल आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी सहजानंद महाराज को पंच परमेश्वर की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर पद पर अभिसिक्त किया जाएगा। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि कहा कि प्रयागराज महाकुंभ को सकुशल संपन्न कराना अखाड़ा परिषद की प्राथमिकता है। अखाड़ों के बीच कोई मतभेद नहीं है। सनातन धर्म संस्कृति के संरक्षण संवर्द्धन के लिए सभी अखाड़े एकजुट हैं। सभी तेरह अखाड़ों को साथ लेकर प्रयाग राज महाकुंभ को भव्य व दिव्य रूप से संपन्न कराया जाएगा। प्रयागराज में महाकुंभ मेला प्रशासन के साथ बैठक के दौरान संतों के बीच हुए विवाद पर उन्होंने कहा कि सभी संत महापुरूष एक हैं। घटना को तूल देना उचित नहीं है,घटना कहीें भी हो सकती है। हाल ही में जम्मू कश्मीर विधानसभा में भी विवाद और हाथापाई हो गयी थी। सनातन धर्म को आगे बढ़ाने के लिए सभी अखाड़े एकजुट हें। श्रीमहंत रविंद्रपुरी मह

धर्म व अध्यात्म के मार्ग पर अग्रसर करने में संत महापुरूषों की अहम भूमिका-महंत बाल गिरी

 महंत बाल गिरी के शिष्य बने स्वामी शंभू गिरी हरिद्वार। भूपतवाला मुखिया गली स्थित चेतन गिरी आश्रम पठानकोट वाले के परमाध्यक्ष महंत बाल गिरी महाराज ने स्वामी शंभू गिरी को दीक्षा प्रदान कर अपना शिष्य बनाया। आह्वान अखाड़े के संत महंतों ने स्वामी शंभू गिरी महाराज का तिलक कर आशीर्वाद दिया। महंत बाल गिरी महाराज ने कहा कि समाज को ज्ञान की प्रेरणा देकर धर्म व अध्यात्म के मार्ग पर अग्रसर करने के साथ देश को सांस्कृकितक रूप से एकजुट करने में संत महापुरूषों ने हमेशा अहम भूमिका निभायी है। गुरू शिष्य परंपरा सनातन धर्म की अनूठी परंपरा है। शिष्य ही गुरू के अधूरे कार्यो को आगे बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि स्वामी शंभू गिरी आश्रम की सेवा परंपरा को आगे बढ़ाते हुए सनातन धर्म संस्कृति के संरक्षण संवर्द्धन में योगदान करेंगे। महंत राजेंद्र भारती महाराज ने कहा कि योग्य शिष्य ही गुरू की कीर्ति को बढ़ाते हैं। संत समाज के आशीर्वाद से स्वामी शंभू गिरी अपने गुरू महंत बाल गिरी और दादा गुरू ब्रह्मलीन स्वामी जगदीशानंद गिरी के सपनों को पूरा करेंगे। स्वामी शंभू गिरी ने सभी संत महापुरूषों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पूज्य गुर

क्वॉडकॉप्टर और ड्रोन तकनीक पर किया कार्यशाला का आयोजन

  हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय के विद्युत अभियांत्रिकी विभाग द्वारा कार्यशाला का आयोजन कर छात्रों को क्वाडकॉप्टर और ड्रोन की बुनियादी जानकारी,निर्माण प्रक्रिया और असेंबली तकनीक सिखाई गई। क्वाडकॉप्टर और ड्रोन की आधुनिक तकनीक के प्रति छात्रों के ज्ञान को मजबूत करने और इसके विभिन्न व्यावहारिक उपयोगों की जानकारी देने के लिए आयोजित कार्यशाला का समन्वय शिक्षक लोकेश भारद्वाज एवं अविरल अवस्थी ने किया। उन्होंने छात्रों को क्वाडकॉप्टर के मूलभूत सिद्धांतों,पुर्जों और असेंबली की विस्तृत प्रक्रिया से अवगत कराया। विद्युत अभियांत्रिकी विभागाध्यक्ष गजेंद्र सिंह रावत ने कार्यशाला के दौरान छात्रों का मार्गदर्शन किया और उन्हें नई तकनीकों को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों से कहा कि वे ऐसे तकनीकी कार्यों में सक्रिय रूप से भाग लें। जिससे उनकी प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में दक्षता बढ़े। इस दौरान डा.बृजेश कुमार,योगेश कुमार,डा.आशीष धामांधा,गौरव कुमार आदि शिक्षक उपस्थित रहे। 

जनपदभर में पुलिस का सत्यापन अभियान1532 लोंगो का सत्यापन,22लाख से अधिक जुर्माना

किराएदारों का सत्यापन नहीं कराने पर 19 मकान मालिकों पर पुलिस ने ठोका जुर्माना  हरिद्वार। जनपद हरिद्वार द्वारा रविवार को प्रातः से चलाए गए सत्यापन अभियान में 1532 लोगों का मौक़े पर सत्यापन किया गया तथा किरायेदारों का सत्यापन नही कराने पर 222मकान मालिकों पर न्यायालय का चालान कर 22,20,000का जुर्माना लगाया गया। रविवार को ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया। कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट के निर्देशन में बाजार चौकी और रेल चौकी क्षेत्र में सब्जी मंडी,सराय क्षेत्र के आसपास, लोधा मंडी,कस्साबान,मोहल्ला सूरज नगर,कड़च्छ,अम्बेडकर नगर,लाल मंदिर,सोनिया बस्ती, हरिलोक कॉलोनी,गणेश विहार आदि इलाकों में चलाए गए सत्यापन अभियान के दौरान किराएदारों का सत्यापन नहीं कराने वाले 19मकान मालिकों पर 1,90,000रूपए के कोर्ट चालान की कार्रवाई की गयी। जबकि 175किराएदारों,घरेलू नौकरों व बाहरी व्यक्तियों का मौके पर ही सत्यापन किया गया। 81पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए 20लोगों का चालान कर पांच हजार रूपए जुर्माना वसूल किया। अभियान में रेल चौकी प्रभारी एसआई ऋषिकांत पटवाल,एसआई शेख सद्दाम हुसैन,एसआ

गुरू से प्राप्त ज्ञान से नष्ट होता है अज्ञान रूपी अंधकार-पंडित पवन कृष्ण शास्त्री

 हरिद्वार। बसंत विहार कॉलोनी ज्वालापुर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण कराते हुए भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने गुरु की महिमा का वर्णन करते हुए बताया कि बिना गुरु के गति नहीं होती है और बिना गुरु के ज्ञान नहीं मिल सकता। इसलिए मनुष्य को गुरु की शरण में जाना चाहिए। शास्त्री ने बताया कि मनुष्य के प्रथम गुरु माता पिता बताए गए हैं। माता-पिता से ही बच्चों को संस्कार मिलते हैं। माता-पिता के बाद शिक्षा गुरु। जिनसे अच्छी-अच्छी शिक्षाएं मिलती हैं और फिर आता है दीक्षा गुरु जिनसे मंत्र प्राप्त कर मंत्र जाप द्वारा हम अपना आध्यात्म कल्याण कर सकते हैं। सद्गुरु ही हमें असत्य से सत्य की ओर अंधकार से प्रकाश की ओर एवं मृत्यु से अमृत की ओर लेकर जाते हैं। गुरु के द्वारा दिए गए ज्ञान से हमारे भीतर का अज्ञान रूपी अंधकार नष्ट हो जाता है। शास्त्री ने द्वारिकाधीश के सोलह हजार एक सौ आठ विवाह का वर्णन,सुदामा चरित्र एवं दत्तात्रेय के 24गुरुओं की कथा का भी श्रवण कराया। कथा के मुख्य यजमान वीना धवन,शांति दर्गन,पिंकी दर्गन ,स्वेता,संगम ,सुमित,पंडित गणेश कोठारी,रंजना,अंजू पांधी,मुकेश दर्गन,प्रमोद,लवी सचदे

