Skip to main content

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने स्नान पर्व को सकुलश सम्पन्न कराने को अधिकारियों को दिये दिशा निर्देश

सोमवती अमावस्या स्नान पर्व के लिए पुलिस ने कसी कमर


 हरिद्वार। एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों की उपस्थिति में सोमवती अमावस्या स्नान पर्व में लगे फोर्स को ऋषिकुल ऑटोटोरियम में संयुक्त रूप से ब्रीफ किया गया। सोमवती स्नान पर्व का विशेष महत्व होने के साथ-साथ आगामी नववर्ष के उत्सव को लेकर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का हरिद्वार के विभिन्न स्थानों पर आगमन करने की संभावना है, जिस हेतु हमें पहले से तैयार रहकर संपूर्ण जनपद में एडवांस व्यवस्था बनाए रखना बहुत आवश्यक है। आगामी नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत होने वाले स्नान को चुनौतीपूर्ण बताते हुए सतर्कता से ड्यूटी एवं सुव्यवस्थित व्यवस्था बनाए रखने हेतु बताया गया। साथ ही स्थानीय अभिसूचना ईकाई के अधिकारी गुप्त रूप से पूरे मेला क्षेत्र में कड़ी नजर रखते हुए लाभप्रद सूचना से उच्च अधिकारियों को तत्काल अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया।एसएसपी ने दिशा निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक जोनल अधिकारी अन्य अधिकारीगण के साथ मिलकर क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों से समन्वय स्थापित कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त बनाने में अपना पूर्ण योगदान देंगे और सभी रैंक के अधिकारियों की ज़िम्मेदारियाँ तय की गई है, उन्हें अनुशासन में रहकर अपनी ज़िम्मेदारियों का पूर्ण निर्वहन करना है। प्रभारी बी.डी.एस.ब्रीफ़िंग के बाद संपूर्ण मेला क्षेत्र में सर्च अभियान चलाएंगे,उसकी सम्पूर्ण रिपोर्ट मेला कंट्रोल को प्रेषित करेंगे। ब्रीफिंग के दौरान मेला ड्यूटी में नियुक्त समस्त पुलिस बल निर्देशित करते हुए बताया कि सभी जोनल एवं सेक्टर अधिकारी समय से ड्यूटियों को चेक कर लें। विगत स्नानों में आयी दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए समय रहते तैयारी पूरी कर लें। वहीं प्रत्येक जोनल अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में वैकल्पिक मार्गों का भीड़ बढ़ने की दशा में उपयोग कर जनसंख्या के दबाव को नियंत्रित करेंगे। साथ ही प्रत्येक पॉइंट पर नियुक्त पुलिसकर्मी का अपना विशेष महत्व है। थोड़ी सी भी लापरवाही से कोई भी समस्या उत्पन्न हो सकती है,इसलिए सभी लोग अपनी अपनी जिम्मेदारियों का दृढ़ता एवं संयम के हाथ निर्वहन करेंगे और मनसा देवी,चंडी देवी में ड्यूटी प्रभारी यह सुनिश्चित करेगे की श्रद्धालुगण कतार में ही आगे बढ़ें। भीड़ का दबाव बढ़ने पर तत्काल कंट्रोल रूम को जानकारी देने के साथ व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखेंगे। साथ ही महिला घाट पर नियुक्त महिला कर्मी मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें और महिला घाट से श्रद्धालुओं को लगातार बाहर निकलते हुए उनके गंतव्य को भेजा जाए। स्नान के दौरान घाटों पर श्रद्धालुओं के डूबने की संभावनाएं बनी रहती हैं,घाटों पर नियुक्त जल पुलिस की टीमें लगातार मौजूद व सतर्क रहें जिससे कि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। मेला क्षेत्र से अतिक्रमण एवं भिखारियों को हटाया जाए जिससे श्रद्धालुगण आसानी से आवागमन कर सकें। पैदल मार्ग पर किसी भी प्रकार की