Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2024

अतिक्रमण हटने से सुरक्षित होगी कुंभ मेला भूमि-श्रीमहंत रामशरण दास

 बैरागी संतों ने की यूपी सिंचाई विभाग की कार्यवाही की सराहना हरिद्वार। बैरागी कैंप स्थित श्रीपंच निर्मोही अनी अखाड़ा के सचिव श्रीमहंत रामशरण दास महाराज ने बैरागी कैंप से अतिक्रमण हटाए जाने की यूपी सिंचाई विभाग की कार्यवाही की सराहना करते हुए कहा कि अतिक्रमण हटने से कुंभ मेला भूमि सुरक्षित होगी। उन्होंने कहा कि बैरागी कैंप में अवैध रूप से लगातर पक्के निर्माण हो रहे हैं। जिससे आने वाले कुंभ मेले में संतों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। सरकार को बैरागी कैंप की कुंभ मेला भूमि को सुरक्षित रखने के लिए प्रभावी कदम उठाने चाहिए। अखिल भारतीय वैष्णव अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री बाबा हठयोगी ने कहा कि बैरागी कैंप में अतिक्रमण के चलते मेला भूमि लगातार कम होती जा रही है। अखाड़े बैरागी कैंप की मेला भूमि की चौकीदारी कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही प्रशंसनीय है। इसके लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और विभाग के अधिकारी साधुवाद के पात्र हैं। इस दौरान जगद्गुरू स्वामी अयोध्याचार्य महाराज ने कहा कि कुंभ मेला भूमि पूर्ण रूप से अतिक्रमण से मुक्त होनी चाह...

कुंभ मेला भूमि पर कब्जा नहीं होने देंगे-हरिओम सिंह

 उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग ने बैरागी कैंप से हटाया अतिक्रमण हरिद्वार। उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग ने मंगलवार को बैरागी कैंप में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। यूपी सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता विकास त्यागी के नेतृत्व में चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान बैरागी कैंप में अवैध रूप से बनायी दुकानों, झोपड़ियों, अवैध रूप से संचालित पार्किंग को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया। इस दौरान यूपी सिंचाई विभाग के अधिकारी कर्मचारी तथा भारी पुलिस बल मौजूद रहा। अतिक्रमण हटाने के दौरान टीम को हल्के फुल्के विरोध का सामना भी करना पड़ा। लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी के चलते विरोध कारगर साबित नहीं हुआ। यूपी सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता हरिओम सिंह ने बताया कि बैरागी कैंप उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की संपत्ति है। इस भूमि का उपयोग कुंभ मेलों के दौरान उपयोग किया जाता है। बैरागी कैंप में काफी समय से अतिक्रमण किया जा रहा था। रोहिंग्याओं के भी बैरागी कैंप में रहने की सूचना विभाग के मिल रही थी। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान अवैध रूप से बनायी गयी दुकानों,झुग्गी बस्ती, पार्किंग आदि को हटा दिया गया। मेला लैंड खाली ...

एएनटीएफ व पुलिस टीम ने 8 लाख रूपए कीमत की चरस समेत तस्कर को किया गिरफ्तार

प्रयागराज कुंभ मेले में सप्लाई की जानी थी चरस की खेप हरिद्वार। एंटी नॉरकोटिक्स टॉस्क फोर्स व थाना सिडकुल पुलिस ने प्रयागराज कुंभ मेले में डिलीवरी के लिए ले जायी जा रही चरस की खेप बरामद करने के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार बरामद की गयी 4.164 किलो.ग्राम चरस की अनुमानित बाजार कीमत 8लाख रूपए है। एएनटीएफ व थाना सिडकुल टीम द्वारा चैकिंग अभियान के दौरान सिडकुल के टीन मार्केट रावली महदूद से चरस समेत गिरफ्तार किए गए आरोपी डिंपल पाल पुत्र कदम सिंह निवासी मुल्की नगर निकट सरकारी जोहड़ थाना सिडकुल ने पूछताछ में बताया कि बरामद चरस को प्रयागराज में कुंभ मेले में सप्लाई किया जाना था। 9वीं पास आरोपी डिंपल ने बताया कि घर की खराब आर्थिक स्थिति व बच्चों की जिम्मेदारी सर पर होने व ज्यादा मुनाफे के लालच के कारण नशा तस्करी के काले धंधे में उतरा था। पुलिस ने आरोपी डिंपल के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। टीम में एसआई मनीषा नेगी, कांस्टेबल अजय राज,कुलदीप डिमरी,एएनटीएफ प्रभारी विजय सिंह,एसआई रंजीत तोमर, हेडकांस्टेबल राजवर्धन...

रोज लाइंस,पीएसए,एससीए वीर शौर्य ने जीते लीग मैच

  हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार द्वारा आयोजित तीसरी अंडर-14 जिला क्रिकेट लीग के दूसरे दिन एचसीसी व रोज लाइंस, पीएसए व एक्सीलेंस, एससीए व रूड़की यंग तथा वीर शौर्य एवं नवयुवक क्लब बी के बीच लीग मैच खेले गए। एचसीसी व रोज़ लाइंस के बीच ऋषि क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए एचसीसी ने 25.3 ओवर 112रन बनाए। एचसीसी की तरफ से तनिष्क 32 व आर्यन ने 29 रन का योगदान किया। रोज लाइंस की तरफ से तन्मय 4 व अनमोल ने 3विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए रोज लाइंस ने 27.1ओवर में 7विकेट पर 116रन बनाकर मैच जीत लिया। रोज लाइंस की तरफ आर्यन सैनी 26व तन्मय ने 17रन बनाए। एचसीसी की तरफ से साहिल शर्मा ने 3 विकेट लिए। रोज लाइंस के तन्मय को मैन ऑफ द मैच चुना गया। पीएसए व एक्सीलेंस के बीच केएलसीए मैदान पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पीएसए ने 40 ओवर में 130रन बनाए। जिसमें हरकियंांश 35, प्रिंस कुमार 15 व साकेत ने 17 रन बनाए। एक्सीलेंस की तरफ से कृष्णा ने 3 व मौहम्मद समीर ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य क पीछा करते हुए एक्सीलेंस 36.1ओवर में 107रन ही बना पायी और 23रन से मै...

