हरिद्वार। जगजीतपुर में जंगली हाथियों की आवाजाही लगातार जारी है। सोमवार सवेरे एक बार फिर जंगली हाथी जगजीतपुर क्षेत्र की आवासीय कालोनी गणपति धाम फेस-3 में घूमता हुआ नजर आया। जिसको वीडियो भी वायरल हो रहा है। आबादी वाले इलाके में चहल कदमी करने के बाद हाथी वापस जंगल की ओर लौट गया। इस दौरान हाथी को देखकर लोग सहम गए। गनीमत रही कि हाथी ने किसी प्रकाश का नुकसान नहीं पहुंचाया। गौरतलब है कि जगजीतपुर क्षेत्र में जंगली हाथियों की आवाजाही लगातार रहा है। जंगली हाथियों के रिहाईशी इलाके में घूमने के कई वीडियो भी वायरल हो चुके हैं। जिससे लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। स्थानीय लोग वन विभाग की कार्यशाली पर भी सवाल उठा रहे हैं। लोगों का कहना है कि यदि हाथियों के आबादी में आने पर रोक नहीं लगी तो कभी कोई गंभीर दुर्घटना हो सकती है। हाथियों की आवाजाही रोकने के लिए वन विभाग को प्रभावी कार्रवाई करनी चाहिए।
Comments
Post a Comment