व्यापारियों और आम लोगों ने जताया एनएचएआई के खिलाफ रोष

 अंडरपास की हालत नहीं सुधरी तो सड़कों पर आंदोलन होगा-सुनील सेठी हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में उत्तरी हरिद्वार के व्यापारियों और आम लोगो ने सर्वानंद अंडर पास की खस्ताहालत के लिए एनएचएआई को जिम्मेदार ठहराते हुए अंडरपास के समीप एकत्र होकर ढोल नगाड़ेे और बैंड बाजे बजाकर रोष जताया। सुनील सेठी ने कहा कि बनने के बाद से ही फ्लाईओवर के नीचे की हालत खराब होती जा रही है। अंडरपास की हालत भी बेहद खराब है,जिससे राहगीर चोटिल हो रहे हैं। हाइवे पर अनहोनी के डर ओर यातायात नियमों का पालन कराने के लिए अंडर पास तो बना दिए गए। लेकिन उनकी सुध लेने के बजाए एनएचएआई सिर्फ टोल वसूलने में व्यस्त है। एनएचएआई की लापरवाही के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन विभाग कुंभकर्णी नींद सोया हुआ है। सेठी ने बताया कि बिजली घर,सप्तसरोवर,दूधियाबंद आदि जाने के लिए लोग सर्वानंद अंडरपास का उपयोग करते हैं। लेकिन अंडरपास की हालत इतनी खराब है कि वहां लोग चोटिल हो रहे हैं। कई पत्र लिखकर एनएचएआई को अंडरपास की स्थिति से अवगत कराया गया। लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। यदि जल्द ही हाला

अखिल भारतीय रवा राजपूत एकता सेवा समिति द्वारा परिवार मिलन कार्यक्रम का आयोजन

 देश सेवा में योगदान कर रहा रवा राजपूत समुदाय-अर्जुन सिंह हरिद्वार। अखिल भारतीय रवा राजपूत एकता सेवा समिति उत्तराखंड द्वारा भेल सेक्टर-4 स्थित सामुदायिक केंद्र में परिवार मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गयी। मेधावी बच्चों एवं विभिन्न क्षेत्रों में सेवाएं दे रहे रवा राजपूत समुदाय के लोगों को सम्मानित भी किया गया। समिति के अध्यक्ष अर्जुन सिंह ने कहा कि रवा राजपूत समुदाय कृषि,प्रशासनिक सेवा,चिकित्सा,शिक्षा,इंजीनियरिंग,व्यापार आदि तमाम क्षेत्रों में देश सेवा में अपना योगदान कर रहा है। उन्होंने कहा कि देश के प्रति ईमानदारी से ही देश सेवा की जा सकती है। अर्जुन सिंह ने कहा कि पारिवारिक मिलन कार्यक्रम जैसे आयोजनों से आपसी एकता और समन्वय की भावना मजबूत होती है। उपाध्यक्ष डा.सत्यपाल सिंह तोमर व उपसचिव राजन राजपूत ने पारिवार मिलन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि रवा राजपूत समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने की आवश्यकता है। बालक बालिकाओं के समान शिक्षा के अवसर प्रदान किए जाएं। मेधावी बच्चों को प्रोत्साहित किए जाने की आवश्यकता है। युवा

यदुराना देवी की स्मृति में किया निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन

 हरिद्वार। श्री मुलतान सेवा समिति के तत्वावधान में समाजसेवी रविंद्रजैन ने अपनी माता यदुराना देवी की स्मृति में भीमगोड़ा स्थित जसवंत घाट पर निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया। श्री मुल्तान सेवा समिति के अध्यक्ष रोशन लाल व महामंत्री हरीश बजाज ने कहा कि समिति समाज सेवा के कार्यों में निरंतर योगदान दे रही है। निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सों ने मरीजों की जांच कर नेत्र रोगों से बचाव के उपाय भी बताए। उन्होंने कहा कि निशुल्क चिकित्सा शिविर लोगों के लिए वरदान सिद्ध होते हैं। शिविर में मरीजों की जांच कर चश्मा एवं दवाइयां भी रोगियों को दी गई। उपाध्यक्ष ओमप्रकाश कबीर पंथी एवं ओमप्रकाश बजाज ने कहा कि नेत्र रोगों बचाव के लिए समय-समय पर आंखों की जांच अवश्य कराएं। किसी भी तरह की परेशानी महसूस होने पर तुरंत चिकित्सक से परामर्श लें। मौसमी फलों का सेवन करें। सेवादार संजय चुघ ने कहा कि शिविर में 500 से अधिक रोगियों ने नेत्र जांच करायी। चिकित्सकों ने जांच करने के साथ उचित परामर्श भी मरीजों को दिया। उन्होंने कहा कि उम्र बढ़ने के साथ नेत्र रोग की समस्या आने लगती है। संजय चुघ ने कहा कि नेत

भू-कानून और मूल निवास की मांग को लेकर ऋषिकुल से हर की पौड़ी तक पैदल मार्च निकाला

 हरिद्वार। उत्तराखंड में भू-कानून और मूल निवास की मांग को लेकर हरिद्वार की सड़कों पर रविवार को जन सैलाब दिखाई दिया। हरिद्वार की स्वाभिमान रैली के माध्यम से सैकड़ो लोगों ने ऋषिकुल से लेकर हर की पौड़ी तक पैदल मार्च निकाला। ऋषिकुल से शुरू होकर यह रैली बस अड्डे, शिवमूर्ति चौक होते हुए कोतवाली से अपर रोड होते हुए हर की पौड़ी पर समाप्त हुई। स्वाभिमान रैली के संयोजक मोहित डिमरी ने बताया कि स्वाभिमान रैली में शामिल होने के लिए रुड़की,ऋषिकेश ओर देहरादून से बड़ी संख्या में पहुँचे थे। रैली की सबसे बड़ी खासियत यह रही कि इसमें भाग लेने वाले लोगों में सबसे अधिक संख्या युवाओं और महिलाओं की रही। इस रैली को कई अलग अलग संघटनो का भी समर्थन मिला। व्यापार मंडल ने भी इस मांग का पूरा समर्थन किया। सुराज सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश जोशी,स्वाभिमान रैली के संयोजक मोहित डिमरी ने बताया कि उनकी मांग ठोस भू-कानून के साथ-साथ 1950के आधार पर मूल निवास लागू करने की मांग कर रहे है। उन्होंने कहा कि आज के समय मे राज्य के संसाधनों पर बाहर के लोग काबिज हिट जा रहे है जिसमे सरकारी नौकरियां और निजी सेक्टर दोनों ही शामिल है। उन्ह

राज्य स्थापना दिवस पर विभिन्न खेलो में प्रतियोगिताओं का आयोजन

 हरिद्वार। जिला क्रीडाधिकारी शबाली गुरूंग ने अवगत कराया कि खेल निदेशालय उत्तराखण्ड देहरादून के तत्वावधान एवं जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में जिला खेल कार्यालय हरिद्वार द्वारा उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 09 नवम्बर को विभिन्न खेलो में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया,जिसमें हॉकी प्रतियोगिता,फुटबाल प्रतियोगिता,एथलेटिक्स प्रतियोगिता, खो-खो प्रतियोगिता,कराटे प्रतियोगिता एवं क्रिकेट प्रतियोगितायें आयोजित की गई। 10नवम्बर को 14एवं 17वर्ष के आयु के बालकों की जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन प्रातः 08.00 बजे से न्यू मल्टीपरपज हॉल,वन्दना कटारिया हॉकी स्टेडियम रोशनाबा द में किया गया। उक्त प्रतियोगिता का शुभारम्भ गजेन्द्र पहवान रेलवे कुश्ती कोच द्वारा किया गया। प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण डा.एस.पी.देशवाल,अध्यक्ष उत्तराखण्ड कुश्ती संघ द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा सभी खिलाडियांे को अनुशासन में रहते हुये निरन्तर कठोर परिश्रम के द्वारा जीवन में किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने एवं अपने गुरूओं,माता पिता एवं समस्त बड़ो का सदैव आदर करने हेतु प्रेरित किया। प्रतियोगिता में

पूर्वाभ्यास के दौरान ड्रोन शो का अद्भुत नजारा देख रोमांचित हुये श्रद्वालु

 दीपोत्सव सहित ड्रोन शो कार्यक्रम आज,लाखों दीपक जगमगायेंगे, मुख्यमंत्री होंगे शामिल हरिद्वार। तीर्थनगरी में रविवार को पूर्वाभ्यास के दौरान ड्रोन शो का अद्भुत नजारा देखने को मिला। आकाश में उभर आए भोलेनाथ को लेकर वहां मौजूद लोग हुये अंचभिंत। सैंकड़ों ड्रोनों ने बनाई तरह तरह की आकृतियां। यात्रियों और स्थानीय लोगों ने उठाया आनंद। सोमवार को होने वाले दीपोत्सव सहित ड्रोन शो कार्यक्रम के लिए पूर्वाभ्यास किया गया। सोमवार को हरिद्वार में राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम में पांच सौ द्रोण बनाएंगे आकाश में अलग-अलग आकृतियां। इस दौरान जिला प्रशासन व गंगा सभा के चालीस हजार कर्मचारी मिलकर घाटों पर जलाएंगे साढ़े तीन लाख से अधिक दीपक। जिलाधिकारी ने जनता से राज्य स्थापना दिवस के गौरवशाली कार्यक्रम में शामिल होने का किया आह्वान। 500ड्रोन से होगा भव्य व आकर्षक ड्रोन शो को आकर्षक बनाने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। सोमवार 11नवम्बर की सांय 5ः55बजे से हरिद्वार में भव्य ड्रोन सो,दीपोत्सव तथा भजन सन्ध्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। आयोजन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग करेंगे

