देहरादून। शिवालिक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग,देहरादून में सोमवार को बौद्धिक संपदा अधिकार ’आईपीआर’’पर एक दिवसीय विशेष व्याख्यान का आयोजन आईक्यूएसी द्धारा किया गया। इस व्याख्यान में मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध विशेषज्ञ प्रोफेसर डॉ.उमेश बनाकर और बनाकर कंसल्टिंग सर्विसेज,इंडाना अमेरिका के अध्यक्ष तथा गोवा सेंटर फॉर एक्सीलेंस इन इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी,के सदस्य ने अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथि स्वागत के साथ हुई। प्रोफेसर डॉ.उमेश बनाकर का कॉलेज प्रबंधन ने पुष्पगुच्छभेंट कर हार्दिक स्वागत किया गया। अपने व्याख्यान के दौरान डॉ.बनाकर ने बौद्धिक संपदा अधिकारों की महत्ता उनके विभिन्न प्रकार और वैश्विक नवाचार एवं उद्योगों में उनके योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों और शिक्षकों को उनके उपयोग,संरक्षण और इसके माध्यम से उद्यमिता को बढ़ावा देने के व्यावहारिक दृष्टिकोणों से अवगत कराया। इस अवसर पर शिवालिक कॉलेज के डीन रिसर्च प्रो.संतोष जोशी,एसोसियेट डीन क्वालिटी एष्योरेन्स डॉ.अभिषेक झा और विभिन्न विभागों के शिक्षकगण उपस्थित रहे। शिक्षकगणों ने बड़ी उत्सुकता के साथ सत्र में भाग लिया और डॉ.बनाकर से सवाल-जवाब के माध्यम से अपनी शंकाओं का समाधान किया। कार्यक्रम के समापन पर डॉ.उमेश बनाकर को धन्यवाद ज्ञापन के साथ केदारनाथ मन्दिर की प्रतिमा भेंट की गई। जो उनके ज्ञान और प्रेरणादायक उपदेशों के लिए कॉलेज की ओर से आदर और सम्मान का प्रतीक है। इस आयोजन ने शिक्षकों को बौद्धिक संपदा अधिकारों के क्षेत्र में नई दिशाओं और संभावनाओं के बारे में जागरूक किया।
Comments
Post a Comment