Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2025

’नशा मुक्त शहर, नशा मुक्त गांव अभियान के अन्तर्गत जिन्दगी को हाँ,नशे को ना, के तहत लोगो को दिलाई गई शपथ

  हरिद्वार। ड्रग्स फ़्री देवभूमि मिशन एवं आप्रेशन नई किरण को सफल बनाने हेतु एसएसपी के आदेश पर बजरीवाला बैरागी कैम्प में आयोजित किया गया। चौपाल कार्यक्रम ’नशा मुक्त शहर, नशा मुक्त गांव अभियान के अन्तर्गत जिन्दगी को हाँ,नशे को ना, के तहत लोगो को दिलाई गई शपथ। उत्तराखंड को ड्रग्स फ्री करने के लिए चलाई जा रही ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन एवं ’नशा मुक्त शहर-नशा मुक्त गांव व जिंदगी को हां, नशे को अभियान एंव आप्रेशन नई किरण को सफल बनाने हेतु शनिवार को ग्राम बजरीवाला में एसएसपी हरिद्वार के आदेश पर चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया। चौपाल में नशे की रोकथाम के सम्बन्ध में ग्रामीणो के साथ नशा मुक्त शहर नशा मुक्त गांव के सम्बन्ध में चर्चा की गई। ग्रामीणों को चेताया कि नशे के कारोबार को किसी भी प्रकार से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि कोई व्यक्ति नशे के कारोबारी की मदद करता हुआ पाया गया तो उसके विरुद्ध भी उसी प्रकार से कार्रवाई की जाएगी जैसा कि नशे के कारोबारी के विरूद्ध की जाती है गांव में नशा करने वाले व्यक्तियों की काउंसलिंग कर उन्हे नशा मुक्त करने व नशा बेचने वाले व्यक्तियों की सूचना पुलिस को देने ...

नाईनटी नाईन,पेस,राइजिंग स्टार व जिमखाना क्रिकेट एकेडमी ने जीते लीग मैच

 अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित चतुर्थ अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग के दूसरे दिन नाइनटी नाईन व वीजी स्पोर्टस के बीच वीजी ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नाईनटी नाईन की टीम ने 32 ओवर में 8विकेट पर 178रन बनाए। जिसमें शुभम 45,संस्कार 53,अंकित भंडारी ने 20 रन का योगदान दिया। वीजी स्पोर्टस की तरफ से गेंदबाजी में हर्षित अरोड़ा व देव गोस्वामी ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वीजी स्पोर्टस को 22.5 ओवर में 106रन पर आउट कर नाईनटी नाईन ने 72रन से मैच जीत लिया। वीजी स्पोर्टस की तरफ से अर्णव सैनी ने 60 रन बनाए। नाईनटी नाईन की तरफ से अर्णव बिष्ट, हैप्पी पाल,रणवीर सिंह व आदित्य कुमार ने 2-2विकेट लिए। पेस क्रिकेट एकेडमी व रोज लायंस क्रिकेट एकेडमी के मध्य पीएसए ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पेस क्रिकेट एकेडमी ने 30ओवर में 6 विकेट पर 191रन बनाए। जिसमें अविराज राणा ने 90,आयुष ने 55रन बनाए। रोज लायंस की तरफ से दक्ष चौधरी व तन्मय ने 2-2विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रोज लायंस को 21....

प्रेमनगर आश्रम में दो दिवसीय आरोग्य चिकित्सा महाकुंभ शुरू

लाभकारी है प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति-डा.विशाल गर्ग हरिद्वार। प्रेमनगर आश्रम सभागार में आयोजित दो दिवसीय आरोग्य चिकित्सा महाकुंभ एवं आरोग्य प्रदर्शनी का उद्घाटन औरोवैली रायवाला के परमाध्यक्ष स्वामी ब्रह्मदेव ने किया। वेद माता गायत्री दर्द निवारण केंद्र द्वारा आयोजित आरोग्य चिकित्सा महाकुंभ में 40से ज्यादा विविध चिकित्सा पद्धति एवं प्राकृतिक पदार्थ का प्रदर्शनी द्वारा प्राचीन चिकित्सा पद्धति एवं आधुनिक चिकित्सीय संसाधनों का प्रचार प्रसार किया गया। इसमें नेचुरोपैथी,आयुर्वेद,मुद्रा ज्ञान ,जूस थेरपी,अरोमा थेरेपी,एक्यूप्रेशर एक्यूपंक्चर,टेंस आदि विधियो द्वारा रोगियों का उपचार किया गया। शरीर में दर्द निवारण के लिए अलग-अलग मशीनों और पद्धतियों का उपयोग का प्रदर्शन किया गया जिसका लोगों ने लाभ उठाया।उद्घाटन समारोह में पहुंचे समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा एवं डा.विशाल गर्ग ने शॉल ओढाकर मुख्य अतिथि का अभिनंदन किया। आरोग्य चिकित्सा महाकुंभ के आयोजक चैतन्य गुरु ने बताया कि वे पिछले कई वर्षों से इस क्षेत्र में काम कर रहे हैं। उन्होंने इस माध्यम से विभिन्न चिकित्सा पद्धतियों को एक स्थान पर संजोकर जनमानस को ...

1500 नशीली टेबलेट के साथ तस्कर गिरफ्तार

हरिद्वार। नशा तस्करी व नशीले पदार्थो की बिक्री रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सिडकुल पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार नशीली टेबलेट के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार अभियान के तहत दवा चौक के पास चेकिंग के दौरान साकिर पुत्र अली शेर निवासी रोशनाबाद मस्जिद के पास थाना सिडकुल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1500ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड टेबलेट बरामद की गयी। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई महिपाल सैनी,कांस्टेबल कुलदीप डिमरी,कुलदीप शामिल रहे। 

लघु व्यापार एसोसिएशन के 21वें स्थापना दिवस पर होगा संगोष्ठी का आयोजन

हरिद्वार। लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा की अध्यक्षता में प्रथम वेंडिंग जोन में संगठन की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का संचालन वेंडिंग जोन की अध्यक्ष सुमन गुप्ता ने किया। बैठक में तय किया गया कि 19जनवरी को संगठन के स्थापना दिवस के अवसर पर संगोष्ठी आयोजित की जाएगी तथा 20जनवरी को राष्ट्रीय रेडी पटरी दिवस के अवसर पर विशाल जन चेतना यात्रा निकालकर लघु व्यापारियों की न्याय संगत मांगों को दोहराया जाएगा। लघु व्यापार एसो.के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि 19 जनवरी को संगठन के 21वें स्थापना दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन कर संगठन को नई दिशा दिए जाने के लिए लक्ष्य निर्धारित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 20 जनवरी को राष्ट्रीय रेडी पटरी दिवस के अवसर पर जनचेतना रैली निकालकर लघु व्यापारियों को प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना,राष्ट्रीय पथ विक्रेता संरक्षण अधिनियम,उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली को राज्य में सभी नगर निकायो में लागू करने की मांग प्रमुखता से की जाएगी। उन्होंने कहा हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र में रेडी पटरी के लघु व्यापारियों का एक बहुत बड़ा जनसमूह ...

मेडिकल स्टोर पर नशीली दवाएं बेचे जाने पर स्टोर संचालक दंपत्ति गिरफ्तार

4582 नशीले टैबलेट्स व 54 नशीले इंजेक्शन हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली पुलिस व ड्रग विभाग की टीम ने मेडिकल स्टोर पर छापामरी कर मेडिकल स्टोर की आड़ मे चलाए जा रहे नशे के कारोबार का पर्दाफाश करते हुए मेडिकल स्टोर संचालक दंपत्ति को गिरफ्तार किया है। टीम ने मौके 4582नशीले टैबलेट्स व 54 नशीले इंजेक्शन बरामद किए हैं। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। ग्राम मीरपुर में मेडिकल स्टोर पर नशीली दवाइयां बेचं जाने की सूचना पर कोतवाली रानीपुर पुलिस व ड्रग विभाग की संयुक्त टीम द्वारा छापेमारी की तो कई अनियमितताएं मिली। ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बताया कि प्रदेश को नशा मुक्त बनाए जाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है। सुमननगर में मेडिकल स्टोर पर नॉरकोटिक्स दवाएं बेचे जाने की शिकायत पर पुलिस के साथ कार्रवाई करते हुए मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की गयी। अनियमितता पाए जाने पर मेडिकल स्टोर संचालक व उसकी पत्नी को गिरफ्तार करते हुए उनकी निशांदेही पर मेडिकल स्टोर के पीछे मकान से कुल 4582नशीले टैबलेट/कैप्सूल व 54नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए। मेडिकल स्टोर स...

कांग्रेस प्रत्याशी सुनील कुमार ने मेयर प्रत्याशी के साथ किया जनसंपर्क

वार्ड का विकास कराना ही प्राथमिकता-सुनील कुमार हरिद्वार। वार्ड 33शास्त्री नगर से कांग्रेस प्रत्याशी सुनील कुमार ने मेयर प्रत्याशी अमरेश बालियान के साथ वार्ड में जनसंपर्क किया। सुनील कुमार पिछली बार भी चुनाव लड़े थे और कुछ ही वोट से हार गए थे।एक बार फिर से कांग्रेस ने उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया है। जनसंपर्क के दौरान  सुनील कुमार ने कहा कि वार्ड का विकास करना ही उनकी प्राथमिकता है। बीजेपी सरकार होते हुए भी क्षेत्र का विकास नहीं हो रहा है,निवर्तमान मेयर अनिता शर्मा के कार्यकाल में पार्षद नहीं होते हुए भी उन्होंने क्षेत्र में विकास कार्य करवाए। मेयर प्रत्याशी अमरेश बालियान ने कहा कि जीतने के बाद सभी को साथ लेकर विकास कार्य कराए जाएंगे। कई वार्डों में समस्याएं हैं जिसे दूर किया जाएगा।वरिष्ठ नेता अशोक शर्मा,युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैश खुराना ने कहा कि युवाओं में भारी जोश है। पार्टी ने भी युवाओं को टिकट देकर सम्मान दिया है। कांग्रेस पार्षदों ने पहले भी अपने वार्डों में कार्य किए और भविष्य में भी करेंगे। इस अवसर पर मंजू रानी,जगपाल सिंह,मेहर सिंह, सोम सिंह,आत्माराम,बलराज दाबड़े, जयपाल दाबड़े...

