हरिद्वार। टाट वाले बाबा की 35वीं पुण्यतिथि पर श्रीगुरुचरणानुरागी समिति द्वारा वेदांत सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में दिल्ली,मुंबई,रोपड़,गुल्लर वाला आदि से सैकड़ों लोग शामिल हुए। मीडिया प्रभारी नीलू अरोड़ा ने बताया कि चार दिवसीय वेदान्त सम्मेलन में एक अवधूत-न भूतो न भविष्यति नाम की पुस्तक का विमोचन भी किया गया। पुस्तक टाट वाले बाबा से जुड़े पुराने भक्तों के अनुभवों पर आधारित है और साधकों को साधना में उपयोगी सिद्ध हो सकती है। इस अवसर पर स्वामी रविदेव शास्त्री,स्वामी दिनेश दास,नंदू,स्वामी कमलेशानंद,जगजीत सिंह,साध्वी ब्रह्मवादिनी गिरी व चेतना विभु गिरि और कृष्णमई माता आदि उपस्थित रहे। सम्मेलन के संयोजक रचना मिश्रा व सुनील बत्रा ने सम्मेलन की सफलता के लिए गंगा मैया को धन्यवाद देते हुए कहा कि टाट बाले बाबा मां गंगा को द्रवित ब्रह्म कहा कहते थे। ब्रह्म की सेवा, हमारी स्वयं की सेवा है। इसलिए सभी गंगा की स्वच्छता का ध्यान रखें। गंगा को निर्मल,अविरल बनाए रखना सभी का दायित्व है।
Comments
Post a Comment