फिरौती के लिए अपहरण मामले में फरार चार आरोपी गिरफ्तार

 हरिद्वार। फिरौती के लिए अपहरण करने के मामले में फरार चल रहे चार आरोपियों को नगर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एक आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। आरोपियों ने फिरौती के लिए पीड़ित को अगवा किया था। रकम नही मिलने पर सड़क पर छोड़ कर फरार हो गए थे। बीती मई में ब्रहमपुरी निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर फिरौती के लिए उसके पति का अपहरण करने और पैसे नहीं मिलने पर आरोपियों द्वारा अपहृत पति को मोहम्मदपुर मोहनपुरा रोड़ पर छोड़कर भाग जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद एक आरोपी रामकुमार पुत्र रक्षाराम चौहान निवासी उज्जारी ढिबा धोनीपुर जिला गोंडा उ.प्र.को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही थी। अपराध समीक्षा बैठक के दौरान एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने नए सिरे से थाना पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीम का गठन कर पुनःघटनास्थल की पड़ताल करने और फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। पुलिस टीम ने संभावित स्थानों पर दबिश देते हुए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर शुभम पुत्र रामकु...

भाकियू ने की अवैध खनन बंद करने की मांग

  हरिद्वार। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण शर्मा ने कहा कि अवैध खनन पर पूर्ण रूप से बंद होना चाहिए। मां गंगा की अविरलता स्वच्छता को लेकर शासन प्रशासन को सहयोग करना होगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि गंगा में अवैध खनन नहींे रूकता है तो जल्द ही आंदोलन किया जाएगा। मंगलवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होने कहा कि गंगा हमारी आस्था का केंद्र है। गंगा से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समाजसेवी जेपी बड़ोनी व श्रीअखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद भी अवैध खनन जारी है। प्रशासन को इस पर सख्ती से रोक लगानी चाहिए। उन्होंने मातृसदन के परमाध्यक्ष शिवानंद महाराज के संघर्ष को समर्थन दिया और कहा कि गंगा से लाखों करोड़ों लोगों की आस्था जुड़ी है। खनन के नाम पर गंगा को उजड़ने नहीं दिया जाएगा। जिला प्रशासन सख्ती के साथ अवैध खनन पर रोक लगाए। संजय चोपड़ा ने कहा कि गंगा की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। अवैध खनन पर रोक लगायी जाए। उन्होंने यह भी कहा कि प्रतिवर्ष जंगली जानवर किसानों की फसलें बर...

अंतरराष्ट्रीय जीवन मूल्य ओलंपियाड में प्रियांशु वर्मा ने प्राप्त की चौथी रैंक

 हरिद्वार। इस्कॉन द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय जीवन मूल्य ओलंपियाड में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज मायापुर के छात्र प्रियांशु वर्मा ने चौथी रैंक प्राप्त कर विद्यालय और हरिद्वार का नाम रोशन किया है। ओलंपियाड में पश्चिमी उत्तर प्रदेश तथा राजस्थान के विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से संबंध विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया था। नई दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित इस्कान मंदिर में आयोजित समारोह में केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव तथा उत्तर प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने प्रियांशु वर्मा को पुरूस्कार प्रदान किया। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य अजय सिंह ने प्रियांशु वर्मा और उसके अभिभावकों को बधाई और भविष्य के शुभकामनाएं दी। विद्यालय के शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं ने भी प्रियांशु वर्मा को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। 

मां धारी देवी एवं श्री नागराज देव डोली शोभायात्रा को लेकर गढवाल महासभा की बैठक आयोजित

 हरिद्वार। गढ़वाल महासभा हरिद्वार की कोर कमेटी के सदस्यों की बैठक गढ़वाली धर्मशाला में आयोजित की गयी। बैठक में 14 जनवरी 2025 को माँ धारी देवी एवं श्री नागराज देव डोली शोभायात्रा कार्यक्रम और 15 जनवरी 2025 को देवडोली का शाही स्नान,मकर संक्रांति पर्व के सम्बंध में रूप रेखा,कार्यक्रम की व्यवस्थाओं के सम्बंध में विचार विमर्श किया गया। इस दौरान सभी को जिम्मेदारी और कार्य का विभाजन किया गया। जिसमें माँ धारीदेवी एवं श्रीनागराजा की डोलियों के हरिद्वार आगमन,स्वागत,दर्शन,पूजा,जागर,आरती,मकर संक्रांति पर्व पर विशेष कार्यक्रम देवी पसवा (उपासक) द्वारा नवरा दिखाई,हर की पौड़ी पर शाही स्नान,प्रसाद, भोजन ,रात्रि विश्राम आदि व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक की अध्यक्षता गढ़वाल महासभा के अध्यक्ष मुकेश जोशी और संचालन महामंत्री प्रमोद डोभाल एवं बीडी मन्दोलिया ने किया। बैठक में देवभूमि लोक संस्कृति विरासतीय शोभायात्रा समिति के संस्थापक अध्यक्ष स्व.विध्यादत्त रतूड़ी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखकर सभी सदस्यों ने अपनी विनम्र श्रृद्धांजलि अर्पित की। सभा में मुख्य रूप से संयोजक देवेन...

