सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों व स्टाफ की तैनाती व उपकरणों की व्यवस्था के लिए चलाया हस्ताक्षर अभियान
हरिद्वार। भूपतवाला स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों व स्टाफ की स्थाई नियुक्ति व अस्पताल में उपकरणों की व्यवस्था के लिए समाजसेवी मनोज निषाद व नितिन यादव यदुवंशी के नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। मनोज निषाद व नितिन यादव यदुवंशी ने कहा कि नौ महीने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का वर्चुअल उद्घाटन किया था। 9 महीने बीत जाने के बाद भी अस्पताल में चिकित्कसकों व स्टाफ व उपकरणों का अभाव है। सरकार को जल्द से जल्द अस्पताल में खाली पड़े पदों पर चिकित्सकों, स्टाफ की जल्द से जल्द तैनाती करनी चाहिए। साथ ही उपकरणों की व्यवस्था भी करनी चाहिए। जिससे मरीजों को अस्पताल का लाभ मिल सके। मनोज निषाद व नितिन यादव ने कहा कि यदि अस्पताल में जल्द से जल्द चिकित्सकों,स्टाफ की नियुक्ति व उपकरणों की व्यवस्था नहीं की गयी तो आंदोलन किया जाएगा।हस्ताक्षर अभियान का समर्थन करते हुए महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग,स्वतंत्रता सेनानी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मुरली मनोहर व अरविन्द शर्मा ने कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री ने जिस अस्पताल का उद्घाटन किया है। उसमें मरीजों के लिए डाक्टर,स् टाफ व उपकरण ही नहीं है। जिससे वाले मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सरकार को जल्द डॉक्टरों की तैनाती करनी चाहिए। समाजसेवी मोहित शर्मा,कपिल जौनसारी,ऋषभ वशिष्ठ ने कहा कि अस्पताल में किसी भी बीमारी का ठीक से इलाज नहीं हो रहा है,अस्पताल को रेफर सेंटर बना दिया गया है। पहाड़ी महासभा अध्यक्ष तरुण व्यास,महिला कांग्रेस अध्यक्ष लता जोशी व वीरेन्द्र श्रमिक ने कहा कि अस्तपाल में गर्भवती महिलाओं को डिलीवरी के साथ एक्सरे, अल्ट्रासाउंड आदि की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए।हस्ताक्षर अभियान में शुभम जोशी,रवि बाबू शर्मा,विकास चंद्रा,हिमांशु वर्मा,दिव्यम यादव,अतुल,याज्ञिक वर्मा,तरूण सैनी,करणसिंह राणा,वेदांत उपाध्याय,केशव कुशवाह,इशांत उपाध्याय,रितेश त्यागी,बालाजी पिंडारी,सुनील जुगलान,विशाल निषाद,गोविंद तोमर,विक्की पाल,पुष्कर उपाध्याय,सोनू सैनी,गौरव प्रजापति,कन्हैया सैनी आदि क्षेत्रवासियों ने भाग लिया।
Comments
Post a Comment