25वें राज्य स्थापना दिवस पर श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने दी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं

हरिद्वार अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं श्रीमनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने उत्तराखंड के 24वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने राज्य के विकास के लिए संघर्ष करने वाले दिवंगत राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। महंत रविंद्र पुरी ने कहा कि राज्य का निर्माण जिन आंदोलनकारियों के त्याग और बलिदान से संभव हुआ है,उन्हें स्मरण करना और उनकी विचारधारा को आगे बढ़ाना हम सभी का कर्तव्य है। महंत रविंद्र पुरी ने राज्य के विकास को लेकर भी अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देखरेख और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में उत्तराखंड में चहुमुखी विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं,जो राज्य के भविष्य को सुरक्षित और समृद्ध बनाने में सहायक हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य में विभिन्न विकास परियोजनाओं को गति मिली है,जो प्रदेशवासियों के जीवन स्तर को सुधारने में मददगार साबित हो रही हैं। महंत रविंद्र पुरी महाराज

पतंजलि रिसर्च फाउंडेशन और नाईपर के बीच समझौता

यह एमओयूएक नई क्रांति का आधार बनेगा- आचार्य बालकृष्ण  हरिद्वार। स्वास्थ्य,अनुसंधान और शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने हेतु पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण और राष्ट्रीय औषधीय शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (एनपीईआईआर ),मोहाली के निदेशक प्रो.दुलाल पांडा के नेतृत्व में पतंजलि रिसर्च फाउंडेशन और राष्ट्रीय औषधीय शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (एनपीईआईआर), मोहाली के मध्य पतंजलि योगपीठ-1 में एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुए। इस एमओयू का उद्देश्य दोनों संस्थानों के मध्य अकादमिक और शोध में सहयोग को प्रोत्साहित करना है,जिससे स्वास्थ्य और औषधि विज्ञान में नए अनुसंधान और नवाचारों को बढ़ावा मिलेगा। इस समझौते के अंतर्गत दोनों संस्थानों के छात्रों,शिक्षाविदों और शोधकर्ताओं का आदान-प्रदान और तकनीकी टीमों का प्रशिक्षण किया जाएगा। साथ ही अनुसंधान सम्बंधी शोधपत्रों,शिक्षण सामग्रियों,और अनुसंधान रिपोर्टों को भी साझा किया जाएगा। दोनों संस्थान विभिन्न शैक्षणिक और शोध परियोजनाओं में संयुक्त रूप से सहयोग भी करेंगे। इस एमओयू के अन्तर्गत अनुसंधान प्रस्तावों के माध्यम बाहरी वित्त पोषण ज

कल्पवृक्ष के समान है श्रीमद्भागवत कथा-स्वामी रविदेव शास्त्री

  हरिद्वार। रेलवे रोड़ स्थित श्रीगरीबदासीय आश्रम में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन की कथा श्रवण कराते हुए कथाव्यास स्वामी रविदेव शास्त्री ने कहा कि भागवत कथा कल्पवृक्ष के समान है। जिससे सभी इच्छाओं की पूर्ति की जा सकती है। स्वामी रविदेव शास्त्री ने कहा कि भक्त और भगवान की कथा श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण करने मात्र से जीवन भवसागर से पार हो जाता है। कथा के प्रभाव से अधोगति में पड़े पितरों को भी मुक्ति मिलती है। श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन और श्रवण दोनों ही कल्याणकारी हैं। गंगा तट पर संतों के सानिध्य में कथा का श्रवण और आयोजन करने से दोगुने पुण्य फल फल की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भावगत कथा ज्ञान का अथाह भण्डार है। कथा से मिले ज्ञान को आचरण में धारण करने से जीवन बदल जाता है और पितृ दोषों से मुक्ति मिलती है। सभी को कथा श्रवण के अवसर को कभी गंवाना नहीं चाहिए। स्वामी हरिहरानंद व स्वामी दिनेश दास ने कहा कि पूर्व काल में पुण्य प्राप्ति के लिए जहां तमाम यत्न करने पड़ते थे। वहीं कलिकाल में श्रीमद्भावगत कथा के श्रवण करने मात्र से सहज ही पुण्य की प्राप्ति हो जाती है। उन्होंने कहा कि