तीन दिवसीय शिवायन साहित्य महोत्सव का आयोजन कल (आज) से

  हरिद्वार। अंतरराष्ट्रीय साहित्य कला संस्कृति न्यास साहित्योदय के बैनर तले तीन दिवसीय शिवायन अंतरराष्ट्रीय साहित्य महोत्सव तीन दिसंबर से शुरू होगा। पांच दिसंबर तक चलने वाले साहित्य महोत्सव में देश-विदेश के सैकड़ों साहित्यकार और कलाकार शामिल होंगे। कार्यक्रम का उदघाटन नगर विधायक मदन कौशिक करेंगे। शाकम्भरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.हृदय शंकर सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्यकार डा.बुद्धिनाथ मिश्र और आचार्य देवेन्द्र कुमार देव करेंगे। इसके अलावा कई अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में शिवायन सहित एक दर्जन पुस्तकों का लोकार्पण किया जाएगा। मुख्य आयोजक साहित्योदय के संस्थापक अध्यक्ष पंकज प्रियम ने मंगलवार को प्रैसक्लब में पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में शिवायन महाकाव्य,सत्य साधना,गङ्गा,महक माटी की,लफ्ज़ मुसाफ़िर,अंगूठे की मौत,कथामाल्य,मन के अँगना में,दोहा दर्पण समेत कई पुस्तकों का विमोचन किया जाएग। काव्याभिषेक में प्रख्यात कवि अजय अंजाम,बेबाक़ जौनपुरी,वीणा शर्मा सागर,सुनील साहिल समेत सैकड़ो साहित्यकार काव्यपाठ...

एचआरडीए ने शुरू किया जीवीजी कालोनी में पार्क का सौंदर्यकरण कार्य

 हरिद्वार। एचआरडीए ने जमालपुर कलां स्थित जीवीजी कालोनी में पार्क का सौंदर्यकरण कार्य शुरू कर दिया। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद ने एचआरडीए को पार्क का सौंदर्यकरण कराने का प्रस्ताव दिया था। भाजपा ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष डा.प्रदीप कुमार ने नारियल फोड़कर कार्य का शुभारंभ किया। पार्क का सौंदर्यकरण कार्य शुरू होने पर एचआरडीए अधिकारियों का आभार प्रकट करते हुए डा.प्रदीप कुमार ने कहा कि वर्षों से पार्क उपेक्षित पड़ा था। सौन्दर्यकरण होने से पार्क में सामाजिक गतिविधियों के साथ बच्चों को खेलने के लिए स्थान मिलेगा। बुजुर्गो को भी टहलने की सुविधा मिलेगा और कार्यक्रमों का आयोजन भी हो सकेगा। भाजपा जिला महामंत्री आशु चौधरी ने भी स्वामी यतिश्वरानंद और एचआरडीए का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के मंडल मंत्री सुधीर ठाकुर,संजय वर्मा,रविंद्र चौधरी,मोहित ठाकुर,तिलकराम सैनी,भूपेंद्र सिंह एवं कॉलोनीवासी मौजूद रहे।

ई रिक्शा व मोबाइल चोरी मामले में दो गिरफ्तार

 हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने ई रिक्शा एवं मोबाइल फोन चोरी मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया ई रिक्शा व मोबाइल फोन बरामद हुआ है। सलेमपुर रावली महदूद निवासी गोविन्दा पुत्र तुलसी राम ने पुलिस को तहरीर देकर ई रिक्शा और मोबाइल फोन चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दज करने के बाद पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर रवि प्रताप सिंह पुत्र ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह निवासी रेलवे कालोनी,नजीबाबाद उ.प्र.हाल निवासी-लालजीवाला हरिद्वार व धीरेन्द्र कश्यप उर्फ राजा पुत्र ब्रजपाल कश्यप निवासी लालजीवाला को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एएसआई संदीप वर्मा,हेडकांस्टेबल सत्येंद्र,कांस्टेबल कमल मेहरा,राकेश,संदीप नेगी शामिल रहे। 

इस्लाम का असली चेहरा विश्व के समक्ष रखने के लिये विश्व धर्म संसद अति आवश्यक

महाकुम्भ में वैभव प्रदर्शन के स्थान पर धर्म व मानवता की रक्षा पर चिंतन करने का आह्वान  हरिद्वार। विश्व धर्म संसद की तैयारी के लिए तीर्थनगरी पहुचे शिवशक्ति धाम डासना पीठाधीश्वर व श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी ने आनंद भैरव मंदिर,श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े से सनातन धर्म के सभी सन्तो से इस्लामिक जिहाद के खतरे को सम्पूर्ण विश्व के सामने लाने के लिये प्रयागराज महाकुम्भ में गम्भीर विचार मंथन करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि महाकुम्भ को वैभव प्रदर्शन का स्थान बनाने के बजाय सनातन धर्म और सम्पूर्ण मानवता की रक्षा हेतु गम्भीर विचार मंथन के लिये प्रयोग करना चाहिए। महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी के साथ विश्व धर्म संसद की मुख्य संयोजक डॉ.उदिता त्यागी व यति अभयानंद भी थे। श्रीमहंत महाकाल गिरी जी व अन्य सन्तो के साथ एक वीडियो जारी करके महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी ने कहा कि आज जो बांग्लादेश के हिन्दुओ के साथ हो रहा है,वो ही असली इस्लाम है। असली इस्लाम केवल वहां दिखाई देता है,जहां मुसलमान बहुसंख्यक होते हैं। जहाँ मुसलमान अल्पसंख्यक होते हैं, वहाँ वो झूठ बोल...

