हरिद्वार। थाना पथरी पुलिस ने स्मैक समेत एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। नशा तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत चेकिंग के दौरान पुलिस ने घिस्सपुरा तिराहे से एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ करते हुए उसकी तलाशी ली तो 10.02ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस के पूछने पर उसने अपना नाम मुस्लिम पुत्र बुंदु हसन निवासी ग्राम बहादरपुर खादर लक्सर बताया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज कर पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में एसआई विपिन कुमार,एसआई अजय कुमार,कांस्टेबल सुरेश रावत,बालकराम,सुखविंदर शामिल रहे।
Comments
Post a Comment