वेद उपनिषद का सार है श्रीमद् भागवत महापुराण-पं.रामजी पाण्डेय पौराणिक

 हरिद्वार। दुर्लभ संत टाट वाले बाबा की स्मृति में 9 नवम्बर से 15 नवम्बर तक गीता भवन के प्रांगण में आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण कथा के प्रथम दिवस पर कथा व्यास पं.रामजी पाण्डेय पौराणिक ने श्रद्धालु भक्तों को श्रीमद्भागवत महापुराण कथा की अमृतमयी रसधारा से सराबोर करते हुए कहा कि श्रीमद् भागवत महापुराण कथा वेद उपनिषद के सार से बनी है। इसीलिए यह विलक्षण है,उत्तम है,आनन्दकारी है। जिस प्रकार रस पूरे वृक्ष में होता है पर स्वाद उसके फल में ही मिलता है। उसी प्रकार श्रीमद्भागवत महापुराण कथा भी वेदों का सार है। सभी वेद उपनिषद की मिठास इस कथा के माध्यम से प्राप्त होती है। इस अवसर पर भोपाल सिंह, एड.कपिल खाटू श्याम वाले,अंशू शर्मा,शशि उपाध्याय,नीरजा अग्रवाल,प्रदीप शर्मा,डा.सुनील बत्रा,संजय बत्रा,अखिलेश त्रिपाठी सहित सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने अमृतमयी श्रीमद् भावगत महापुराण कथा का रसपान किया। 

क्षेत्रवासियों की भावनाओं के अनुरूप होगा पिलर के नीचे निर्माण कार्य- मदन कौशिक

 हरिद्वार। श्रीशिव शक्ति व्यापार मण्डल भूपतवाला व क्षेत्रवासियों ने भाजपा नेता अनिरूद्ध भाटी के नेतृत्व में नगर विधायक मदन कौशिक को ज्ञापन सौंपकर पुराना आरटीओ भूपतवाला स्थित फ्लाई ओवर के नीचे पिलर सं. 5से 9तक निर्माण कार्य नहीं करवाने की मांग की। इस अवसर पर भाजपा नेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि एचआरडीए द्वारा पावन धाम तिराहे से शांतिकुंज तक फ्लाई ओवर के नीचे सौन्दर्यकरण का कार्य कराया जा रहा है। जिसमें ओपन जिम, बैंडमिंटन कोर्ट,पार्किंग व पौधारोपण का कार्य किया जा रहा है जो अत्यन्त सराहनीय है। इस निर्माण कार्य में जल निकासी व्यवस्था की अनदेखी हो रही है। पुराना आरटीओ स्थित फ्लाई ओवर पिलर सं.5 से 9तक (शिवानन्द आश्रम से लेकर बालाजी धाम तक) मोतीचूर व जंगल से आने वाले जल निकासी का मार्ग है। यह स्थान वर्षाकाल में वाटर कॉरीडोर के रूप में प्रयोग में आता है। अतः इस क्षेत्र में किसी भी प्रकार का निर्माण जल भराव की समस्या उत्पन्न कर सकता है। विदित शर्मा व विपिन शर्मा ने कहा कि जल भराव की समस्या से निजात दिलाने हेतु ही क्षेत्रवासियों की मांग पर तत्कालीन शहरी मंत्री व वर्तमान विधायक मदन कौशिक के प्रयास

