हरिद्वार। श्रीमती शकुंतला शास्त्री स्मारक महिला इंटर कॉलेज सतीकुंड कनखल का वार्षिक उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय के प्रबंधक डॉ.अशोक शास्त्री एवं महिला महाविद्यालय की सचिव डा.वीणा शास्त्री एवं एमसीएस बाल विद्यापीठ की निदेशक डा.विशाखा कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महिला महाविद्यालय की प्रधानाचार्य गीता जोशी,डा.अल्पना शर्मा,मैक्स बाल विद्यापीठ की प्रधानाचार्य नीलम बक्शी,डा.महक सिंह, नीरू जैन अतिथि आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक एवं सभी अतिथियों द्वारा विद्यालय की वार्षिक पत्रिका मीमांसा के वर्ष के 2024-25 के संस्करण का विमोचन किया गया। महिला महाविद्यालय की सचिव डा.वीणा शास्त्री ने वर्ष 2023.24 की बोर्ड परीक्षाओं में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली कक्षा 10की कु.श्वेता बोरा एवं कक्षा 12की कु.आरजू को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। विद्यालय की छात्राओं ने गणेश वंदना नृत्य एवं रामायण का एक नृत्य नाटिका के माध्यम से बहुत ही सुंदर ढंग से प्रस्तुतीकरण किया। उसके उपरांत शिक्षा की उपयोगिता महिला सशक्तिकरण एवैल्यू ऑफ डिक्शनरी प्रकृति और ईश्वर के मध्य सामंजस्य जैसे विषयों पर बहुत ही सुंदर नृत्य एवं नाटक विद्यालय की छात्रोंओं द्वारा प्रस्तुत किए गए। विद्यालय प्रबंधक डा.अशोक शास्त्री ने विद्यालय के संस्थापक दंपत्ति के जीवन संघर्ष पर प्रकाश डालते हुए महिलाओं की शिक्षा के उनके संघर्ष को विस्तार से बताया और लगभग एक शताब्दी पूर्व लिए गए संकल्प को निरंतर जारी रखने की अपनी प्रतिबद्धता प्रकट की। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की वरिष्ठ अध्यापिका ममता सैनी ने किया तथा विद्यालय की छात्रा कु.आकांक्षा एवं कु.शिवानी ने संचालन में सहयोग किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य रेखा पुरोहित ने सभी अतिथियों को धन्यवाद करते हुए छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।
Comments
Post a Comment