दिव्यांग व्यक्तियों को समाज में समान अधिकार और अवसर देने का कार्य जारी

  हरिद्वार। विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर जिला भाजपा कार्यालय में संदीप अरोड़ा प्रदेश अध्यक्ष देवभूमि बधिर एसोसिएशन,अतुल राठौर उपाध्यक्ष डीबीए।,पंकज गर्ग(कप्तान) मुखबधिर क्रिकेट एसोसिएशन,सुनील कुमार का माल्यार्पण एवं अंगवस्त्र भेटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 में सुगम्य भारत अभियान शुरू किया था विकलांग कहे जाने वाले भाई बहनों को दिव्यांग शब्द से संबोधित करने का सम्मान दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में 90से अधिक एयरपोर्ट,700से अधिक रेलवे स्टेशन,एवं सभी तरह के इंफ्रास्ट्रक्चर को दिव्यांगों के अनुरूप बनाया गया है,1700 से अधिक इमारतो को दिव्यांग फ्रेंडली बनाया गया है। 2 लाख से अधिक दिव्यांगों को स्किल ट्रेनिंग देकर स्वरोजगार के क्षेत्र में उनको सशक्त करने का काम किया गया है। देशभर में 17000 से अधिक विशेष शिविर लगाकर 29 लाख से ज्यादा दिव्यांगों को सहायक उपकरण दिए गए हैं। आज सरकार के द्वारा दिव्यांग खिलाड़ियों को मिल रहे फंड,ट्रेडिंग और सहायता के कारण 2024 पेरिस ओलंपि...

शिकायतों का निस्तारण शीर्ष प्राथमिकता से अवश्य होना चाहिये-कर्मेन्द्र सिंह

 जिलाधिकारी ने तहसील दिवस में फरयादियों की शिकायतें सुनकर अधिनस्थों को दिए निर्देश हरिद्वार। जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह तहसील सभागर में आयोजित तहसील दिवस में फरयादियों की समस्याएं सुनी। इस दौरान विभिन्न फरियादियों द्वारा कुल 40समस्याएं एवं मांग दर्ज कराई गई,जिसमें से अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण अथवा निस्तारित कराने के लिए आदेशित किया गया। तहसील दिवस में मुख्यतःपैमाईश,कब्जा,दाखिला खारिज तथा जल निकासी आदि से सम्बन्धित थीं। जुर्स कंट्री के निवसियों द्वारा सोसाईटी में आवारा कुत्तो के काटे जाने की शिकायत,रंजना शर्मा शिवालिकनगर भेल,लोकेश कुमार कनखल,अनिसु रहमान अंसारी शिवालिक नगर भेल,विनीत कुमार अतमलपुर बोगंला ने भूमि पैमाईश के सम्बंध में जिलाधिकारी ने तहसीलदार को भूमि पैमाईश करवाने तथा आपसी सहमति से निस्तारण करने के निर्देश दिए। प्रदेश अध्यक्ष मंजुल तोमर ने पिंक वेडिंग जोन के खोखे रोड़ी पुनःवहीं स्थापित किए जाने के संबंध में जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को वाद का परीक्षण कर निस्तारण करने के निर्देश दिए। अध्यक्ष तहसील अधिवक्ता द्वारा तहसील प्रांगण में स्टाम्प विक्रेता,दस्तावेज लेखक...

विजय दिवस मनाये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

 हरिद्वार। जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में 16 दिसम्बर को विजय दिवस मनाये जाने के सम्बन्ध में कलक्ट्रेट सभागर में समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न विभागों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के सम्बन्ध में सभागार एवं कार्यालय की सफाई ईओ शिवालिक नगर,सभागार की साज सज्जा एवं फूल माला व्यवस्था के लिए जिला उधान अधिकारी,साउडं सिस्टम के लिए अधिशासी अभियंता लोक नर्माण,शहीदों को श्रृद्धांजंिल एवं गार्ड ऑफ आनर के लिए पुलिस अधीक्षक,समारोह में प्रतिभाग करने के लिए 20 एन,सीसीकैडेट कमान अधिकारी 31यू.के.एनसीसी हरिद्वार,अतिथियों पूर्व सैनिको एवं वीरता पुरस्कार विजेताओं का आवागमन एवं स्वागत के लिए जिला सैनिक कल्याण अधिकारी,पूर्व सैनिकों एवं वीरता पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित करने हेतु शॉल,फूलमाला एवं स्मृति चिन्ह उपजिलाधिकारी हरिद्वार,विजय दिवस के सम्बंध में राष्ट्रीय एकता दिवस के महत्व बारंे में गोष्ठिया एवं नुक्कड़ नाटक जिसमें 16 दिसम्बर विशेष महत्व हो,मुख्य शिक्षा अधिकारी के.के गुप्ता,पूर्व सैनिकों की वीरता एवं पुरस्कार विजेताओं को रूड़की एवं हरिद्वार से लाने व ले जाने की व्यवस्था को ...

खेल हमें परस्पर जोड़ने का काम करते हैं”- टी. एस. मुरली

 हरिद्वार। बीएचईएल स्पोर्ट्स क्लब,हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय,भेल अन्तर इकाई क्रिकेट टूर्नामेंट का मंगलवार को समापन हुआ। स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित समापन समारोह के मुख्य अतिथि,बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक टी.एस.मुरली थे। इस टूर्नामेंट में बीएचईएल के इतिहास में अब तक की सर्वाधिक,15 इकाइयों की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच बीएचईएल हरिद्वार तथा बीएचईएल भोपाल की टीमों के बीच खेला गया,जिसमें मेजबान हरिद्वार ने भोपाल को 14रन से हराकर ट्राफी पर कब्जा किया। इस अवसर पर विजेताओं को सम्मानित करते हुए टी.एस.मुरली ने कहा कि अन्तर इकाई प्रतियोगिताओं के माध्यम से,अलग-अलग इकाइयों के कर्मचारियों को,एक-दूसरे के साथ पारस्परिक सम्पर्क का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि खेलों से मिलने वाली सकारात्मक ऊर्जा,हमें अपने कार्य क्षेत्र में भी और बेहतर करने के लिए प्रेरित करती है। भोपाल टीम के विक्रांत कोरी को “मैन ऑफ द टूर्नामेंट” तथा हरिद्वार टीम के सचिन मग्गू को “मैन ऑफ द मैच”का अवार्ड दिया गया। इस अवसर पर स्पोर्ट्स क्लब के संरक्षक अगस्टिन खाखा एवं अन्य महाप्रबंधकगण,व...

बैरागी कैंप में अवैध दुकानों और पार्किग को हटाया जाएगा-विकास त्यागी

 हरिद्वार। यूपी सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता विकास त्यागी ने कहा कि सभी अखाड़ों के संत महापुरूष हमारे लिए पूज्यनीय हैं। किसी धर्म स्थल या किसी संत महंत को नुकसान पहुंचाने का हमारा कोई इरादा नहीं है। अधिशासी अभियंता विकास त्यागी ने कहा कि संत महापुरूषों को ठेस पहुंचाना विभाग का उद्देश्य नहीं है। मंगलवार को बैरागी कैंप में चलाए जाने वाले अतिक्रमण हटाओ अभियान का उद्देश्य अवैध रूप से बनी 34दुकानों और जो रोहिंग्या परिवार के लोग अवैध रूप से बैरागी कैंप में रह रहे हैं,उन्हें हटाना है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों द्वारा बैरागी कैंप में अवैध रूप से पार्किंग भी चलायी जा रही है। जिससे विभाग की बदनामी हो रही है। अवैध रूप से चलायी जा रही पार्किंग पर कार्रवाई की जाएगी।

माँ धारी देवी एवं श्रीनागराज देव डोली शोभायात्रा कार्यक्रम को लेकर गढवाल महासभा की बैठक

 हरिद्वार। गढ़वाल महासभा (रजि) हरिद्वार की कोर कमेटी के सदस्यों की एक आवश्यक बैठक गढ़वाली धर्मशाला हरिद्वार में आयोजित की गयी। बैठक में 14जनवरी 2025 को माँ धारी देवी जी एवं श्रीनागराज देव डोली शोभायात्रा कार्यक्रम और 15जनवरी 2025 को देवडोली जी का शाही स्नान,मकर संक्रांति पर्व के सम्बंध में रूप रेखा,कार्यक्रम की व्यवस्थाओं के सम्बंध में विचार विमर्श किया गया,जिससे कि माँ धारी देवी जी की डोली शोभायात्रा कार्यक्रम अच्छे से सफलतापूर्वक सम्पन्न हो सके। इस दौरान सभी को जिम्मेदारी और कार्य का विभाजन किया गया,जिसमें माँ धारीदेवी जी एवं श्रीनागराजा जी की डोलियों के हरिद्वार आगमन,स्वागत, दर्शन,पूजा,जागर,आरती,मकर संक्रांति पर्व पर विशेष कार्यक्रम देवी पसवा (उपासक) द्वारा नवरा दिखाई,हर की पौड़ी में शाही स्नान,प्रसाद,भोजन इत्यादि रात्रि विश्राम की व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गयी,सभी सदस्यों ने कार्यक्रम की सफलता के लिए अपने अपने विचार प्रकट किए,सभा की अध्यक्षता,गढ़वाल महासभा के अध्यक्ष मुकेश जोशी और संचालन महामंत्री प्रमोद डोभाल एवं बी.डी मन्दोलिया ने संयुक्त रूप से किया। सभा में देवभूमि लोक ...

गुरूकुल कांगडी विवि के एन.सी.सी.प्रभारी कैप्टन राकेश भूटियानी मेजर पद पर प्रोन्नत

 हरिद्वार। गुरूकुल कॉंगड़ी समविश्वविद्यालय के एन.सी.सी. प्रभारी कैप्टन राकेश भूटियानी को मेजर पद पर प्रोन्नत किया गया है। कैप्टन भूटियानी को 31वीं एनसीसी बटालियन के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी कर्नल वीरेन्द्र ने पाइपिंग सैरेमनी कर मेजर पद प्रदान किया। विदित हो कि मेजर भूटियानी गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय में विगत 17वर्षों से एन.सी.सी.प्रभार के दायित्वों का कुशल संचालन कर रहे हैं। मेजर पद पर प्रोन्नत होने पर मेजर भूटियानी ने कहा कि इसका श्रेय वह समविश्वविद्यालय के एन.सी.सी कैडेट्स व विश्वविद्यालय प्रशासन तथा 31वीं बटालियन के पदाधिकारियों को देते हैं। उन्होंने कहा कि कैडेट्स को निर्देशित करने के साथ-साथ कैडेट्स कीप्रतिभा के चलते ही यूनिट गौरवान्वित होती है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष समविश्वविद्यालय के 05 कैडेट्स अग्निवीर योजना के अन्तर्गत भारतीय सेना में विभिन्न पदों हेतु प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं वहीं विगत वर्ष में तीन कैडेट्स प्रशिक्षण प्राप्त कर भारतीय सेना में विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मेजर भूटियानी ने बताया कि अपनी प्रतिभा व ऊर्जा के चलते इस वर्ष भी विश्वविद्यालय...

बैरागी कैंप में रह रहे किसी भी संत को उजड़ने नहीं दिया जाएगा-बाबा हठयोगी

 हरिद्वार। अखिल भारतीय वैष्णों अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री बाबा हठयोगी एवं श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रामशरण दास महाराज ने कहा कि बैरागी कैंप बैरागी संत महापुरूषों की तपस्थली है। आदि अनादि काल से बैरागी कैंप में महाकुंभ मेले होते आ रहे हैं। लेकिन जब से यूपी और उत्तराखंड अलग-अलग राज्य बने हैं। तब से कुछ छुटभैया नेता यहां की फिजा को बिगाड़ने की नीयत से बैरागी कैंप को बदनाम कर रहे हैं। राष्ट्रीय महामंत्री बाबा हठयोगी ने कहा कि प्रयागराज में महाकुंभ मेला शुरू होने वाला है। सभी अखाड़ों के संत महापुरूष प्रयागराज में महाकुंभ मेले की तैयारियों में जुटे हुए हैं। ऐसे में अतिक्रमण के नाम बैरागी कैंप में रहने वाले संत महापुरूषों को नोटिस जारी किया जाना उचित नहीं है। उन्होंनें कहा कि बैरागी कैंप में किसी भी धर्मस्थल को उजड़ने नहीं दिया जाएगा। 

पत्नी की हत्या कर फरार हुए पांच हजार के आरोपी ईनामी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 हरिद्वार। पत्नी की हत्या कर फरार हुए आरोपी पति को थाना कनखल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी नेपाल भागने की फिराक में था और पुलिस से बचने के लिए बार-बार ठिकाने बदल रहा था। आरोपी पर पांच हजार रूपए का ईनाम भी घोषित था। एसएसपी प्रमेेंद्र डोबाल ने बताया कि 4 नवम्बर को गौरव विहार जमालपुर कलां में रहने वाले सुरेंद्र यादव की पत्नी का शव कमरे में फर्श पर लहुलुहान हालत में बरामद हुआ था। घटना का पता उस समय चला जब सुरेंद्र यादव के बच्चे स्कूल से वापस लौटे। सीओ सिटी जूही मनराल पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि सुरेंद्र ही धारदार हथियार से पत्नि की हत्या कर फरार हो गया था। मृतका के भाई की तहरीर पर सुरेंद्र यादव के खिलाफ हत्या का मुकद्मा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की गयी। एसएसपी ने बताया कि आरोपी सुरेन्द्र यादव मूलरूप से ग्राम फुल्लेपुर थाना अथमलगोला जिला पटना बिहार का रहने वाला है। मैट्रिक पास सुरेंद्र यादव पिछले बीस वर्षो से हरिद्वार में रहकर पल्लेदारी का काम करता था। लेकिन काम पर कभी कभार ही जाता था। मृतका के दो बच्चे (एक बेटी 16 वर्ष व एक बेटा 10वर्ष) हैं। ...

भारत विकास परिषद जाह्नवी शाखा ने 85 निर्धन बच्चों को भेंट किए ऊनी स्वेटर

 हरिद्वार। भारत विकास परिषद जाह्नवी शाखा कनखल की अध्यक्ष आरती नैय्यर के नेतृत्व में नया गांव ज्वालापुर में निर्धन परिवारों के 85बच्चों को ऊनी स्वेटर भेट किए गए। आरती नैय्यर ने बताया कि सर्दी के मौसम में बच्चों को गर्म कपड़ों की विशेष आवश्यकता होती है। लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के पास यह सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पातीं। इसलिए,परिषद की ओर से यह कदम उठाया गया ताकि इन बच्चों को सर्दी से बचाया जा सके और उनका स्वास्थ्य सुरक्षित रहे। स्वेटर वितरण कार्यक्रम में परिषद की सदस्याओं और समाजसेवियों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। महामंत्री मीनाक्षी भजोराम ने कहा कि भारत विकास परिषद का उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक मदद पहुंचाना है। परिषद हमेशा से ही समाज में शिक्षा,स्वास्थ्य और सामाजिक भलाई के लिए कार्य करती रही है। उनका इस तरह के आयोजनों से समाज में एकजुटता और सहयोग की भावना मजबूत होती है। बच्चों के अभिभावकों ने परिषद का धन्यवाद किया। बच्चों ने भी अपनी तरफ से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे उन्हें सर्दी से बचने में मदद मिलेगी और वे अपनी पढ़ाई में ध्यान केंद्रित कर सकेंगे।इस दौरान अंजूमल महिला,अवंति...

हरिद्वार के विकास को समर्पित है भाजपा सरकार-अनिरूद्ध भाटी

 हरिद्वार। केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार हरिद्वार के समग्र विकास को तत्पर है। हरिद्वार में स्थानीय विधायक मदन कौशिक के प्रयास से सभी क्षेत्रों में सीवर,सड़क,नाली निर्माण के कार्य युद्ध स्तर पर सम्पन्न हो रहे हैं। यह विचार भाजपा पार्षद दल के उपनेता रहे निवृतमान पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने लोक निर्माण विभाग द्वारा सृष्टि गली में सीसी मार्ग निर्माण कार्य का नारियल फोड़कर शुभारम्भ करते हुए व्यक्त किये। अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि क्षेत्र के सभी मौहल्लों में गुणवत्तापूर्ण सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है। मुखिया गली निर्माण के पश्चात आज सृष्टि गली में सीसी मार्ग निर्माण का कार्य प्रारम्भ हो रहा है। जिसके लिए क्षेत्र की जनता विधायक मदन कौशिक की आभारी है। समाजसेवी हंसराज आहूजा व रवि जैन ने कहा कि क्षेत्रीय पार्षद के रूप में अनिरूद्ध भाटी ने समाज कार्यों की मिसाल कायम की है। क्षेत्र में चिकित्सालय निर्माण,पार्क निर्माण के साथ-साथ सड़क व पथ प्रकाश व्यवस्था भी बेहतर हुई है। भाजपा नेता नीरज शर्मा व प्रमोदपाल ने कहा कि भाजपा शासन में हरिद्वार में ऐतिहासिक विकास कार्य हुए हैं। भाजपा के पार्षद से लेकर सा...

