प्रयागराज कुंभ मेले में सप्लाई की जानी थी चरस की खेप
हरिद्वार। एंटी नॉरकोटिक्स टॉस्क फोर्स व थाना सिडकुल पुलिस ने प्रयागराज कुंभ मेले में डिलीवरी के लिए ले जायी जा रही चरस की खेप बरामद करने के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार बरामद की गयी 4.164 किलो.ग्राम चरस की अनुमानित बाजार कीमत 8लाख रूपए है। एएनटीएफ व थाना सिडकुल टीम द्वारा चैकिंग अभियान के दौरान सिडकुल के टीन मार्केट रावली महदूद से चरस समेत गिरफ्तार किए गए आरोपी डिंपल पाल पुत्र कदम सिंह निवासी मुल्की नगर निकट सरकारी जोहड़ थाना सिडकुल ने पूछताछ में बताया कि बरामद चरस को प्रयागराज में कुंभ मेले में सप्लाई किया जाना था। 9वीं पास आरोपी डिंपल ने बताया कि घर की खराब आर्थिक स्थिति व बच्चों की जिम्मेदारी सर पर होने व ज्यादा मुनाफे के लालच के कारण नशा तस्करी के काले धंधे में उतरा था। पुलिस ने आरोपी डिंपल के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। टीम में एसआई मनीषा नेगी, कांस्टेबल अजय राज,कुलदीप डिमरी,एएनटीएफ प्रभारी विजय सिंह,एसआई रंजीत तोमर, हेडकांस्टेबल राजवर्धन,मुकेश कुमार व कांस्टेबल सत्येंद्र चौधरी शामिल रहे।
Comments
Post a Comment