भाजपा मेयर प्रत्याशी के मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन कल (आज)

हरिद्वार। भाजपा जिला उपाध्यक्ष और भाजपा मेयर प्रत्याशी किरण जैसल के मुख्य निर्वाचन अभिकर्ता विकास तिवारी ने बताया कि प्रत्याशी किरण जैसल के मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन 5 जनवरी को 11बजे पुराना रानीपुर मोड़ स्थित टिबड़ी फाटक पर किया जाएगा। विकास तिवारी ने बताया कि इस अवसर पर हवन पूजन के बाद एक जनसभा का भी आयोजन रखा गया है। कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत,विधायक मदन कौशिक, रानीपुर विधायक आदेश चौहान,भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल सहित सभी वार्डों के प्रत्याशी और नगर निगम क्षेत्र के सभी प्रमुख कार्यकर्ता और नेता उपस्थित रहेंगे।

चाइनीज मांझे पर प्रशाशन की कार्यवाही सराहनीय - सुनील सेठी

हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने जिला व पुलिस प्रशाशन को चाइनीज मांझे पर कार्यवाही के लिए बधाई देते हुए अभियान को लगातार जारी रखने की मांग की है। सेठी ने बताया कि उन्होंने 15दिसंबर को जिलाधिकारी को भेजे पत्र में चाईनीज मांझे पर सख्ती से प्रतिबंध लगाने की मांग की थी,जिस पर जिलाधिकारी के निर्देश जारी किए गए थे। जिसका असर अब धरातल पर उतरता दिख रहा है। एक युवक की मौत के बाद प्रशाशन सख्ती के साथ कार्यवाही कर रहा है। जिसके लिए जिला व पुलिस प्रशाशन बधाई के पात्र हैं। व्यापक जनहित को देखते हुए इस कार्यवाही को निरंतर जारी रखा जाना चाहिए। सुनील सेठी ने आमजनता से भी अपील की कि अपने बच्चों के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएं और उन्हें इस जानलेवा मांझे से दूर रखें।पतंग उड़ाते समय उनका मांझा जांचे और यदि चाईनीज मांझा मिले तो उसे नष्ट करते हुए पुलिस को उसकी सूचना दें। तभी इस जानलेवा मांझे पर पूर्ण प्रतिबंध लग सकता है। मांग करने वालो में मुख्य रूप से अनिल कोरी,एसके सैनी,पंकज माटा,राहुल कुमार,सुनील मनोचा,भूदेव शर्मा,विनोद शर्मा,रवि बांगा,राकेश सिंह,पवन पांडे आदि व्यापारी शामिल रहे

भाजपा की किरण जैसल या कांग्रेस की अमरेश देवी,कौन पार कर पाएगा चुनावी चुनौतियों को

हरिद्वार। नगर निगम बोर्ड के लिए हो रहे चुनाव में चुनाव चिन्ह आवंटन के बाद विभिन्न प्रत्याशियों ने तेजी से चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। इस बार ओबीसी महिला के लिए आरक्षित हरिद्वार मेयर सीट पर कांग्रेस,भाजपा,आप,बसपा व एक निर्दलीय कुल पांच प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। लेकिन मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच ही होने की संभावना मानी जा रही है। हालांकि दोनों ही दलों के लिए जीत आसान नहीं होगी। पिछली बार कांग्रेस का मेयर होने के वाबजूद इस बार राह कांग्रेस के लिए आसान नही है। गुटवाजी में फसी कांग्रेस का इस बार मुकाबले में आने के लिए खासी मशक्कत से जूझना पडेगा। कांग्रेस हजारों व्यापारियों के परिवारों से जुड़े कॉरिडोर,जल भराव,शहर में पार्किंग स्थल,बढ़ता सूखे नशे के कारोबार को मुद्दा बनाने की तैयारी में है। यदि कांग्रेस एकजुटता के साथ अपने मुद्दों को जनता के बीच पहुंचाने में कामयाब रहती है तो मुकाबला रोचक होगा। जबकि भाजपा केंद्र व राज्य सरकार की विकास योजनाओं के साथ गत पांच वर्षो के कांग्रेस मेयर के कार्यकाल को मुद्दा बनाने की तैयारी में है। इसके अलावा गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी की मांग को लेकर 8...

निकाय चुनाव के बीच बसपा के महानगर अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

हरिद्वार। बहुजन समाज पार्टी के महानगर अध्यक्ष इरफान अली भट्टी नेे पार्टी से इस्तीफा दे दिया। निकाय चुनाव के बीच महानगर अध्यक्ष के इस्तीफे से बसपा को बड़ा झटका लगा है। इरफान अली भट्टी का आरोप है कि पार्टी में टिकट बंटवारे में धांधली की गई है। आरोप है कि पार्टी में समर्पित कार्यकर्ताओं की अनदेखी कर धन बल पर टिकटों का बंटवारा किया गया है। शनिवार को बसपा के महानगर अध्यक्ष इरफान अली भट्टी ने बसपा से इस्तीफा देने की जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने पार्टी के आला पदाधिकारियों को अपना इस्तीफा भेजा है। आरोप लगाते हुए कहा कि टिकट बंटवारे में धांधली की गई है। पार्टी की कारगुज़ारी से आहत होकर शनिवार को इरफान भट्टी ने समर्थकों के साथ पार्टी से इस्तीफा दे दिया। महानगर अध्यक्ष इरफान के इस्तीफे के बाद हरिद्वार में बसपा पार्टी को बड़ा झटका लगा है। उनके इस्तीफे के बाद निकाय चुनाव में पार्टी की नुकसान उठाना पड़ सकता है।

स्वस्थ आहार लें,नियमित व्यायाम करें- टी.एस.मुरली

(बीएचईएल में ह्रदय रोग पर सार्वजनिक व्याख्यान का आयोजन) हरिद्वार। बीएचईएल हरिद्वार के चिकित्सा विभाग द्वारा“ह्रदय रोग”विषय पर स्वर्ण जयंती सभागार में एक सार्वजनिक व्याख्यान का आयोजन किया गया। मैक्स स्मार्ट सुपर स्पेशियेलिटी अस्पताल,साकेत,नई दिल्ली के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारम्भ,बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक टी.एस.मुरली तथा बीएचईएल लेडीज क्लब की संरक्षिका श्रीमती टी.सौम्या ने दीप प्रज्वलन द्वारा किया।समारोह को सम्बोधित करते हुए टी.एस.मुरली ने कहा कि ह्रदय हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है और सही खानपान एवं स्वस्थ जीवन शैली को अपनाकर,हम हृदय संबंधी रोगों से बच सकते हैं। श्री मुरली ने इस सार्वजनिक व्याख्यान के आयोजन हेतु चिकित्सा विभाग की प्रशंसा की तथा भविष्य में इस प्रकार के जन उपयोगी कार्यक्रम करते रहने के लिए प्रोत्साहित भी किया। मुख्य (चिकित्सा सेवाएं) डा.शारदा स्वरूप ने सभी उपस्थित जनसमुदाय का स्वागत करते हुए इस प्रकार के व्याख्यान से होने वाले लाभों पर प्रकाश डाला। इस व्याख्यान में मैक्स स्मार्ट सुपर स्पेशियेलिटी अस्पताल,साकेत ,नई दिल्ली के वरिष्ठ ह्रदय रोग व...

प्रत्याशी कराये अपना लेखांकन का निरीक्षण के लिए दिवस निर्धारित

हरिद्वार। उपजिलाधिकारी/रिट्रनिग अधिकारी नगर पालिका परिषद लक्सर सौरभ असवाल ने अवगत कराया कि नगर पालिका लक्सर निर्वाचन- 2025,राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखण्ड के आदेश सं०/1389 दिनांक 25 नवम्बर 2024 के अनुसार नागर स्थानीय निकाय नगर पालिका लक्सर द्वारा निर्वाचन लडने वाले प्रत्याशियों के लेखांकन का निरीक्षण 03 बार किया जाना है. जिस हेतु निरीक्षण कार्यक्रम प्रथम निरीक्षण स्थल 07.जनवरी तथा द्वितीय निरीक्षण स्थल 14जनवरी एवं तृतीय निरीक्षण स्थल 21जनवरी 25 को प्रातः 10ः00 से सांय 04ः00 बजे तक उपकोषागार लक्सर में तालिकानुसार होना है। इन तिथियों को प्रत्याशी स्वंय अथवा अपने अधिकृत अभिर्कता के माध्यम से लेखा मिलान करने हेतु उपस्थित होने का कष्ट करें। सभासद प्रत्याशी कराये अपना लेखांकन का निरीक्षण के लिए दिवस निर्धारित हरिद्वार। रिट्रनिंग अधिकारी नागर पालिका परिषद सभासद लक्सर युद्धवीर सिंह ने समस्त  उम्मीदवार सभासद पद को सूचित करते हुए अवगत कराया कि नगर पालिका लक्सर निर्वाचन-2025,राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखण्ड के आदेश सं०/1389दिनांक 25नवम्बर 2024 के अनुसार नागर स्थानीय निकाय नगर पालिका लक्सर द्वारा...
  हरिद्वार। नागर निकाय सामान्य निर्वाचन-2024 के स्वतंत्र,निष्पक्ष,पारदर्शी एवं कुशलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु बीएचईएल कन्वेंशन हॉल में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न हुई,जिसमें प्रथम दिवस 940तथा द्वितीय दिवस 972कार्मिकों अर्थात कुल 1912 कार्मिकों द्वारा प्रशिक्षण लिया गया।मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराने हेतु लोकतंत्र की बड़ी जिम्मेदारी चुनिन्दा व्यक्तियों को मिली है। जिम्मेदारियों का कुशलतापूर्वक निर्वहन करने के लिए सौंपे गए कार्यों एवं दायित्वों का भलि भांति अध्ययन कीजिए। किसी भी प्रकार की समस्या या जिज्ञासा हो तो उसका उच्चाधिकारियों के समाधान कराये। उन्होंने सभी कार्मिकों को नियमानुसार कार्य करने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक निर्वाचन में समय व परिस्थितियों के अनुसार नए-नए परिर्वतन होते रहते हैं और हर निर्वाचन नए अनुभव लेकर आता है। इसलिए पीठासीन अधिकारी की डायरी सहित सौंपे गए कार्यों एवं दायित्वों का भलि भांति अध्ययन कर लें ताकि निर्वाचन के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि निर्वाचन ...

परमार्थ निकेतन भारतीय संस्कृति और संस्कारों के रोपण का उभरता केन्द्र

 पूरे विश्व में मानवीय मूल्यों और शांति की स्थापना के लिये अत्यंत आवश्यक-स्वामी चिदानन्द सरस्वती ऋषिकेश। परमार्थ निकेतन,एक ऐसा स्थान है जहां से भारतीय संस्कृति,संस्कार और सनातन धर्म की गंगा निरंतर प्रवाहित होती रहती है। यह दिव्य स्थान न केवल आत्मिक शांति का, बल्कि विश्वभर में भारतीय संस्कृति के प्रचार और प्रसार का भी प्रमुख केन्द्र बन चुका है।स्वामी चिदानन्द सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती जी अपनी दिव्य दृष्टि,मार्गदर्शन और उपदेशों के माध्यम से दुनिया भर में भारतीय संस्कृति के संदेश को फैलाने का कार्य कर रहे हैं। उनके द्वारा दिए गए दिव्य सत्संग न केवल तन-मन को शांति और ऊर्जा प्रदान करते हैं, बल्कि यह भी भारतीय संस्कृति और संस्कारों के महत्व से भी ओतप्रोत करते हैं।स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी के उपदेश व सेवा कार्य किसी विशेष धर्म या जाति तक सीमित नहीं हैं, बल्कि ये पूरे विश्व के लिए एक अमूल्य धरोहर हैं। जब हम भारतीय संस्कृति के सच्चे तत्वों को समझते हैं और उसे अपने जीवन में आत्मसात करते हैं,तो हम न केवल आत्मिक शांति प्राप्त करते हैं, बल्कि एक स्वस्थ और समृद्ध समाज की स्थापना भी करते ह...

पालिका अध्यक्ष पद प्रत्याशी महेश प्रताप राणा को मिला सिंबल

  हरिद्वार। नगर पालिका शिवालिक नगर से कांग्रेस के अध्यक्ष प्रत्याशी महेश प्रताप सिंह राणा के कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मौजूद कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सिंबल मिलने पर महेश प्रताप राणा को बधाई दी। सभी ने एकजुट होकर अध्यक्ष सहित समस्त सभासद प्रत्याशियों के लिए जनता के बीच उतरने और रविवार को मुख्य चुनाव कार्यालय खोलने का निर्णय भी लिया। इस अवसर पर महेश प्रताप सिंह राणा ने कहा कि यह लड़ाई भ्रष्टाचार और ईमानदारी,सद्भावना और गलत व्यवहार के बीच है। पिछले पांच साल में नगरपालिका को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया गया। बीजेपी सरकार में बीजेपी के ही पालिका अध्यक्ष के घोटालों की जांच हो रही है। जनता के साथ छल किया जा रहा है। सरकार होने के कारण समस्त जांचे लंबित हैं। हमारा विजन है कि जनता का पैसा जनता तक पहुंचे। पालिका में ईमानदार शासन होना चाहिए। जीतने के बाद पालिका सरकार जनता के द्वार पहुंचेगी। किसी को भी अपने काम के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। बैठक में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैश खुराना,सी.पी.सिंह,केपी बोहरे,राजेंद्र कुमार,सुनील चौहान,अमित अवस्थी,किशोर ,एनएन सिंह...

अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग वीर शौर्य, पीएसए, एचसीसी व नवयुवक ने जीते लीग मैच

  हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के तत्वावधान में शुक्रवार से शुरू हुई चतुर्थ अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग का पहला मैच वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी व पेस क्रिकेट एकेडमी के बीच वीजी स्पोर्टस ग्राउंड पर खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए पेस एकेडमी ने 138रन बनाए। टीम की तरफ से मेहंदी हसन ने 34रन का योगदान दिया। वीर शौर्य की तरफ से आकाश ने 2विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए वीर शौर्य ने 27.3 ओवर में 5 विकेट पर 141रन बनाकर मैच जीत लिया। जिसमें युवराज ने 30,शोभित प्रजापति ने 25 व अभय ने 25नाबाद रन बनाए। पेस एकेडमी तरफ से उवेश व अविराज राणा ने 2-2विकेट लिए। दूसरा मैच प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी व रोज लाइंस क्रिकेट एकेडमी के बीच पीएसए मैदान पर खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी की टीम ने 30ओवर में 4विकेट पर 255रन बनाए। रोज लाइंस की तरफ से दक्ष चौधरी ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रोज लाइंस की टीम 22.2 ओवर में 87रन पर आउट हो गयी और 168रन से मैच हार गयी। प्रकाश स्पोर्टस की तरफ से समर्थ ने 3,सनथ व संदीप ने 2-2 विकेट लिए। ऋषि क्रिकेट एकेडमी ग्राउं...

चाईनीज मांझा बेचने वालों पर पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई का स्वागत किया

 हरिद्वार। समाजसेवी पंकज माटा ने जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह के चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध लगाए जाने के निर्देशों पर पुलिस द्वारा बड़े पैमाने पर चाइनीज मंाझा जब्त किए जाने और चाईनीज मांझा बेचने वाले दुकानदारों पर कानूनी कार्रवाई का स्वागत किया है। पंकज माटा ने कहा कि प्रतिबंधित चाईनीज मांझा लगातार जानलेवा साबित हो रहा है। चाईनीज मांझे की चपेट में आकर कनखल क्षेत्र में एक व्यक्ति की जान चली गयी। जोकि बेहद दुखद है। चाईनीज मांझे के खिलाफ प्रशासन और पुलिस के अभियान से आमजन को राहत मिली है। लेकिन आम लोगों को भी किलर चाईनीज मांझे के खिलाफ खड़ा होना होगा। उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि अपने बच्चों को लगातार घातक साबित हो रहे चाईनीज मांझे के विषय में बताए। बच्चों को चाईनीज मांझे से पतंग कतई ना उड़ाने दें। माटा ने सप्लायरों और दुकानदारों से भी अपील कि व्यापार किसी की जान से बड़ा नहीं है। इसलिए व्यापक जनहित को देखते हुए लगातार दुर्घटनाओं का सबब बन रहे चाईनीज मांझे की बिक्री ना करें। व्यापार मानव जीवन से बड़ा नहीं हो सकता है। चाइनीज मांझे की बिक्री पूर्ण रूप से बंद करने में व्यापारी प्रशासन...

चाईनीज मांझा बेच रहे दो दुकानदार गिरफ्तार

 हरिद्वार। जगजीतपुर क्षेत्र में चाईनीज मांझे की चपेट में आकर एक युवक की मौत के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा अवैध रूप से चाईनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत रानीपुर कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र में कई दुकानों पर छापामारी करते हुए दो व्यक्ति को चाईनीज मांझा बेचते हुए गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज किया गया है। चाईनीज मांझे से हो रही घटनाओ की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार कोतवाली रानीपुर पुलिस टीमो द्वारा अवैध रूप से चाईनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया। प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी के नेतृत्व में बीएचईएल,शिवालिक नगर,गैस प्लान्ट,सलेमपुर में चाईनीज मांझा बिक्री करने वाली दुकानों पर छापेमारी के दौरान भेल सेक्टर-4 खोखा मार्केट से सन्तोष कुमार पुत्र रणवीर सिंह निवासी पाण्डेवाला ज्वालापुर को चाईनीज मांझे की बिक्री करते दबोच लिया। उसके कब्जे से अवैध चाईनीज मांझे के 5अदद गट्टू बरामद हुए। ग्राम सलेमपुर स्थित होली चौक से आतीश चौहान पुत्र जगराम सिंह चौहान निवासी ग्राम सलेमपुर को भी चाईनीज माँझे की बिक्री करते हुये ...

एनएसएस स्वयंसेवियों ने निकाली नशा उन्मूलन रैली

  हरिद्वार। चंडीघाट स्थित दिव्य प्रेम सेवा मिशन में आयोजित सरस्वती विद्या मंदिर कालेज मायापुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन शिविरार्थी एनएसएस स्वयंसेवियों ने नशा उन्मूलन रैली निकाली। स्वयंसेवियों ने रैली और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आसपास के लोगों को नशे के दुष्परिणामों एवं भविष्य में नशा न करने के प्रति जागरूक किया। विद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी अमरीश ने सभी लोगों को नशा ना करने हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि नशे की लत से व्यक्ति को अनेक शारीरिक एवं मानसिक रोगों का सामना करना पड़ता है। नशे करने का परिवार भी इससे प्रभावित होता है। इसलिए नशे से दूर रहें और अन्य लोगों को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करें। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक जगपाल,संतोष मलेथा,धीरज,अनुज,कैंप कमांडर स्वयंसेवी जयमजूमदार तथा अंशिका सक्सेना,स्वयंसेवी गुंजन,शगुन,रोशन,देवांश आदि शामिल रहे। 

जनता ने आशीर्वाद दिया तो बनाएंगे देश की आदर्श नगर पालिका-महेश प्रताप राणा

 हरिद्वार। नगर पालिका शिवालिक नगर अध्यक्ष पद हेतु कांग्रेस प्रत्याशी महेश प्रताप राणा ने कहा कि शिवालिक नगर को आदर्श नगर पालिका बनाना उनका लक्ष्य है। महेश प्रताप राणा ने कहा कि उनके लिए राजनीति सेवा का माध्यम है। जनता को अत्याधुनिक सुविधाओं और योजनाओं का लाभ मिले। इसी लक्ष्य को लेकर वे चुनाव में उतरे हैं। महेश प्रताप राणा ने कहा कि यह चुनाव ईमानदारी एवं भ्रष्टाचार के बीच संघर्ष है। जनता ने आशीर्वाद दिया तो 24 घंटे क्षेत्र की जनता की सेवा के लिए समर्पित भाव से उपलब्ध रहेंगे। विकास कार्यो को पूरी पारदर्शिता के साथ कराए जाएंगे। नए विजन के साथ शिवालिक नगर को देश की आदर्श नगर पालिका बनाएंगे। महेश प्रताप राणा ने पुनः मौका देने के लिए कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व आभार जताया और कहा कि पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा। व्यक्तिगत हितों से मेरा कोई सरोकार नहीं है। राष्ट्रहित में काम करने का लक्ष्य है। नगर पालिका क्षेत्र के लोगों को पालिका को मिलने वाली सुविधाएं प्राप्त करने में किसी भी प्रकार परेशानी नहीं दी जाएगी। जन समस्याओं के समाधान के लिए इधर-उधर नहीं भागना होगा। उनका स्पष्ट मत है क...

अपहृत नाबालिका को पुलिस ने किया सकुशल बरामद

 हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने नाबालिग का अपहरण कर लेजाने के मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया। कोतवाली क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने बृहस्पतिवार को पुलिस को शिकायत देकर समीर सिद्दकी पुत्र हसीन सिद्दिकी निवासी बहादराबाद को नामजद करते हुए नाबलिक बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद नाबालिग अपह्रता एवं आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस टीमों ने बीती रात्रि नामजद आरोपी समीर सिद्दिकी को सलेमपुर से गिरफ्तार कर नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी सलेमपुर में सेटरिंग की दुकान है। सैटरिंग के काम से आरोपी नाबालिका के गांव गया था। जान पहचान होने पर वह नये साल में उसे बहला फुसलाकर कलियर ले गया जहां उसने नाबालिक बालिका के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने बालिका का मेडिकल कराकर आरोपी के खिलाफ मुकद्मे में अन्य संबंधित धाराओं व पॉक्सो अधिनियम की बढ़ोतरी करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भण्डारी,एसआई प्...

गन्ने की खोई लेकर जा रहे ट्रक में लगी आग

  हरिद्वार। गन्ने की खोई लेकर जा रहे एक ट्रक में आग लग गयी। सूचना पर लकसर फायर स्टेशन के प्रभारी अग्निशमन अधिकारी के नेतृत्व में लकसर रोड़ डोसनी फाटक पर मौके पर पहुंची फायर यूनिट ने ट्रक में लगी आग को बुझाया और आग को डीजल टैंक की और बढ़ने से रोका। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी कृपाराम शर्मा ने बताया कि यदि आग डीजल टैंक तक पहुंची जाती तो बड़ी क्षति और नुकसान हो सकता था। ट्रक शुगर मिल से गन्ने की खोई लेकर रूड़की और जा रहा था। अचानक केबिन में वायर में शॉर्ट सर्किट से ट्रक में आग लग गयी। आग लगी देखकर चालक ट्रक को सड़क किनारे लगाकर नीचे कूद गया। कुछ ही देर में आग ने ट्रक को चपेट में ले लिया। फायर यूनिट की त्वरित कार्रवाई से कोई जनहानि नहीं हुई। ट्रक स्वामी सहारनपुर निवासी नूरअहमद ने बताया कि आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है। फायर टीम में प्रभारी अग्निशमन अधिकारी कृपाराम शर्मा,लीडिंग फायरमैन निर्मल कुमार,चालक जसवंत राणा,फायरमैन रामसिंह व जितेंद्र सिंह शामिल रहे। 

एनएसएस स्वयंसेवियों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

  हरिद्वार। भेल सेक्टर-2 स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष शिविर में प्रतिभाग कर रहे स्वयंसेवियों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली और लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। शिविर के उद्बोधन सत्र में रूड़की कोर कालेज के असिस्टेंट प्रोफेसर रोहित चौहान और प्राथमिक विद्यालय अलीपुर के प्रधानाध्यापक प्रवीण कपिल राणा,सरस्वती विद्या मंदिर के वरिष्ठ आचार्य प्रवीण कुमार मौजूद रहे। असिस्टेंट प्रोफेसर रोहित चौहान ने सभी स्वयंसेवियों को मतदाता जागरूकता के विषय में बताया कि मतदान का लोकतंत्र में बड़ा महत्व है। सभी को मतदान अवश्य करना चाहिए। अधिक संख्या में मतदान से ही लोकतंत्र मजबूत होगा। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी दीपक कुमार धीमान,जयपाल सिंह,नागेंद्र चौहान,मंजू,तनुजा आदि शिक्षक उपस्थित रहे। 

हरिद्वार नगर निगम में पांच,रूडकी नगर निगम में दस प्रत्याशी चुनावी मैदान में

 हरिद्वार। नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया,जांच के बाद शुक्रवार को विभिन्न पदो ंके लिए चुनाव लडने वाले प्रत्याशियो को चुनाव आयोग ने चुनाव चिन्ह आवंटन कर दिये। इसके साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में प्रत्याशियों ने आम मतदाताओं से जनसम्पर्क कर वोट का आशीर्वाद भी मांगना शुरू कर दिया है। भाजपा कांग्रेस के अलावा निर्दलीय उम्मीदवारों को मनमाफिक चुनाव चिन्ह लेने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। कई जगह पर गैस सिलेंडर चुनाव चिन्ह के लिए पर्ची डालनी पड़ गई। कई उम्मीदवारों को केतली,तीर कमान, कुल्हारी, अलमारी, मोमबत्ती, कैमरा, कैंची, ब्लैकबोर्ड, वायुयान,बस बाला, टॉर्च,चिमनी,छत का पंखा तथा पतंग से ही संतोष करना पड़ा। इसके साथ ही विभिन्न पदों के प्रत्याशियों ने चुनाव चिन्ह आवंटन के बाद अपने अपने क्षेत्र में मतदाताओं से जनसंपर्क शुरू कर समर्थन मांगने शुरू कर दिया। वहीं दूसरी ओर हरिद्वार नगर निगम एवं शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए पांच पांच प्रत्याशी चुनावी मैदान में रह गये है। चुनाव में मेयर पद के लिए अब चुनाव मैदान में पांच प्रत्याशी रह गए हैं,इनमें भाजपा से किरण जैसल कांग्रेस से अमरेश देवी ...

सभी प्रत्याशियों को ऐतिहासिक मतों से जीत दिलाना सुनिश्चित करें-अजय कुमार

  हरिद्वार। नगर निगम चुनाव हरिद्वार के निमित्त भारतीय जनता पार्टी संगठन द्वारा चुनाव संचालक समिति,वार्ड प्रत्याशी,वार्ड प्रभारी एवं कोर कमेटी की बैठके आयोजित की गई। बैठक में भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार,सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत,नगर निगम चुनाव प्रभारी ज्योति प्रसाद गैरोला,जिलाध्यक्ष संदीप गोयल,नगर विधायक मदन कौशिक रानीपुर विधायक आदेश चौहान उपस्थित रहे। चुनाव प्रभारी ज्योति गैरोला ने सभी पदाधिकारियो का उपस्थित व्रत लेते हुए सभी को चुनाव में जुट जाने का आवाहन किया। प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार ने चुनाव प्रबंधन समिति से जुड़े सभी पदाधिकारियो से एक-एक कर जानकारी ली एवं चुनाव संबंधित दिशा निर्देश देते हुए कहा कि आप सभी पदाधिकारियो के कंधों पर बूथस्तर तक प्रदेश एवं केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को ले जाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। आप सभी को संगठन द्वारा जो भी जिम्मेदारी दी गई है उसका निर्वहन करते हुए भाजपा के मेयर सहित सभी प्रत्याशियों को ऐतिहासिक मतों से जीत दिलाना सुनिश्चित करें। प्रदेश एवं केंद्र सरकार द्वारा किए गए कार्यों को व्यक्तिगत एवं सोशल मीडिया के माध्...

ठण्ड के प्रकोप से राहत दिलाने हेतु गरीब व असहाय लोगों को जिलाधिकारी ने बॉटे कम्बल

 हरिद्वार। जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने शुक्रवार देर शाम को रूड़की में गरीब व असहाय लोगों को ठण्ड के प्रकोप से राहत दिलाने हेतु नया पुल,रेलवे स्टेशन ओर कुष्ठ आश्रम पहुंचकर व्यक्तियों को कम्बल वितरित किए तथा नगर निगम रूड़की द्वारा जलाए जा रहे अलाव का भी भौतिक सत्यापन किया। उन्होंने नगर निगम परिसर स्थित रैन बसेरा का भी निरीक्षण किया ,निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने अवगत कराया कि हॉल में 20बेड,पुरुष में 5बेड तथा महिला रैन बसेरे में 6 बेड है। कुलमिलाकर 31बेड है। जिसपर जिलाधिकारी ने रैन बसेरा का रजिस्टर चेक किया,जिसमें 12दिसंबर से लेकर आज 3जनवरी तक 32लोगों का इंट्री हो चुकी हैं। निरीक्षण के दौरान रैन बसेरे के रूम में हीटर,पानी ओर शौचालय की व्यवस्था सही पाई गई है। चाऊ मंडी स्थित कुष्ठ आश्रम में भी कंबल वितरित किए ओर कुष्ठ आश्रम के सचिव दुकाली राम से जानकारी भी ली,आश्रम में कुल 45लोग निवास करते है,उनको अल्प आहार के साथ चाय भी वितरित की गई। उन्होंने कहा कि मौसम में बदलाव होने के कारण तेजी से ठण्ड बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि ऐसे कई लोग हैं,जो ठिठुरती सर्...

सभी कार्मिक सौंपे गए कार्याे एंव दायित्वों का बखूबी निर्वहन करना सुनिश्चित करे-डीएम

जिला निर्वाचन अधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने दो दिवसीय प्रशिक्षण का किया शुभारम्भ  हरिद्वार। नागर निकाय सामान्य निर्वाचन को स्वतंत्र,निष्पक्ष,पारदर्शी,शांतिपूर्ण एवं त्रुटिरहित सम्पन्न कराने के लिए सभी कार्मिक सौंपे गए कार्याे एंव दायित्वों का बखूबी निर्वहन करना सुनिश्चित करें। यह निर्देश जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने मतदान कार्मिकों हेतु कन्वेंशन हॉल बीएलईएल में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला के शुभारम्भ पर दिये। प्रथम दिवस प्रशिक्षण कार्यशाला में 940कार्मिकों द्वारा प्रतिभाग किया। उन्होंने मार्गदर्शित करते हुए कहा कि किसी भी कार्य की सफलता की गारण्टी उसकी कार्य योजना होती है। सभी कार्मिक कार्ययोजना के अनुरूप ही पूरी तन्मयता से कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि स्थानीय निकाय को मिनी कुम्भ की संज्ञा दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक निर्वाचन में समय व परिस्थितियों के अनुसार नए-नए परिर्वतन होते रहते हैं और हर निर्वाचन नए अनुभव लेकर आता है। इसलिए पीठासीन अधिकारी की डायरी सहित सौंपे गए कार्यों एवं दायित्वों का भलि भांति अध्ययन कर लें ताकि निर्वाचन के दौरान किसी भी प्र...

जैन साध्वियों की स्वामी चिदानन्द सरस्वती सेवार्ता नारी शिक्षा और सशक्तिकरण पर हुई चर्चा

 सावित्रीबाई फुले जी की जयंती पर भावभीनी श्रद्धाजंलि ऋषिकेश। परमार्थ निकेतन आश्रम में जैन साध्वियों का एक प्रतिनिधिमंडल आया। उन्होंने स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी से भेंटकर आशीर्वाद लिया। स्वामी जी ने नारी शिक्षा, सशक्तिकरण,समानता,समता जैसे कई विषयों पर चर्चा की। इस महत्वपूर्ण बैठक में,नारी शिक्षा, समाज में महिलाओं की स्थिति, और उनके अधिकारों को मजबूत करने के विषय पर व्यापक विचार विमर्श किया गया। स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि एक सशक्त समाज तब तक संभव नहीं है जब तक नारियाँ समाज के हर क्षेत्र में समान रूप से भाग नहीं लेतीं। उन्होंने कहा कि हमें नारी शिक्षा को प्राथमिकता देने की नितांत आवश्यकता है। जब तक हम अपनी बहनों,बेटियों और माताओं को समान अवसर नहीं देंगे,तब तक समाज की प्रगति नहीं हो सकती। स्वामी जी ने कहा कि हम सभी को यह समझना होगा कि महिलाओं को उनके अधिकारों से वंचित करने से कोई समाज समृद्ध नहीं हो सकता। नारी का सम्मान और शिक्षा हर घर में होना चाहिए और यही हमारे समाज का मूलमंत्र भी होना चाहिए। स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि सावित्रीबाई फुले जी की शिक्षा और सशक्तिकरण के प...

पत्रकार सचिन सैनी ने कंबल वितरित कर संतों से लिया आशीर्वाद

  हरिद्वार। वरिष्ठ समाजसेवी एवं पत्रकार सचिन सैनी ने नववर्ष के उपलक्ष्य में सिद्धबाबा मंदिर में संत महापुरूषों को भंडारा प्रसाद और 151कंबल वितरित किए और आशीर्वाद लिया। सचिन सैनी ने कहा कि संत महापुरूषों के आशीर्वाद से परिवार में सुख समृद्धि का वास होता है। इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऐसे में कंबल वितरित करने निर्णय लेते हुए 151 कंबल वितरित किए गए। सचिन सैनी ने अपीत करते हुए कहा कि सभी को सेवा कार्यो के लिए आगे आना चाहिए। सेवा से बढ़कर कोई पुण्य कार्य नहीं है। इस अवसर पर सूर्यकांत सैनी,वंश सैनी,योगेश कुमार सैनी,ललित सैनी,सौरव सैनी,अंकित सैनी,युशु सैनी आदि मौजूद रहे। 

जो अपने पास है वही खास है-सुरेश मोहन सेमवाल

 डिप्रेशन से बचने और स्वयं को मोटिवेट रखने के लिए आगे बढ़कर जिम्मेदारी लें हरिद्वार। मोटिवेशनल स्पीकर सुरेश मोहन सेमवाल ने कहा कि आजकल डिप्रेशन की समस्या बढ़ रही है। इसके पीछे बच्चों की परवरिश भी एक वजह है। माता पिता द्वारा बच्चों को आराम की आदत डाली जा रही है। आजकल सभी डिमोटिवेट होते हैं। जो कि एक आम बात है। जिसे आसानी से दूर किया जा सकता है। लेकिन क्लीनिकल केस अलग हैं। टेंपरेरी डिमोटिवेट को आसानी से दूर किया जा सकता है। अपनी पसंद का काम कर रहे व्यक्ति के जीवन में भी व्यवधान और बाधाएं आती हैं। जिन्हे दूर करने का वह तरीका निकाल लेता है। आजकल डिप्रेशन एक फैशन भी हो गया है। डिप्रेशन को फैशन के तौर पर लेने से मुश्किल हो जाता है। प्रैस क्लब सभागार में आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए सुरेश मोहन सेमवाल ने कहा कि डिप्रेशन से बचने और स्वयं को मोटिवेट रखने के लिए आगे बढ़कर जिम्मेदारी लें। अपनी पसंद का काम करें। खासतौर पर वह काम करें जो आप कर सकते हैं। जीवन में आने वाली चुनौतियों और समस्याओं के लिए दूसरों को जिम्मेदार ठहराने के बजाए उनका सामना करें। उन्हें दूर करने के तरीके निकालें। जिम्मे...

पूर्व सीएम निशंक के करीबी ने लिया भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में नामांकन वापस

  हरिद्वार। निकाय चुनाव में नामांकन वापसी के अंतिम दिन वार्ड 60हरिलोक से निर्दलीय प्रत्याशी राजन मेहता ने अपना नामांकन बीजेपी प्रत्याशी संदीप शर्मा के समर्थन में वापस ले लिया। राजन मेहता के नामांकन वापसी से बीजेपी प्रत्याशी संदीप शर्मा को सीधा लाभ होने की उम्मीद है। राजन मेहता पूर्व में भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में हरिलोक वार्ड 60 से चुनाव लड़ चुके है और बीजेपी प्रत्याशी से मामूली अंतर से हार गए थे। ऐसे में एक बार फिर उनके नामांकन करने से हरिलोक वार्ड 60का चुनाव काफी दिलचस्प हो गया था। बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं रानीपुर से विधायक आदेश चौहान,वरिष्ठ बीजेपी नेता ओमप्रकाश जमदग्निी, बीजेपी जिलाध्यक्ष संदीप गोयल,जिला महामंत्री आशु चौधरी व विमल कुमार से बातचीत के बाद राजन मेहता ने बीजेपी प्रत्याशी संदीप शर्मा को अपना पूर्ण समर्थन देने की बात कही। कॉंग्रेस की ओर से जहां घोषित प्रत्याशी ने पहले ही नामांकन दाखिल नहीं किया था। ऐसे में अब बीजेपी का मुकाबला एक अन्य निर्दलीय प्रत्याशी से होगा। राजन मेहता के समर्थन देने पर बीजेपी प्रत्याशी संदीप शर्मा ने राजन मेहता को धन्यवाद दिया और साथ ही आश्वा...

गुरूकुल की टीम ने जीता जिला स्तरीय बॉलीवॉल टूर्नामेंट

  हरिद्वार। आरआर वॉलीबॉल एकेडमी द्वारा कनखल में आयोजित प्रथम अंडर 21 उत्तराखंड जिलास्तरीय वॉलीबॉल चौंपियनशिप के अंतिम दिन गुरुकुल कांगड़ी व देहरादून के बीच खेले गए रोमांचक फाइनल मुक़ाबले में गुरुकुल ने देहरादून को 3-2 से शिकस्त देकर टूर्नामेंट जीत लिया। आयोजक निधि यादव व आशीष शर्मा ने बताया की प्रथम जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता में कुल आठ टीमों ने प्रतिभाग किया था। जिसमे सभी खिलाड़ियों ने खेल भावना का परिचय दिया। उन्होंने बताया कि एडवोकेट रामगोपाल यादव द्वारा स्पॉन्सर्ड इस आयोजन से खिलाड़ियों को मंच प्रदान करने की कोशिश की जा रही है जो आगे भी लगातार जारी रहेगी। खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने और पुरस्कार वितरण के लिए पहुंचे समाजसेवी शिखर पालीवाल ने बताया कि निधि यादव व आशीष शर्मा द्वारा बहुत ही अच्छा आयोजन किया जा रहा है और इन आयोजनों से युवा नशे से दूर होकर खेल की तरफ़ जुड़ते हैं व खिलाड़ियों को मंच प्रदान करने का भी प्रयास जा रहा हैं इस अवसर पर एडवोकेट संजीव अरोड़ा, दीपक पवार, शिवांग, विकास यादव व अन्य खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरायी कार हरियाणा के चार यात्रीयों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

 हरिद्वार। देररात हरिद्वार दिल्ली हाईवे पर हुई सड़क दुर्घटना में हरियाणा के रेवाड़ी निवासी चार यात्रियों की मौत हो गई। जबकि एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज एम्स में चल रहा है। दुर्घटना बहादराबाद थाने के पास शनि देव मंदिर के सामने हुई। रुड़की की ओर से आ रही यात्रियों की कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई। जबकि एक यात्री घायल हो गया। थानाध्यक्ष नरेश राठौर ने बताया कि मृतकों के नाम केहर सिंह,आदित्य,मनीष और प्रकाश हैं। जबकि घायल महिपाल को ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया है। ट्रक चालक फजलुर्रहमान भगवानपुर से 800सीमेन्ट के बैग भरकर ऋषिकेश में ढालवाला में अम्बुजा सीमेन्ट के गोदाम जा रहा था और सड़क किनारे ट्रक खड़ाकर वाशरूम गया था,तभी रुड़की की और से आ रही तेज रफ्तार कार पीछे से ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। 

महानगर व्यापार मंडल ने की जानलेवा चाईनीज मांझे पर रोक लगाने की मांग

 हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने जिलाधिकारी से घातक और जानलेवा बनते जा रहे चाइनीज मांझा पर रोक लगाने की मांग की है। सेठी ने कहा कि प्रतिबंधित चाइनीज मांझा इंसानों और पशु पक्षियों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। मांझे की चपेट में आकर दोपहिया वाहन चालक चोटिल हो रहे हैं। चाईनीज मांझे की चपेट में आकर कनखल क्षेत्र में एक व्यक्ति की मौत भी हो गयी है। प्रशाशन को सख्ती दिखाते हुए इस जानलेवा मांझे पर रोक लगानी चाहिए। प्रतिबंध होने के बावजूद धड़ल्ले से चाइनीज मांझे का उपयोग हो रहा है। प्रशासन को ऐसे जानलेवा मांझे के हरिद्वार आयात पर सख्ती से रोक लगनी चाहिए। चाईनीज मांझा आयात कर जनता और बेजुबानों की जान जोखिम में डालने वालो के खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए। जनहित में आज एक बड़ी प्रतिबंधित के बावजूद चाईनीज मांझा कैसे शहरों में पहुंचता है,इसकी भी जांच होनी चाहिए। जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सख्ती से कार्यवाही सुनिश्चित करनी चाहिए। मांग करने वालो में उपाध्यक्ष सुनील मनोचा,सोनू चौधरी,भूदेव शर्मा,अनिल कोरी,राकेश सिंह,एस.के.सैनी,राहुल अरोड़ा ,देवेंद्र सिंह,पंकज माटा,...

अन्तर्जनपदीय एवं वाहिनी कबडडी प्रतियोगिता की उपविजेता बनी हरिद्वार पुलिस

  हरिद्वार। जनपद ऊधमसिंहनगर स्थित 31 वीं वाहिनी पीएसी में आयोजित अन्तर्जनपदीय एवं वाहिनी कबडडी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर उपविजेता बनी हरिद्वार पुलिस की कबड़डी टीम के सदस्यों ने ट्रॉफी के साथ एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल से कैंप कार्यालय में भेंट की। इस दौरान एसएसपी ने टीम मैनेजर एसआई धर्मेन्द्र भण्डारी के नेतृत्व में टीम के सराहनीय प्रदर्शन करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों की हौसलाफजाई की तथा सभी सदस्यों को ट्रैकशूट देने की घोषणा की।

गैंगस्टर सहित चार शराब तस्कर व संदिग्ध को पुलिस ने किया गिरफ्तार

  हरिद्वार। आपराधिक तत्वों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए थाना पथरी पुलिस ने गैंगस्टर सहित चार शराब तस्कर व चाकू समेत एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 100लीटर कच्ची शराब,देशी शराब के 44पव्वे व चाकू बरामद हुआ है। नशा तस्करी,गौकशी सहित अन्य आपराधिक गतिविधियों में लिप्त तत्वों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के अंतर्गत एसएसपी के निर्देश पर थाना पथरी पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाकर थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस दौरान पुलिस टीमों ने 1 गैंगस्टर,4शराब तस्कर और 1 संदिग्ध को दबोच लिया। गैंगस्टर एक्ट के मुकदमें में वांछित चल रहे आरोपितों की तलाश में छापेमारी करते हुए पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम कासमपुर में दबिश देकर सक्रिय गैंग सदस्य आजम पुत्र नूर हसन निवासी बौडाहेडी को गिरफ्तार कर लिया। गैंग के बाकी सदस्यों की तलाश हेतु लगातार दबिश दी जा रही है। गैंग के सदस्य नशा तस्करी एवं गौवंश अधिनियम के मुकदमों में आरोपित हैं। कच्ची शराब समेत गिरफ्तार किए गए सुनील कुमार पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम कटारपुर,बनीत पुत्र जग्गू निवासी सपेरा बस्ती घोसीपुरा,दलवीर सिंह पुत्र ...

क्षत्रिय समाज सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय के सिद्धान्त पर विश्वास करता है

  हरिद्वार। क्षत्रिय समाज की पृष्ठभूमि सदैव सामाजिक समरसता एवं बिना भेदभाव के सबको साथ लेकर चलने की है। सर्वसमाज की उन्नति का सबसे प्रबल पक्षधर क्षत्रिय समाज सा दूसरा नहीं है। वर्तमान मे अन्य समाज के लोगों की टीका टिप्पणी एवं संस्कृतियों से हो रही छेड़छाड़ ने आपसी संबंध पर सबसे अधिक प्रभाव डाला है। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ,उत्तराखंड की नववर्ष के उपलक्ष्य मे आयोजित कार्य परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन मे हुए मंथन एवं चिंतन चर्चा की गई। वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेम सिंह राणा तथा महेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि सभी समाज से जुड़े लोगों को पहल करते हुए साझी नीति तैयार सामाजिक सौहार्द बनाने के लिए एक मंच पर इकटठा होना जरूरी है। वही सवर्ण आयोग का गठन भी जरूरी है। मंथन मे इस बात पर भी चर्चा हुई कि देश के कुछ राज्यों मे स्वर्ण आयोग का गठन किया गया है। प्रदेश महामंत्री डॉ.शिवकुमार चौहान ने कहा कि हम सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय के सिद्धान्त पर विश्वास करते है,लेकिन बदलते सामाजिक परिवेश मे तथा दिल्ली अधिवेशन मे भी आर्थिक आधार पर आरक्षण एवं सवर्ण आयोग का गठन किया जाना सबसे जरूरी मुद्दा बनकर उभरा है। जिसका अख...

संस्थान की प्रगति के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा”-टी. एस. मुरली

 हरिद्वार। बीएचईएल ने विगत वर्षों की भांति अपना वार्षिक पर्व ‘बीएचईएल दिवस’ बड़े हर्षाेल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक टी.एस.मुरली ने,कारखाना परिसर स्थित आयोजन स्थल पर बीएचईएल ध्वज फहराया। साथ ही बीएचईएल कर्मियों को कंपनी की सेवाओं के प्रति समर्पित एवं प्रतिबद्ध रहने के लिए ‘बीएचईएल प्रतिज्ञा’भी दिलायी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए टी.एस.मुरली ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को,बीएचईएल दिवस तथा नववर्ष 2025की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह दिन हर बीएचईएल कर्मी के लिए,अपने इस महान संस्थान के प्रति अटूट निष्ठा एवं प्रेम को व्यक्त करने का उत्सव है। श्री मुरली ने कहा कि आने वाला वर्ष भी बीएचईएल के लिए‘उपलब्धियों के वर्ष’के रूप में याद किया जाए,इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा। श्री मुरली ने बीते वर्ष में बीएचईएल हरिद्वार द्वारा अर्जित महत्वपूर्ण उपलब्धियों को भी सभी के साथ साझा किया। कार्यक्रम के दौरान प्रेरणात्मक बीएचईएल गीत का प्रसारण किया गया। इस अवसर पर महाप्रबन्धकगण,वरिष्ठ अधिकारी,कर्मचारी,यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधि तथा सीआईएसए...

पार्टी हित में घोषित प्रत्याशी का किया समर्थन,लिया नामांकन वापस

  देहरादून। नगर निगम के वार्ड संख्या 61से कांग्रेस टिकट के इच्छुक परितोष सिंह ने नगर निगम चुनाव में पार्टी द्वारा अधिकृत की गई प्रत्याशी श्रीमती अपूर्वा विजय रतूड़ी का समर्थन करते हुए अपना नामांकन वापिस लेने का ऐलान किया है। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष करण महरा ने पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं को निकाय चुनाव में पार्टी की एकजुटता का दायित्व सौंपा है और वरिष्ठ नेता तथा प्रदेश के मुख्य मीडिया समन्वयक राजीव महर्षि ने इसी संदर्भ में वार्ड 61 से पार्टी टिकट के इच्छुक परितोष सिंह को उनके परिवार की पार्टी के प्रति अटूट निष्ठा का हवाला दिया गया था,जिसे परितोष सिंह ने बिना देर किए स्वीकार करते हुए पार्टी की अधिकृत उम्मीदवार का समर्थन करने की घोषणा की गई। महर्षि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण महरा के आह्वान पर पार्टीजनों को एकजुट करने के मिशन में जुटे हैं।गौरतलब है कि युवा नेता परितोष सिंह ने बड़े पैमाने पर नगर निगम चुनाव के लिए तैयार की गई थी और वार्ड के हर कोने में उन्होंने जनसंपर्क साध कर मतदाताओं को अपने पक्ष में जुटाया गया था। उन्होंने सभी समर्थकों से पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी का समर...

जिलाधिकारी ने अधिनस्थों को दिए निर्देश जनपद में चाइनीज मांझे पर सख्ती से रोक लगाएं

 हरिद्वार। जिलाधिकारी ने जानलेवा चाईनीज मांझे से हो रही दुर्घटनाओं का संज्ञान लेते हुए एसएसपी सहित सभी मजिस्ट्रेट,ज्वाइंट मजिस्ट्रेट तथा एसडीएम को निर्देशित किया है कि चाइनीज मांझे पर सख्ती से रोक लगाएं। आदेश में उन्होंने कहा कि विभिन्न माध्यमों से सूचना मिल रही है कि चाईनीज मांझा इंसानों से लेकर बेजुबानों तक के लिए हर वर्ष घातक जानलेवा बनता जा रहा है। इससे दोपहिया वाहन चालक चोटिल हो रहे हैं तथा बेजुबान पशु पक्षियों पर कहर बरसा रहा है।चाईनीज मांझा बाजार में अत्यधिक मात्रा में मौजूद है और उसकी बिकी धडल्ले से की जा रही है।चाईनीज मांझा जो कि पर्यावरण, जीव-जन्तु एवं मानव जीवन के लिए प्रत्येक दृष्टि से हानिकारक है। इस चाईनीज मांझे की ब्रिकी एवं उपयोग करने पर प्रतिबंध लगाया जाना तथा इसके उपयोग किये जाने वालो के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही किये जाने की मांग विभिन्न लोगों संगठनों द्वारा की गयी है। अतः चाईनीज मांझे की ब्रिकी एवं उपयोग करने पर प्रतिबंध लगाते हुए इसके उपयोग किये जाने वालो के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही करना सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी के निर्देशों के बाद हरिद्वार में चाईनी...

मेयर पद के दो प्रत्याशी ने नामांकन लिया वापस

 हरिद्वार। निकाय चुनाव के तहत जारी हरिद्वार नगर निगम चुनाव प्रक्रिया में नामांकन वापसी के दिन हरिद्वार मेयर पद के दो प्रत्याशियों अंजू रानी और अंजू सैनी ने अपना नामांकन वापस ले लिया। जिसके बाद अब हरिद्वार निगम मेयर के लिए कुल 5 प्रत्याशी ही मैदान में रह गये हैं। कहा जा रहा है कि इन दोनों प्रत्याशियों ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के डमी प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन किया था।

नगर मजिस्ट्रेट,कुश्म चौहान ने दिए चाईनीज़ मांझे की बिक्री व प्रयोग पर रोक के निर्देश

 हरिद्वार। वही दूसरी ओर जिलाधिकारी के आदेश पर नगर मजिस्ट्रेट,कुश्म चौहान ने अवगत कराया है कि 26 दिसम्बर, 2024 के द्वारा चाईनीज मांझे की बिक्री एवं उसके उपयोग पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाये जाने हेतु नियमानुसार कार्यवाही हेतु विभिन्न अधिकारियो को निर्देशित किया गया है,परन्तु इसके बावजूद भी विभिन्न माध्यमों से संज्ञान में आया है कि चाईनीज मांझा गर्दन में फसने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी है। उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड,पर्यावरण,वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय,भारत सरकार,के द्वारा भी चाईनीज मांझे के विकय/भण्डारण/कय/उपयोग को प्रतिबन्धित करने का उल्लेख किया गया है। उन्होंने सभी थाना अध्यक्षों को अपनी-अपनी कोतवाली/थाना क्षेत्रान्तर्गत केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पत्र दिनांक 27.03.2023 में दिये गये निर्देशों का अनुपालन कराते हुए अवैध रूप से विक्रय/भण्डारित/उपयोग किये जा रहे चाईनीज मांझे की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही करने को कहा।

जिलाधिकारी संग एसएसपी ने नगर के प्रमुख व्यस्तम जगहों पर असहायों को बांटे कम्बल

  हरिद्वार। जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह तथा एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बीती देररात्रि नगर के कई स्थानों पर गरीब व असहाय लोगों को ठण्ड के प्रकोप से राहत दिलाने 239व्यक्तियों को कम्बल वितरित किए। नगर निगम द्वारा जलाए जा रहे अलाव का भी भौतिक सत्यापन किया। उन्होंने रोडवेज स्टेशन पर कम से कम रात्रि 11बजे तक अलाव जलाने की व्यवस्था करने के निर्देश सहायक नगर आयुक्त को दिए। उन्होंने रोड़ीबेलवाला स्थित पुरुष तथा महिला रैन बसेरे,अलकनंदा घाट स्थित रैनबसेरे का स्थलीय निरीक्षण किया तथा रैन बसेरे में रुकें व्यक्तियों से फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि मौसम में बदलाव होने के कारण तेजी से ठण्ड बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि ऐसे कई लोग हैं, जो ठिठुरती सर्दी में अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन का प्रयास है कि गरीब एवं निःसहाय व्यक्तियों को इस ठण्ड में मदद मिले तथा कम्बल वितरण तथा जगह-जगह अलाव का जलाकर ऐंसे व्यक्तियों तक सीधे मदद एवं राहत पहुॅचाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि हर जरूरतमंद तक मदद पहुंचाई जाए। जिलाधिकारी ...

वरिष्ठ जनों ने उत्साह से मनाया नववर्ष

हरिद्वार। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के नेतृत्व में वरिष्ठजनों ने नववर्ष मनाया और सभी को उज्जवल भविष्य,सुखी समृद्ध,स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं दी। ज्वालापुर स्थित एक होटल में संपन्न हुई वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन की बैठक में वरिष्ठ नागरिकों ने उत्साह के साथ नववर्ष मनाने के साथ सरकार से बिजली बिलों में प्रति किलो वाट पर 85रूपए चार्ज को समाप्त करने की मांग भी की। संगठन के अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह ने कहा कि ऊर्जा निगम बिजली उत्पादन के खर्च तथा सभी सरचार्ज जोड कर बिजली की दर तय करता। इसलिए फिक्स चार्ज समाप्त किया जाना चाहिए। चौधरी चरण सिंह ने कहा कि संगठन प्रतिवर्ष जल मूल्य में होने वाले 10फीसदी की वृद्धि को समाप्त करने की मांग लंबे समय से कर रहा है। पेयजल का न्यूनतम वार्षिक मूल्य 3000रूपए से भी अधिक हो गया है। महंगाई के इस दौर में इस आर्थिक बोझ ने साधारण परिवारो की कमर तोड दी है। जब कि सरकार हमेशा साधारण परिवारो के विकास और सुविधा के लिए कृतसकल्पित है। इस मौके पर सागर,सुभाष ग्रोवर,श्याम सिंह,संतोख सिंह,विद्यासागर गुप्ता,ए.के.गुप्ता,चौधरी बदन सिंह,अतर सिंह,सोमनाथ बत्रा,हरदयाल अरोड़ा,वीसी गोयल...

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा कार्यकर्ताओं ने किया मेयर प्रत्याशी किरण जैसल का स्वागत

हरिद्वार। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मोर्चा के प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी शहनवाज सलमानी व जिला संयोजक गुलाम साबिर के नेतृत्व में पुराना रानीपुर मोड़ स्थित भाजपा चुनाव कार्यालय पहुुंचकर पार्टी की मेयर प्रत्याशी किरण जैसल का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। भाजपा प्रत्याशी किरण जैसल ने सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद करते हुए कहा है कि पानी लीकेज,सीवर,समय पर कूड़ा नही उठ पाने आदि तमाम तमाम समस्याओं को प्राथमिकता के साथ दूर किया जाएगा। भाजपा प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी शहनवाज सलमानी ने कहा कि चुनाव को लेकर कार्यकर्ता उत्साहित हैं। पार्टी प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए मोर्चा कार्यकर्ता जोरशोर से अभियान चलाएंगे। सलमानी ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी किरण जैसल भारी बहुमत से रिकॉर्ड जीत हासिल करेंगी। स्वागत करने वालों में मोहीन शेख,खलील सलमानी,गुलाम साबिर,शहनवाज सलमानी,कैफ शेख,गुलबहार सलमानी, आफताब अहमद,बासीद शेख आदि शामिल रहे।

कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी अमरेश बालियान और पार्षद प्रत्याशियों ने किया गंगा पूजन

  हरिद्वार। कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी अमरेश बालियान और पार्षद प्रत्याशियों ने बुधवार को हरकी पैड़ी पर गंगा पूजन कर माया देवी मंदिर,भैरव मंदिर,बाल्मिकी मंदिर और रविदास मंदिर में माथा टेका। इस अवसर पर अमरेश बालियान ने कहा कि बीजेपी सरकार कॉरिडोर लाकर व्यापारियों का उत्पीड़न करना चाहती है। धर्मनगरी में स्मैक का नशा तेजी से फलफूल रहा है, युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा और उन्हें नशे की तरफ धकेला जा रहा है। विधायक रवि बहादुर और वरिष्ठ नेता वीरेंद्र रावत ने कहा कि तीर्थनगरी की जनता कांग्रेस के साथ है और कांग्रेस का बोर्ड बनेगा। निवर्तमान मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि जैसा सहयोग उन्हें मिला ऐसा ही अमरेश बालियान और कांग्रेस पार्षद प्रत्याशियों को जनता देगी। अपने कार्यकाल में उन्होंने बहुत विकास और जनहित के कार्य करवाए जिसका लाभ इस चुनाव में कांग्रेस को होगा। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग,मुरली मनोहर,युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैश खुराना,कार्यकारी जिलाध्यक्ष लक्ष्य चौहान,राजबीर सिंह चौहान,महिला कांग्रेस अध्यक्ष लता जोशी,अंजू मिश्रा,दीपिका गुप्ता,तनिषा गुप्ता,सरोज,सुमन,कमलेश,प्रियंका चौहान,राजी...

नववर्ष पर गुरूद्वारे में किया गुरू गं्रथ साहिब का पाठ

हरिद्वार। कनखल स्थित निर्मल संतपुरा आश्रम गुरुद्वारे में नववर्ष के अवसर पर गुरूग्रंथ साहिब का पाठ किया गया। आश्रम के परमाध्यक्ष संत जगजीत सिंह शास्त्री ने सभी श्रद्धालुओं को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में संगत द्वारा सुखमणि साहिब पाठ,बच्चों द्वारा कविता ज्ञान के साथ-साथ भाई गुरमीत सिंह,भाई अमित सिंह,भाई आनंद सिंह सहारनपुर वाले ने कीर्तन सुनाकर संगत को निहाल किया। इस अवसर पर परमाध्यक्ष संत जगजीत सिंह शास्त्री ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नए वर्ष में पुरानी बातों को भुलाकर नई उम्मीद के साथ प्रवेश करना चाहिए। आपस में कटुता नहीं रहनी चाहिए,एक दूसरे की मदद और सहयोग करें तभी प्रभु का आशीर्वाद मिलेगा। उन्होंने कहा कि जिस समाज और देश में लोग भाईचारे के साथ रहते हैं वह समाज और देश आगे बढ़ता ओर तरक्की करता है। पिछले वर्ष क्या रह गया और इस वर्ष क्या अच्छा करना हैइस पर विचार करो। प्रभु भक्ति में मन लगाकर सभी अच्छे कार्य करो। इस अवसर पर अगम प्रीत कौर,फतेह सिंह,मिष्ठी,राजवीर सिंह,जोरावर सिंह,अगम प्रीत सिंह,रश्मीत कौर,मनिंदर कौर,गुरमीत सिंह,हरमीत सिंह,कुलदीप सिंह,सरबजीत कौर,इंदरजीत सिंह बिट्ट...

विश्व की सबसे महान संस्कृति है सनातन धर्म संस्कृति-महंत मधुसूदन गिरी

हरिद्वार। कनखल सन्यास रोड स्थित बापेश्वर धाम के परमाध्यक्ष महंत़ मधुसूदन गिरी महाराज ने दौरान श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि सनातन धर्म संस्कृति विश्व की सबसे महान संस्कृति है। सनातन धर्म के महान मनीषियों और विचारकों ने हमेशा पूरी दुनिया को मार्गदर्शन दिया है। पाश्चात्य संस्कृति के दुष्प्रभावों के चलते पूरे विश्व के लोग सनातन धर्म को अपना रहे हैं। सनातन धर्म संस्कृति में अनेक पर्व मनाए जाते हैं और प्रत्येक पर्व समाज को सार्थक संदेश प्रदान करता है। महंत मधुसूदन गिरी ने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि पाश्चात्य संस्कृति के पीछे दौड़ने के बजाए सनातन धर्म संस्कृति को अपनाएं। माता पिता और गुरूजनों का आदर करें। जो व्यक्ति माता पिता और गुरूजनों का आदर करते हैं। उन पर ईश्वरीय कृपा सदैव बनी रहती है। माता पिता और गुरूजनों के आशीर्वाद से जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि माता पिता का भी दायित्व है कि अपने बच्चों को सनातन संस्कृति के अनुरूप संस्कार दें। घर में प्रतिदिन श्रीमद्भागवत गीता और रामायण का पाठ करें। सात्विक आहार अपनाएं। सात्विक आहार करने से शरीर ...

शिवडेल स्कूल के छात्रों ने डाक के माध्यम से माता पिता को भेजे नववर्ष बधाई संदेश

हरिद्वार। जगजीतपुर स्थित शिवडेल स्कूल के छात्रों ने अंग्रेजी नववर्ष के शुभारम्भ पर अनोखी और भावपूर्ण गतिविधि का आयोजन किया। जिसमें सभी छात्रों ने पोस्टकार्ड और इनलैंड लेटर पर अपने माता-पिता के लिए विशेष नववर्ष संदेश लिखे। जिन्हें डाक के माध्यम से भेजा गया।पत्रों में बच्चों ने अपने माता-पिता के प्रति स्नेह,आभार और आगामी वर्ष की शुभकामनाएँ प्रकट की। भारतीय डाक सेवा के सहयोग से यह सुनिश्चित किया गया कि ये संदेश प्रत्येक माता-पिता तक पहुँचे। जिससे उन्हें सुखद और यादगार अनुभव मिले। विद्यालय के अध्यक्ष स्वामी शरदपुरी ने इस अभिनव पहल का शुभारंभ करते हुए छात्रों को पारंपरिक संचार माध्यमों के महत्व के बारे में अवगत कराया। उन्होंने बताया कि मोबाइल फोन और डिजिटल युग से पहले पत्रों के माध्यम से संवाद का कितना विशेष महत्व था। स्वामी शरदपुरी ने बच्चों को प्रेरित किया कि वे इस आत्मीय और व्यक्तिगत तरीके से अपने माता-पिता के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त करें। प्रधानाचार्य अरविंद बंसल ने डिजिटल युग में इस तरह की परंपराओं को सहेजने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि ऐसी गतिविधियां न केवल पारंपरिक मूल्य...

परिजनों से लड़ झगड़कर घर से निकली नाबालिका को पुलिस ने किया सकुशल बरामद

हरिद्वार। परिजनों से लड़ झगड़कर घर से गयी नाबालिका को लक्सर पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को नाबालिक लड़की के घर से लड़ झगड़कर कहीं चले जाने के सबंध में सूचना दी थी। कोतवाली प्रभारी ने पुलिस टीम का गठन कर नाबालिका की तलाश के लिए रवाना किया। तलाश में जुटी पुलिस की जांच पड़ताल में नाबालिका के बस से जाने की जानकारी सामने आयी। पुलिस टीम ने बस के सम्बन्ध में जानकारी जुटाकर बस कन्डेक्टर के मोबाइल नम्बर पर वीडियो काल कर यात्रियों के सम्बन्ध में जानकारी की तो एक लड़की की शक्ल थाना क्षेत्र से गयी लड़की से मिलती जुलती पायी। परिजनों को लड़की की फोटो दिखायी तस्दीक करने के बाद पुलिस कार्रवाही करते हुए नाबालिका को बड़ोत बागपत उत्तर प्रदेश से सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस के अनुसार नाबालिक परिजनों से नाराज होकर दिल्ली में अपने दोस्त के यहां जाने की फिराक में थी। नाबालिका को बरामद करने के बाद पुलिस ने उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस टीम में एसएसआई मनोज गैरोला व हेडकांस्टेबल भूपेंद्र सिंह शामिल रहे। 

150 लीटर कच्ची शराब समेत 12 दबोचे

हरिद्वार। वर्ष के अंतिम दिन लक्सर कोतवाली पुलिस ने शराब माफियाओं के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाते हुए 12शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने 150लीटर अवैध कच्ची शराब की बरामद की है। दबोचे गए आरोपियों हरिओम पुत्र उदल सिह निवासी रामपुर रायघाटी लक्सर,अनिल उर्फ नीला पुत्र सूरजभान निवासी खानपुर लक्सर,सुशील पुत्र रामपाल निवासी रामजीवाला थाना मण्डावर,जनपद बिजनौर,वहीद हसन पुत्र सब्बीर हसन निवासी मुण्डाखेडा खूर्द लक्सर,मुकेश पुत्र बाबूराम निवासी सीधडू लक्सर,नरेन्द्र पुत्र राजाराम निवासी चिडियापुर लक्सर,पप्पू पुत्र रुपराम निवासी रविदास मन्दिर के पास सुल्तानपुर लक्सर,धर्मवीर पुत्र बुन्दीराम निवासी शेखपुरी लक्सर,प्रीतम पुत्र समय सिह निवासी महाराजपुरकला लक्सर,श्याम सिह पुत्र अतर सिह निवासी बंगाली बस्ती निरंजनपुर लक्सर,मंगता पुत्र रामा निवासी वार्ड-1 लक्सर,पंजाब सिंह पुत्र साधुराम निवासी कुआखेडा लक्सर के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण,एसएसआई मनोज गैरोला,एसआई लोकपाल परमार,एसआई नवीन चौहान,एसआई कमलकांत रतूड़ी,एसआई ...

शराब तस्करी और सट्टे की खाईबाड़ी करते तीन गिरफ्तार

  हरिद्वार। थाना बुग्गावाला पुलिस ने एक व्यक्ति को देशी शराब समेत गिरफ्तार किया है। नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जारहे अभियान के तहत थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम ने ग्राम बंजारेवाला ग्रन्ट चौक के पास चेकिंग के दौरान आरोपी मोनू पुत्र महताब निवासी बंजारेवाला थाना बुग्गावाला को देशी शराब समेत गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से देशी शराब के 52पव्वे बरामद हुए हैं। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। दूसरी और ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से देशी शराब बरामद की है। मौहल्ला कड़च्छ से गिरफ्तार किए गए आरोपी प्रमोद कुमार पुत्र स्वर्गीय रमेश कुमार निवासी मौहल्ला कड़च्छ के कब्जे से देशी शराब के 60टेट्रा पैक बरामद हुए हैं। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। इसके अलावा कनखल पुलिस ने सट्टे की खाईबाड़ी कर रहे एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया। जमालपुर से गिरफ्तार किए गए आरोपी राकेश कुमार पुत्र स्व.नम्बरी सिह के कब्जे से सट्टा पर्ची,पैन,डायरी व 4850की नकदी बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है।...