हरिद्वार। नगर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन के कार्यक्रम की अधिसूचना 23.दिसम्बर को निर्गत हो चुकी है। उक्त कार्याक्रमानुसार 27से 30दिसम्बर तक नामांकन प्रकिया सम्पन्न करायी जानी है। सचिव राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखण्ड राहुल कुमार गोयल ने बताया कि नगर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन में प्रतिभाग करने वाले प्रत्येक उम्मीदवार/प्रत्याशी द्वारा निर्वाचन व्यय के लिए पृथक बैंक खाता नामांकन करने से कम से कम एक दिन पहले खोले जाने के निर्देश दिये गये थे। सचिव राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखण्ड द्वारा बताया गया इस संबंध में आयोग द्वारा सम्यक विचारोपरान्त यह निर्देश दिये गये हैं कि निर्वाचन व्यय के लिए पृथक बैंक खाता नामांकन करने से कम से कम एक दिन पूर्व खोले जाने की व्यवस्था को संशोधित करते हुए यदि कोई प्रत्याशी अपना नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करते समय बैंक खाता खोलने में असमर्थ रहता है तो संबंधित निर्वाचन अधिकारी प्रत्याशी से नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त कर लेंगे किन्तु ऐसे प्रत्याशी से बैंक खाता खोलने संबंधी अभिलेख नाम-निर्देशन पत्रों को जमा करने की अन्तिम तिथि एवं समय से पूर्व उम्मीदवार द्वारा जमा किया जाना आवश्यक होगा। साथ ही यह भी स्पष्ट करना है कि बैंक खाता किसी भी बैंक में खोला जा सकता है।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment