जिलाधिकारी ने तहसील दिवस में फरयादियों की शिकायतें सुनकर अधिनस्थों को दिए निर्देश
हरिद्वार। जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह तहसील सभागर में आयोजित तहसील दिवस में फरयादियों की समस्याएं सुनी। इस दौरान विभिन्न फरियादियों द्वारा कुल 40समस्याएं एवं मांग दर्ज कराई गई,जिसमें से अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण अथवा निस्तारित कराने के लिए आदेशित किया गया। तहसील दिवस में मुख्यतःपैमाईश,कब्जा,दाखिला खारिज तथा जल निकासी आदि से सम्बन्धित थीं। जुर्स कंट्री के निवसियों द्वारा सोसाईटी में आवारा कुत्तो के काटे जाने की शिकायत,रंजना शर्मा शिवालिकनगर भेल,लोकेश कुमार कनखल,अनिसु रहमान अंसारी शिवालिक नगर भेल,विनीत कुमार अतमलपुर बोगंला ने भूमि पैमाईश के सम्बंध में जिलाधिकारी ने तहसीलदार को भूमि पैमाईश करवाने तथा आपसी सहमति से निस्तारण करने के निर्देश दिए। प्रदेश अध्यक्ष मंजुल तोमर ने पिंक वेडिंग जोन के खोखे रोड़ी पुनःवहीं स्थापित किए जाने के संबंध में जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को वाद का परीक्षण कर निस्तारण करने के निर्देश दिए। अध्यक्ष तहसील अधिवक्ता द्वारा तहसील प्रांगण में स्टाम्प विक्रेता,दस्तावेज लेखक एवं टाइपिस्ट आदि का जांच के उपजिलाधिकारी,हरिद्वार को सत्यापन करा कर अवैध लोगों को हटवाने की कार्यवाही के निर्देश दिए। समस्त ग्रामवासी सलेमपुर महदूद ने ग्राम समाज की भूमि से खनन माफियओं द्वारा बंजर भूमि से कब्जा हटवाने के लिए उपजिलाधिकारी,हरिद्वार को दिए,इसी क्रम में महेन्द्र कुमार वालिया,ग्राम देवपुरा मुस्तहकम ने राजस्व अभिलेखों में पूर्व अंकित केसर ए हिन्द (भारत सरकार) की भूमि 06बीघा पुख्ता को पुनःकेसर ए हिन्द भारत सरकार के नाम राजस्व अभिलेखों में अंकित किये जाने के सम्बंध में जिलाधिकारी ने तहसीलदार को जॉच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने तहसील दिवस के दौरान अधिकारियों से कहा कि जो भी अनुरोधकर्ता यहां अपनी शिकायत लेकर आते हैं,वे किसी न किसी आशा के तहत यहां पहुंचते हैं। इसलिये जो भी शिकायतकर्ता यहां पहुंचते हैं,उनकी शिकायतों का निस्तारण शीर्ष प्राथमिकता से अवश्य होना चाहिये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जितनी भी शिकायतें तहसील दिवस में दर्ज हुई हैं ,उनका निस्तारण बिना किसी विलम्ब के जल्दी से जल्दी करना सुनिश्चित करें। तहसील दिवस के दौरान मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे,पुलिस अधीक्षक पंकज गैरोला,एडीएम पी.एल.शाह,मुख्य चिकित्साधिकारी आर.के.सिंह,एसडीएम अजयवीर सिंह,एसडीएम गोपाल सिंह चौहान,एसडीएम मानस मित्तल,डीपीओ अतुल प्रताप सिंह,जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, मुख्य शिक्षाधिकारी के.के.गुप्ता,तहसीलदार प्रियंका रानी,तथा जनपदस्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
Comments
Post a Comment