हरिद्वार। पंचपुरी ऑटो रिक्शा विक्रम एसोसिएशन ललतारौ पुल की बैठक में पूर्व प्रधान मांगेराम को आगामी वर्ष 2025 के लिए सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष मांगेराम ने सभी मालिकों व चालकों का आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि वे पंचपुरी ऑटो रिक्शा विक्रम एसो. के हित में कर्मठता से कार्य करते हुए एसो.को आगे बढ़ने में समर्पित रहेंगे। सभा के अंत में अध्यक्ष मांगेराम ने जानकारी देते हुए बताया कि शीघ्र नवकार्यकारिणी गठन की घोषणा की जायेगी। बैठक मे ंमुख्य रूप से प्रमोद उपाध्याय,इसरार अंसारी, वसीम,देवेन्द्र,कुलदीप,शंकर,बबलू,मंगल,चिंटू गुलशेर,नैनी,लोकेश,रंजीत,पिंटू गुप्ता,सुखराम बल्ला, दिलशाद,संजू आदि ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष मांगेराम का फूलमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया और शुभकामनाएं दी।
Comments
Post a Comment