हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार द्वारा आयोजित तीसरी अंडर-14 जिला क्रिकेट लीग के दूसरे दिन एचसीसी व रोज लाइंस, पीएसए व एक्सीलेंस, एससीए व रूड़की यंग तथा वीर शौर्य एवं नवयुवक क्लब बी के बीच लीग मैच खेले गए। एचसीसी व रोज़ लाइंस के बीच ऋषि क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए एचसीसी ने 25.3 ओवर 112रन बनाए। एचसीसी की तरफ से तनिष्क 32 व आर्यन ने 29 रन का योगदान किया। रोज लाइंस की तरफ से तन्मय 4 व अनमोल ने 3विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए रोज लाइंस ने 27.1ओवर में 7विकेट पर 116रन बनाकर मैच जीत लिया। रोज लाइंस की तरफ आर्यन सैनी 26व तन्मय ने 17रन बनाए। एचसीसी की तरफ से साहिल शर्मा ने 3 विकेट लिए। रोज लाइंस के तन्मय को मैन ऑफ द मैच चुना गया। पीएसए व एक्सीलेंस के बीच केएलसीए मैदान पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पीएसए ने 40 ओवर में 130रन बनाए। जिसमें हरकियंांश 35, प्रिंस कुमार 15 व साकेत ने 17 रन बनाए। एक्सीलेंस की तरफ से कृष्णा ने 3 व मौहम्मद समीर ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य क पीछा करते हुए एक्सीलेंस 36.1ओवर में 107रन ही बना पायी और 23रन से मैच हार गयी। एक्सीलेंस की तरफ से कृष्णा ने 29 व सैफ ने 30रन बनाए। पीएसए की तरफ से गेंदबाजी में हरकियांश ने 4 व अंशुमन ने 3विकेट लिए। पीएसए के ऑलराउंडर हरकियांश को मैन ऑफ द मैच चुना गया। एससीए व रूड़की यंग के बीच एसएससीए के मैदान पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए रूड़की यंग की पूरी टीम 21.1ओवर में 68रन पर आउट हो गयी। एससीए की तरफ से कार्तिकेय ने 5 व हितेश ने 2विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए एससीए ने 8.2ओवर में 2 विकेट पर 72रन बनाकर मैच जीत लिया। एससीए की तरफ से भुवनेश ने 27रन बनाए। एससीए के कार्तिकेय मैन ऑफ द मैच चुने गए। वीर शौर्य व नवयुवक क्लब बी के बीच वीजी स्पोर्टस ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वीर शौर्य ने 40ओवर में 341रन का विशाल स्कोर बनाया। जिसमें अयान राजपूत ने 104 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। जबकि अभिनव चौधरी ने 58व वैभव राठी ने 52 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नवयुवक क्लब बी 12.3 ओवर में 71रन ही बना सकी और 270रन से मैच हार गयी। वीर शौर्य की तरफ से शिवकुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6विकेट लिए। शिवकुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया। अंपायरिंग शाहनवाज,मुराद,योगेश ,सूरज,मंजीत,पारस,भरतवीर व स्वतंत्र कुमार ने की। स्कोरिंग देव सेठी,समीर आलम,रितेश व आदित्य तोमर ने की। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के पदाधिकारियों सह सचिव चंद्रमोहन बड़थ्वाल,कुलदीप असवाल,अंकित शर्मा,मोहित शर्मा,राजन राणा,संजीव चौधरी,अवतार चौधरी,सलमान,मनोज अहलावत ने खिलाड़ियों को मैन ऑफ द मैच पुरूस्कार प्रदान किए।
Comments
Post a Comment