राइजिंग स्टार, एक्सीलेंस,जिमखाना व वीजी स्पोटर्स ने जीते लीग मैच

विधायक आदेश चौहान ने किया लीग का शुभारंभ  हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार द्वारा आयोजित तीसरी अंडर-14 जिला क्रिकेट लीग के पहले दिन राइजिंग स्टार एवं एचसीसी,नाईनटी नाईन व एक्सीलेंस,जिमखाना व फ्यूचर क्रिकेट क्लब और नवयुवक ए एवं बीजी स्पोर्टस के बीच मैच खेले गए। प्रतियोगिता का शुभारंभ राइजिंग स्टार व एचसीसी के बीच एसएस क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए मैच के दौरान रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने किया। निर्धारित 40ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए राइजिंग स्टार ने 5 विकेट पर 281रन बनाए। राइजिंग स्टार की तरफ से सिद्धार्थ तोमर ने ताबड़तोड बल्लेबाजी करते हुए 106रन की पारी खेली। हर्षित ने 77रन बनाए। एचसीसी की तरफ से विपुरन ने 3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एचसीसी की टीम 103 रन बनाकर आउट हो गयी। एचसीसी की तरफ से तनिष्क नोटियाल ने 26 रन बनाए। राइजिंग स्टार की तरफ से सार्थक 4 व सिद्धार्थ तोमर ने 3विकेट लिए। राइजिंग स्टार के ऑलराउंडर सिद्धार्थ तोमर को मैन मैन द मैच चुना गया। नाईनटी नाईन व एक्सीलेंस के बीच पीएसए क्रिकेेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ना...

आप के मेयर प्रत्याशी संजय सैनी ने जारी किया 27 सूत्रीय घोषणा पत्र

 दिल्ली पंजाब में आमलोगों को बिजली फ्री तो उत्तराखण्ड में क्यों नही-संजय सैनी हरिद्वार। आम आदमी पार्टी के नगर निगम मेयर प्रत्याशी संजय सैनी ने 27सूत्रीय घोषण पत्र जारी किया है। नगर निकाय चुनाव को लेकर सोमवार को प्रैस क्लब करते हुए आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष व पार्टी के मेयर प्रत्याशी संजय सैनी ने बताया कि पार्टी विगत 20माह से विभिन्न वार्डों में नगर निगम चुनाव की तैयारी कर रही हैं मोहल्ला रिपेयर कैंप के माध्यम से वार्डों में कार्य भी करवाए जा रहे हैं। सरकारी विभागों में व्याप्त अव्यवहारिक नियमों के खिलाफ व्यवहारिकता की क्रांति अभियान भी आम आदमी पार्टी ने छेड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि दिल्ली और पंजाब की जनता ने बदलाव किया तो वहां की जनता को मूलभूत सुविधाए मुफ्त मिल रही है और भ्रष्टाचार रहित सरकार काम कर रही है। सैनी ने कहा कि जब दिल्ली व पंजाब में बिजली लोगों को फ्री दी जा रही है तो उत्तराखंड में क्यों नही दी जा रही है। आम आदमी पार्टी मुफ्त बिजली,मोहल्ला रिपेयर कैंप और व्यावहारिकता की क्रांति अभियान के साथ निगम चुनाव लड़ेगी। इसके लिए पार्टी कल से वार्ड 35 मोहल्ला कडच्छ से हल्ला बोल अभि...

पांच सूत्रीय मांगों को लघु व्यापारियों ने दिया जिलाधिकारी को ज्ञापन

 हरिद्वार। लघु व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में रोशनाबाद स्थित जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह से मुलाकात कर मुख्यमंत्री महिला उद्यमिता प्रोत्साहन योजना,उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के क्रियान्वन सहित पांच सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। इस अवसर पर संजय चोपड़ा ने जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह को अवगत कराया कि उत्तराखंड सरकार की ओर से नगरीय फेरी नीति नियमावली के अनुसार रेडी पटरी के लघु व्यापारियों की समस्याओं के निदान के लिए नगर निगम प्रशासन द्वारा फेरी समिति का गठन किया गया है। लेकिन 1 वर्ष से फेरी समिति की बैठक आयोजित नहीं की गई है,जो कि न्याय संगत नहीं है। उन्होंने कहा कि पूर्व में चिन्हित किए गए 15 वेंडिंग जोन में से चार वेंडिंग जोन विकसित कर दिए गए। लेकिन सभी वेंडिंग जोन में बिजली पानी जैसी मूलभूत सुविधा न होने के कारण केंद्र और राज्य की स्ट्रीट वंडर्स जनकल्याणकारी योजनाएं दम तोड़ रही हैं। उन्होंने जिलाधिकारी से यह भी मांग की कि महिला पिंक वेंडिंग जोन की समस्या के निदान के लिए जिला प्रशासन नगर निगम...

