बैरागी संतों ने की यूपी सिंचाई विभाग की कार्यवाही की सराहना
हरिद्वार। बैरागी कैंप स्थित श्रीपंच निर्मोही अनी अखाड़ा के सचिव श्रीमहंत रामशरण दास महाराज ने बैरागी कैंप से अतिक्रमण हटाए जाने की यूपी सिंचाई विभाग की कार्यवाही की सराहना करते हुए कहा कि अतिक्रमण हटने से कुंभ मेला भूमि सुरक्षित होगी। उन्होंने कहा कि बैरागी कैंप में अवैध रूप से लगातर पक्के निर्माण हो रहे हैं। जिससे आने वाले कुंभ मेले में संतों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। सरकार को बैरागी कैंप की कुंभ मेला भूमि को सुरक्षित रखने के लिए प्रभावी कदम उठाने चाहिए। अखिल भारतीय वैष्णव अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री बाबा हठयोगी ने कहा कि बैरागी कैंप में अतिक्रमण के चलते मेला भूमि लगातार कम होती जा रही है। अखाड़े बैरागी कैंप की मेला भूमि की चौकीदारी कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही प्रशंसनीय है। इसके लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और विभाग के अधिकारी साधुवाद के पात्र हैं। इस दौरान जगद्गुरू स्वामी अयोध्याचार्य महाराज ने कहा कि कुंभ मेला भूमि पूर्ण रूप से अतिक्रमण से मुक्त होनी चाहिए। कुंभ मेले की भूमि से हटाया गया अवैध अतिक्रमण निश्चित रूप से अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणा का संदेश देगा कि इस भूमि पर कब्जा ना करें। इस दौरान महंत लंकेश दास,महंत पवित्र दास,महंत राजेंद्र दास,महंत अमित दास आदि संत महंत मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment