’नशा मुक्त शहर, नशा मुक्त गांव अभियान के अन्तर्गत जिन्दगी को हाँ,नशे को ना, के तहत लोगो को दिलाई गई शपथ
हरिद्वार। ड्रग्स फ़्री देवभूमि मिशन एवं आप्रेशन नई किरण को सफल बनाने हेतु एसएसपी के आदेश पर बजरीवाला बैरागी कैम्प में आयोजित किया गया। चौपाल कार्यक्रम ’नशा मुक्त शहर, नशा मुक्त गांव अभियान के अन्तर्गत जिन्दगी को हाँ,नशे को ना, के तहत लोगो को दिलाई गई शपथ। उत्तराखंड को ड्रग्स फ्री करने के लिए चलाई जा रही ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन एवं ’नशा मुक्त शहर-नशा मुक्त गांव व जिंदगी को हां, नशे को अभियान एंव आप्रेशन नई किरण को सफल बनाने हेतु शनिवार को ग्राम बजरीवाला में एसएसपी हरिद्वार के आदेश पर चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया। चौपाल में नशे की रोकथाम के सम्बन्ध में ग्रामीणो के साथ नशा मुक्त शहर नशा मुक्त गांव के सम्बन्ध में चर्चा की गई। ग्रामीणों को चेताया कि नशे के कारोबार को किसी भी प्रकार से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि कोई व्यक्ति नशे के कारोबारी की मदद करता हुआ पाया गया तो उसके विरुद्ध भी उसी प्रकार से कार्रवाई की जाएगी जैसा कि नशे के कारोबारी के विरूद्ध की जाती है गांव में नशा करने वाले व्यक्तियों की काउंसलिंग कर उन्हे नशा मुक्त करने व नशा बेचने वाले व्यक्तियों की सूचना पुलिस को देने ...