त्याग, तपस्या और धर्म की प्रतिमूर्ति थे स्वामी सच्चिदानंद महाराज- मदन कौशिक

 श्रद्धा भाव के साथ मनाई गई ब्रह्मलीन स्वामी सच्चिदानंद महाराज की तृतीय पुण्यतिथि हरिद्वार। तीर्थनगरी के उत्तरी क्षेत्र स्थित श्रीविशुद्धानंद आश्रम में ब्रह्मलीन स्वामी सच्चिदानंद महाराज की तृतीय पुण्यतिथि श्रद्धा भाव के साथ मनाई गई। इस अवसर पर नगर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि स्वामी सच्चिदानंद महाराज त्याग,तपस्या और धर्म की साक्षात् प्रतिमूर्ति थे,जो संत समाज के बीच समन्वय का कार्य करते थे।वे गरीबदासीय परंपरा के प्रतिष्ठित संत थे,उनके नेतृत्व में आश्रम एवं संस्था ने अभूतपूर्व प्रगति की। मदन कौशिक ने आश्रम के वर्तमान महंत स्वामी रामानन्द के प्रति मंगल कामनाएं प्रकट करते हुए संत समाज का आशीर्वाद प्राप्त किया।स्वामी हरिप्रकाश महाराज की अध्यक्षता,स्वामी अमृतानन्द जी महाराज के सानिध्य तथा महंत रविदेव शास्त्री,स्वामी हरिहरनांद के संचालन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रीमहंत देवानंद सरस्वती,महंत राममुनि,महंत दुर्गादास,महंत सूरज दास,महंत विनोद महाराज,महंत श्याम प्रकाश,लाल माता मंदिर के संचालक भक्त दुर्गादास सहित संत समाज ने ब्रह्मलीन स्वामी सच्चिदान

राज्य स्थापना दिवस पर कला प्रतियोगिता का आयोजन

  हरिद्वार। राज्य स्थापना दिवस श्रीवैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार की महिला विंग ने ऋषिकुल विद्यापीठ स्थित प्राथमिक विद्यालय में कला प्रतियोगिता का आयोजन किया। संस्था की और से प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले विद्यालय के छात्र-छात्राओं को पुरूस्कृत किया गया। सभी छात्र-छात्राओं को फलाहार व मिष्ठान भी वितरित किया गया। राज्य स्थापना दिवस की बधाई देते हुए महिला विंग की अध्यक्ष पिंकी अग्रवाल, शशी अग्रवाल,सीमा अग्रवाल व अर्चना अग्रवाल ने कहा कि राज्य आंदोलन के लिए चले लंबे आंदोलन में मातृशक्ति की महत्वपूर्ण भूमिका रही। संघर्षो और शहादतों से प्राप्त हुआ राज्य विकास के नए कीर्तिमान गढ़ रहा है। संस्थापक अध्यक्ष अशोक अग्रवाल व विनीत अग्रवाल ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड को देश का सबसे विकसित राज्य बनाने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा। सभी के सहयोग से उत्तराखंड प्रगति और विकास के क्षेत्र में आगे बढ़ेगा। इस अवसर पर सीमा अग्रवाल,अर्चना अग्रवाल, पिंकी अग्रवाल,शशी अग्रवाल,दीपा अग्रवाल,नमिता गुप्ता,नीति मेहता, रूचि मेहता,ब्रिजेश कंसल,सीमा अग्रवाल,अशोक अग्रवाल,विनीत अग्रवाल,रविन्द्र गुप्ता,महावी

24 सालों में उत्तराखंड ने तय की विकास की लंबी यात्रा-मदन कौशिक

  हरिद्वार। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम का विधायक मदन कौशिक,प्रदीप बत्रा,जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी,जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। राज्य आन्दोलन कारियों एवं शहीदों को नमन करते हुए सभी राज्यवासियों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर विधायक मदन कौशिक ने राज्य आन्दोलन कारियों को नमन करते हुए कहा कि लंबे संर्घषों के बाद उत्तराखण्ड राज्य का गठन हुआ। उन्होंने कहा कि राज्य ने बीते 24सालों में विकास की लंबी यात्रा करते हुए बहुत कुछ पाया है और भविष्य में बहुत कुछ पाना अभी शेष है। उन्होंने कहा कि शिक्षा,उद्योग तथा विकास के क्षेत्र में उत्तराखंड ने बहुत बड़ी यात्रा की है। प्रधानमंत्री ने बाबा केदारनाथ धाम से कहा था कि यह दशक उत्तराखण्ड का दशक होगा।उन्होंने कहा कि सड़क मार्ग,रेल कनेक्टिविटी,शिक्षा,औद्योगिक क्षेत्र आदि में बहुत आगे बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है और हमारे प्रदेश की प्रतिभाएं पूरे देश एवं विदेश में चमक रही हैं। विधायक प्रदीप बत्रा ने