हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के तत्वावधान में शुक्रवार से शुरू हुई चतुर्थ अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग का पहला मैच वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी व पेस क्रिकेट एकेडमी के बीच वीजी स्पोर्टस ग्राउंड पर खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए पेस एकेडमी ने 138रन बनाए। टीम की तरफ से मेहंदी हसन ने 34रन का योगदान दिया। वीर शौर्य की तरफ से आकाश ने 2विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए वीर शौर्य ने 27.3 ओवर में 5 विकेट पर 141रन बनाकर मैच जीत लिया। जिसमें युवराज ने 30,शोभित प्रजापति ने 25 व अभय ने 25नाबाद रन बनाए। पेस एकेडमी तरफ से उवेश व अविराज राणा ने 2-2विकेट लिए। दूसरा मैच प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी व रोज लाइंस क्रिकेट एकेडमी के बीच पीएसए मैदान पर खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी की टीम ने 30ओवर में 4विकेट पर 255रन बनाए। रोज लाइंस की तरफ से दक्ष चौधरी ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रोज लाइंस की टीम 22.2 ओवर में 87रन पर आउट हो गयी और 168रन से मैच हार गयी। प्रकाश स्पोर्टस की तरफ से समर्थ ने 3,सनथ व संदीप ने 2-2 विकेट लिए। ऋषि क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर पैसीनेट क्रिकेट एकेडमी व एचसीसी के मध्य खेले गए तीसरे मैच में पैसीनेट पहले बल्लेबाजी करते हुए 57रन के स्कोर पर आउट हो गयी। पैसीनेट के आदिदेव सैनी ने 27रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए एचसीसी ने 5 विकेट पर 58रन बनाकर 5विकेट से मैच जीत लिया।एसएससीए मैदान पर खेले गए रूड़की यंग व नवयुवक क्रिकेट एकेडमी के बीच चौथे मैच में रूड़की यंग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रूड़़की यंग ने 28.5 ओवर 100रन बनाए। जिसमें रमनजोत ने 37 रन बनाए। नवयवुक क्रिकेट एकेडमी की तरफ से ऋतिक ने 3विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नवयवुक क्रिकेट एकेडमी ने 13.5 ओवर में 1विकेट पर 102रन बनाकर 9विकेट से मैच जीत लिया। टीम की तरफ से उज्जवल कश्यप ने 38और रजत दास ने 21रन बनाए। राहुग गुप्ता,योगेश ,स्वतंत्र चौहान,मिंटू, मंजीत,चिराग,मुराद,पारस ने अंपायरिंग व अश्विनी कुमार मौर्य,अंशुल बिष्ट ,रितेश एवं देव सेठी ने अंपायरिंग की। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि शनिवार को वीर शौर्य व जिमखाना,पेस क्रिकेट एकेडमी व रोज लाइंस,वीजी व नाइनटी नाइन तथा ऋषि क्रिकेट एकेडमी व राईजिंग स्टार के बीच लीग मैच खेले जाएंगे। इस अवसर पर चंद्रमोहन बड़थ्वाल,कुलदीप सिंह असवाल,मोहित कुमार, अंकित कुमार आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment