Skip to main content

निकाय चुनाव के दृष्टिगत नगर पंचायत क्षेत्र में निषेघाज्ञा लागू

हरिद्वार। उप जिला मजिस्ट्रेट भगवानपुर जितेन्द्र कुमार ने अवगत कराया कि राज्य निर्वाचन आयोग,उत्तराखण्ड देहरादून के पत्र अधिसूचना संख्याः-1690 दिनांक 23 दिसम्बर, 2024 के द्वारा संविधान के अनुच्छेद 243 एवं उत्तर प्रदेश नगर निगम अधिनियम,1959(उत्तराखण्ड राज्य में यथा प्रवृत्त एवं यथा संशोधित) के अन्तर्गत उत्तराखण्ड राज्य के समस्त नगर निगमों,नगर पालिका परिषदों एवं नगर पंचायतों (नगर पंचायत,बद्रीनाथ,केदारनाथ,गंगोत्री,पाटी,गढ़ीनेगी तथा नगर पालिका परिषद,नरेन्द्रनगर एवं किच्छा को छोड़कर) में नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2024-25 की अधिसूचना जारी होने की तिथि से मतगणना समाप्ति तक आदर्श आचरण संहिता लागू करने की घोषणा की गई है। निर्वाचन के शान्तिपूर्ण सम्पादनार्थ उप जिला मजिस्ट्रेट,भगवानपुर द्वारा भारतीय नागरिक सुरक्षा सहिता की धारा 163 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए,निम्न आदेश पारित किए हैं। नगर पंचायत,भगवानपुर की परिधि के अन्तर्गत,पांच अथया उससे अधिक व्यक्ति भारा 189भारतीय न्याय संहिता में परिभाषित विधि,विरुद्ध सम्मेलन के रूप में सामान्य उददेश्य से अपराध कारित करने हेतु किसी भी स्थान पर समूह के रूप में एकत्रित नहीं होगें,और न ही समूह के रूप में विचरण करेगें। नगर पंचायत,भगवानपुर की सीमान्तर्गत कोई भी व्यक्ति जुलूस,जलसा,जनसभा का आयोजन एवं ध्यनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग बिना पूर्व अनुमति के नहीं करेगा।(शासकीय हित में डयूटीरत कर्मियों एवं शवयात्रा में भाग लेने वाले व्यक्तियों पर यह आदेश लागू नहीं होगा।) नगर पंचायत,भगवानपुर की परिधि के अन्तर्गत. लाठी,डण्डा,स्टिक अथवा नुकीलें एवं धारदार शस्त्र जैसें चाकू गाला,बरछे,तलवार,पुरा अथया किसी प्रकार का आग्नेयास्त्र व विस्फोटक पदार्थ,विनाशकारी,आपत्तिजनक सामग्री नगर पंचायत,भगवानपुर के अन्तर्गत,कोई भी व्यक्ति मादक द्रव्यों का प्रयोग करके जनसाधारण में अश्लील,अभद्र व्यवहार करते हुए विचरण नहीं करेगा,न ही आपत्तिजनक बैनर,पोस्टर व पम्पलेट लगाएगें,और नही आपत्तिजनक,उत्तेजनात्मक नारेबाजी करेगा,जिससे जनसाधारण की शान्ति भंग हो। नगर पंचायत,भगवानपुर के अन्तर्गत ,कोई भी व्यक्ति ऐसा कोई कृत्य नहीं करेगा,जिससे साम्प्रदायिकता अथवा वर्ग विभेद की भावना उभरती हों। नगर पंचायत,भगवानपुर की परिधि के अन्तर्गत कोई भी व्यक्ति तारकोल, पेन्ट,वार्निश या अन्य कोई ऐसा कैमिकल या अन्य पदार्थ जो मानव जाति की त्वचा को हानि पहुंचाते हुये किसी व्यक्ति को नहीं लगायेगा और न ही इसे लगाने के प्रेरित करेगा। नगर पंचायत,भगवानपुर की परिधि के अन्तर्गत,कोई भी व्यक्ति पानी से भरा गुब्बारा,पिचकारी,कीचड़ एवं पत्थर आदि किसी व्यक्ति पर नहीं फेकेंगा और न ही इसे फैकनें के लिये प्रेरित करेगा। नगर पंचायत, भगवानपुर की परिधि के अन्तर्गत,कोई व्यक्ति अन्य या अपने शरीर के प्रति ऐसा कोई कृत्य नहीं करेगा,जिससे जनसामान्य लोक परिशान्ति विशुद्ध करने के लिये कोई प्रोत्साहित हों। चूंकि समय कम है,उपर्युक्त आदेश/निषेधाज्ञा के सम्बन्ध में आपत्ति आमत्रित करना एवं उनकी व्यक्तिगत सुनवाई एवं निस्तारण किया जाना सम्भव नहीं है।अतः यह आदेश एक पक्षीय रूप से पारित किया जाता है जो आज दिनांक 26दिसम्बर समय सांय 03.00बजे से तत्काल रूप से प्रभावी होगा। इस आदेश का उल्लघंन धारा 223 भारतीय न्याय संहिता के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध होगा। यह आदेश नगर पंचायत,भगवानपुर की सीमान्तर्गत तत्काल प्रभावी होगा तथा अग्रिम आदेशों तक लागू रहेगा,यदि अधोहस्ताक्षरी अथवा मेरे उच्चाधिकारियों द्वारा इसे निरस्त/वापस न कर दिया जाए। 

Comments

Popular posts from this blog

गौ गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया

  हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है।  महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...

ऋषिकेश मेयर सहित तीन नेताओं को पार्टी ने थमाया नोटिस

 हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।

धूमधाम से गंगा जी मे प्रवाहित होगा पवित्र जोत,होगा दुग्धाभिषेक -डॉ0नागपाल

 112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से  मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से  मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को ...