हरिद्वार। नशा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना सिडकुल पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्ज से 15.50ग्राम स्मैक बरामद हुई है। थाना क्षेत्र की रामनगर कॉलोनी तिराहा ट्यूबवेल के पास से गिरफ्तार किए गए मोनू पुत्र रमन निवासी रामनगर कॉलोनी डेंसो चौक सिडकुल के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। आरोपी मूलरूप से अलावलपुर माजरा थाना भौरा कला जिला मुजफ्फरनगर उ.प्र. का रहने वाला है और उसके खिलाफ एनडीपीएस व पोक्सो एक्ट के कई मुकद्मे दर्ज हैं। पुलिस टीम में एसआई योगेश कुमार,हेडकांस्टेबल सुनील सैनी,कांस्टेबल अनिल कंडारी शामिल रहे।
Comments
Post a Comment