हरिद्वार। नगर निकाय चुनाव के लिए हरिद्वार जिला कांग्रेस प्रभारी बनाये गए प्रकाश जोशी मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर हरिद्वार आएंगे। 12 व 13नवम्बर को जिले के सभी नगर निगम,नगर पालिका और नगर पंचायत के कार्यकर्ताओ से बैठक कर चर्चा करेंगे। ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष राजीव चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि दो दिवसीय पर हरिद्वार आ रहे प्रकाश जोशी मंगलवार को 11बजे शिवालिक नगर में शिवालिकनगर नगर पालिका क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। उसके बाद 01बजे नेहरू युवा केंद्र में हरिद्वार नगर निगम को लेकर हरिद्वार के नेताओं और कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे। बैठक के बाद 3बजे प्रैसवार्ता और 4बजे नगर पंचायत सुल्तानपुर कुन्हारी में कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। शाम 6बजे लकसर में और रात्रि 8बजे रूड़की में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। 13नवम्बर को नगर पंचायत पिरान कलियर, झबरेड़ा,भगवानपुर,ढंढेरा,इमलीखेड़ा,रामपुर,पाडली और लंढोरा पर चर्चा होंगी।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा कि वर्तमा
Comments
Post a Comment