दुकानें नहीं लगनी चाहिए संबंधित कर्मी की ड्यूटी होगी कि वह अपने आस पास का क्षेत्र अतिक्रमण रहित रखें। स्नान पर्व के दौरान अप्रिय घटनाओं की रोकथाम हेतु बम निरोधक दस्ते/श्वान दल की टीमें नियुक्त की गई है। जो निरंतर गतिमान रहेगी तथा घाटों के संवेदनशील स्थानों के साथ-साथ रेलवे स्टेशन,बस अड्डा व अपर रोड़ मेला क्षेत्र में चेकिंग करते रहेंगे। क्षेत्र में भीड़ नियंत्रण हेतु घुड़सवार पुलिस की टीमें नियुक्त की गई है,जो निरंतर गतिमान रहेगी। राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने हेतु यातायात प्लान तैयार है उसका पूर्ण रूप से पालन करवाया जाए। कोई भी वहां किसी भी सड़क पर पार्क में करवाया जाए उन्हें निर्धारित पार्क में ही भेजा जाए। स्नान पर्व समाप्ति तक जनपद में भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतरू प्रतिबंधित रहेगा। ड्यूटी पर नियुक्त कर्मचारी अपने पॉइंट से बड़े वाहनों को नहीं छोड़ेंगे स इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। मेला क्षेत्र में ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस बल वाहनों को सड़क के किनारे किसी भी प्रकार से पार्क नहीं होने देंगे चाहे वह राष्ट्रीय राजमार्ग हो या अन्य मार्ग,सभी वाहनों को निर्धारित पार्किंग में भेजा जाए। रात्रि ड्यूटी में नियुक्त फ़ोर्स किसी भी प्रकार वाहनों को सड़क किनारे नहीं लगने देंगे। सभी जोनल अधिकारी एवं सेक्टर प्रभारी निरंतर अपने क्षेत्र में भ्रमण पर रहते हुए ड्यूटी पर नियुक्त कर्मचारियों को ब्रीफ करते हुए सही व्यवस्था बनाए रखेंगे। हर की पैडी एवं अन्य घाटों पर पर्याप्त मात्रा में रस्सा एवं डिवाइडर रखे जाएं जिससे भीड़ बढ़ने पर उनका प्रयोग करते हुए भीड़ को नियंत्रित और डायवर्ट किया जा सके। ंट्रोल रूम प्रभारी भीड़ के आकलन हेतु बॉर्डर के जनपदों से वाहनों का आकलन करते हुए मेला कंट्रोल एवं यातायात प्रभारी को तत्काल सूचित कराएंगे जिससे कि आवश्यक व्यवस्थाएं समय से पूर्ण की जा सकें। पुलिस ब्रीफ में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शेखर चंद सुयाल,पुलिस अधीक्षक नगर पंकज गैरोला सहित पुलिस एवं प्रशासन के राजपत्रित अधिकारी गण मौजूद रहे।सोमवती स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने हेतु लगे फोर्स का विवरण

पुलिस उपाधीक्षक 12,निरीक्षक/थानाध्यक्ष 17,उपनिरीक्षक/अपर उपनिरीक्षक 43,महिला उपनिरीक्षक 10, मुख्य आरक्षी/आरक्षी 169,महिला मुख्य आरक्षी/आरक्षी 41,निरीक्षक यातायात 01,उपनिरीक्षक/अपर उपनिरीक्षक यातायात 08,मुख्य आरक्षी/आरक्षी यातायात 23, अभिसूचना इकाई कर्मी 08,ठक्ै/डॉग स्क्वॉड 01टीम,घुड़सवार पुलिस 01 टीम,जल पुलिस 15 कर्मचारीगण, पीएसी 02 कंपनी 01 प्लाटून हॉफ सेक्शन।


Comments

Popular posts from this blog

गौ गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया

  हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है।  महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...

ऋषिकेश मेयर सहित तीन नेताओं को पार्टी ने थमाया नोटिस

 हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।

धूमधाम से गंगा जी मे प्रवाहित होगा पवित्र जोत,होगा दुग्धाभिषेक -डॉ0नागपाल

 112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से  मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से  मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को ...