अच्छी आदतें अच्छे स्वभाव का निर्माण करती हैं-राम अरावकर

 हरिद्वार। भेल सेक्टर-2 स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में वंदना सत्र में छात्र -छात्राओं को संबोधित करते हुए विद्या भारती के अखिल भारतीय सह संगठन मंत्री राम अरावकर ने कहा कि सभी को अच्छी आदतें विकसित करनी चाहिए। अच्छी आदतें अच्छे स्वभाव का निर्माण करती हैं। जैसा हमारा स्वभाव होता है वैसा ही हमारा व्यवहार बन जाता हैं। उन्होंने कहा कि समय का सदुपयोग करें। शरीर को स्वस्थ रखने के लिए व्यायाम और खेल जरूर खेलें। खेल हमें टीम भावना, अनुशासन और हार को झेलना भी सिखाता है। जिससे हमारा मन और मजबूत बनता है और जीतने के लिए नया उत्साह पैदा होता है। कहा कि छात्र-छात्राओं को वंदना के श्लोक के साथ साथ उनके अर्थ को भी समझना चाहिए। इस अवसर पर गढ़वाल संभाग निरीक्षक नत्थी लाल बंगवाल,विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेंद्र दत्त अंथवाल और विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। 

वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन की बैठक आयोजित

 हरिद्वार। ज्वालापुर इंटर कालेज प्रांगण में वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपाध्यक्ष विद्यासागर गुप्ता ने सदस्यों को विभिन्न मुद्दों पर संगठन द्वारा की गयी कार्यवाही से अवगत कराया। विद्यासागर गुप्ता ने बताया कि भेल के ईडी टीएस मुरली और महाप्रबंधक मानव संसाधन से मिलकर भेल इमरजेंसी नीड मिटीगेशन स्कीम के अंतर्गत सेवानिवृत कर्मचारियों को मिलने वाली 10हजार रूपए वार्षिक सहायता को पुनःशुरू करने के लिए ज्ञापन दिया गया। इसके अलावा किराएदार सत्यापन प्रक्रिया को सरल किए जाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया गया है। विद्यासागर गुप्ता ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन वरिष्ठजनों की समस्याओं और जनहित के मुद्दों को लेकर निरंतर आवाज उठाता रहेगा। बैठक में विद्यासागर गुप्ता,महेंद्र सिंह चौहान,डा.रमेश कुमार मिश्रा,ताराचंद,बाबूलाल सुमन,शिवचरण,बीसी गोयल,सरदार संतोष सिंह,भोपाल सिंह ,हरदयाल अरोडा,़रामसागर सिंह,अतर सिंह,संतराम,सुभाष ग्रोवर,एससीएस भास्कर,अशोक पाल सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। 

शिवालिक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में बौद्धिक संपदा अधिकार’’आईपीआर’’पर विशेष व्याख्यान आयोजित

  देहरादून। शिवालिक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग,देहरादून में सोमवार को बौद्धिक संपदा अधिकार ’आईपीआर’’पर एक दिवसीय विशेष व्याख्यान का आयोजन आईक्यूएसी द्धारा किया गया। इस व्याख्यान में मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध विशेषज्ञ प्रोफेसर डॉ.उमेश बनाकर और बनाकर कंसल्टिंग सर्विसेज,इंडाना अमेरिका के अध्यक्ष तथा गोवा सेंटर फॉर एक्सीलेंस इन इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी,के सदस्य ने अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथि स्वागत के साथ हुई। प्रोफेसर डॉ.उमेश बनाकर का कॉलेज प्रबंधन ने पुष्पगुच्छभेंट कर हार्दिक स्वागत किया गया। अपने व्याख्यान के दौरान डॉ.बनाकर ने बौद्धिक संपदा अधिकारों की महत्ता उनके विभिन्न प्रकार और वैश्विक नवाचार एवं उद्योगों में उनके योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों और शिक्षकों को उनके उपयोग,संरक्षण और इसके माध्यम से उद्यमिता को बढ़ावा देने के व्यावहारिक दृष्टिकोणों से अवगत कराया। इस अवसर पर शिवालिक कॉलेज के डीन रिसर्च प्रो.संतोष जोशी,एसोसियेट डीन क्वालिटी एष्योरेन्स डॉ.अभिषेक झा और विभिन्न विभागों के शिक्षकगण उपस्थित रहे। शिक्षकगणों ने बड़ी उत्सुकता के साथ सत्र में भाग लिया औ...

सचिव लोक निर्माण ने दिए समयबद्धता व गुणवत्ता से कार्य पूर्ण करने के निर्देश

 हरिद्वार-नजीबाबाद रोड़ निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर सचिव नाराज हरिद्वार। सचिव लोक निर्माण विभाग पंकज कुमार पाण्डे ने निर्माणाधीन चण्डी घाट पुल सहित हरिद्वार-नजीबाबाद रोड़ निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा सहित विभिन्न तीर्थ स्थलों व शहरो को जोड़ने में यह मार्ग महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने निर्देश दिये कि इस महत्वपूर्ण मार्ग पर यात्राओं को सरल,सुगम,सुरक्षित व आरामदायक बनाने के लिए सम्बन्धित अधिकारी व्यक्तिगत रूचि लेते हुए कार्य कराना सुनिश्चित करें।उन्होंने निर्माण कार्य में धीमी प्रगति पर सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए पीडी एनएचएआई तथा सम्बन्धित कम्पनी के अधिकारियों को लेबर तथा मशीनरी बढ़ाते हुए समयबद्धता व गुणवत्ता से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि निर्माण कार्यों की साप्ताहिक मॉनीटरिंग की जायेगी,इसलिए चरणबद्ध साप्ताहिक कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत करें और कार्य योजना के अनुसार ही कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण कार्यों की किसी भी ...