हरिद्वार। 15वर्षीय बालिका को बहला फुसलाकर ले जाने व दुष्कर्म करने के मामले में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/एफटीएससी चंद्रमणि राय ने आरोपी को दोषी पाते हुए 20वर्ष का कठोर कारावास व 15हजार रुपये अर्थदण्ड की सजा सुनाई है।शासकीय अधिवक्ता भूपेंद्र चौहान ने बताया कि 24अक्टूबर 2021 को रात करीब नौ बजे नगर कोतवाली क्षेत्र से एक 15 वर्षीय लड़की लापता हो गई थी। आसपड़ोस व रिश्तेदारों में ढूंढने पर भी कोई पता नहीं चला था। गुमशुदा लड़की के भाई ने पुलिस में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। घटना के दो तीन दिन के बाद आरोपी पीड़िता को बस अड्डे पर छोड़कर चला गया था। पीड़िता ने पुलिस को बताया था कि दो माह पहले आरोपी से सोशल मीडिया पर जान पहचान हुई थी। उसके बाद बातचीत व दोस्ती हो गई थी। घटना की रात आरोपी पीड़ित लड़की को ऋषिकेश ले गया था। वहां से अगले दिन कलियर में जाकर होटल में कमरा किराए पर लेकर उसके साथ लगातार दुष्कर्म किया था। पुलिस ने पीड़िता के भाई की शिकायत पर आरोपी निजाम खान उर्फ अल्फाज पुत्र इस्लाम खान उनिवासी बेहरा कादरगंज थाना फरीदपुर जिला बरेली यूपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वादी पक्ष ने साक्ष्य में नौ गवाह पेश किए। दोनों पक्षों को सुनने के बाद न्यायालय ने अभियुक्त को 20 वर्ष कठोर कैद व 15 हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई हैं।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment