Skip to main content

नवनियुक्त एसपी जीआरपी तृप्टि भट्ट ने संभाला पदभार

 महिला संबंधी अपराधों मे त्वरित कार्रवाई,ट्रेनों मे चोरी की घटनाओं पर लगाम के निर्देश 


हरिद्वार। नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक जीआरपी तृप्ति भट्ट ने मंगलवार को जीआरपी मुख्यालय पहुंच पदभार ग्रहण कर लिया है। कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने अधीनस्थों के साथ गोष्ठी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। तृप्ति भट्ट ने सभी अधीनस्थों को महिला अपराध में त्वरित कार्रवाई करने व ट्रेनों मे चोरी,डकैती की घटनाओं पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए। गोष्ठी के दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी अपराध की सूचना मिलने पर संवेदनशीलता से सुनकर मुकदमा दर्ज करें। पुलिस एक्ट,एमवी एक्ट,आबकारी एक्ट व कोटपा एक्ट में अधिक से अधिक कार्यवाही करे। इसके साथ ही ट्रेनों में चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए सीमावर्ती राज्यों एवं जनपदीय पुलिस से समन्वय कर पूर्व में गिरफ्तार अपराधियों का सत्यापन कराएं। एसपी ने कहा कि आरपीएफ एवं रेलवे विभाग से समन्वय करते हुए ट्रेनों में रोटेशनवार सशस्त्र एस्कोर्ट ड्यूटी नियुक्त करे व इनामी एवं मफरूर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कमर कसे। साथ ही आगामी गणतन्त्र दिवस के दृष्टिगत रेलवे स्टेशन व ट्रेनों में आरपीएफ,बम निरोधक दस्ता एवं स्वानदल के साथ चौकिंग/सत्यापन की कार्यवाही व वर्तमान में प्रचलित नशामुक्ति अभियान,माल निस्तारण व मफरूरों की गिरफ्तारी से सम्बन्धित अभियान में व्यक्तिगत रूचि लेकर अभियान सफल बनाए। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त सीसीटीवी लगाने हेतु स्थान चिन्हित कर मांग की आवश्यकता का विवरण भेजे और सीसीटीएनएस में घटना से संबन्धित पूर्ण जानकारी संबन्धित आईआईएफ फार्म में अंकित करें। साथ ही टप्पेबाज,जहरखुरान,चैन स्नैचर आदि पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए सादे वस्त्रों में पुलिस बल नियुक्त करने व नववर्ष के दृष्टिगत पुलिस बल की विजीबल्टी बढाते हुए स्वंय उपस्थित रहकर रेलवे स्टेशनों एवं ट्रेनों में सघन चौकिंग की कार्यवाही करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक जीआरपी टीएस राणा व एसओ अनुज सिंह सहित अन्य अधीनस्थ एवं कर्मचारी मौजूद रहे।


Comments

Popular posts from this blog

गौ गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया

  हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है।  महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...

ऋषिकेश मेयर सहित तीन नेताओं को पार्टी ने थमाया नोटिस

 हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।

धूमधाम से गंगा जी मे प्रवाहित होगा पवित्र जोत,होगा दुग्धाभिषेक -डॉ0नागपाल

 112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से  मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से  मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को ...