Skip to main content

कप्तान के आदेश पर 50 के खिलाफ गैंगस्टर 26 के खिलाफ गुंडा एक्ट लगा

 नए साल में जनपद के सभी थानों में दर्ज हुए गुंडा/गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे

कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के कड़े रुख से आदतन अपराधियों में खौफ का माहौल


हरिद्वार।डॉ.मनोज कुमार-नववर्ष की शुरुआत के साथ ही एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा अपने मातहत में एक बार फिर जोश भरते हुए अपराध मुक्त समाज के निर्माण के लिए जोर शोर से जुटने का आह्वाहन किया। नई ऊर्जा के साथ जुटी जनपद पुलिस ने देहात से लेकर सिटी एरिया तक सिलसिलेवार तरीके से कार्यवाही करते हुए साल के पहले ही दिन संगठित अपराधियों और उनके रहनुमाओं की चूड़ी कसते हुए ताबड़तोड़ तरीके से 50अभियुक्तों के विरुद्ध अलग-अलग थानों में गैंगस्टर एक्ट के तहत 17मुकदमें दर्ज किए गए,जो गौकशी, वाहन चोर,नशा तस्करी, लूट,एंव अन्य अपराधों में आदतन संलिप्त है,इसके साथ ही कोतवाली नगर एंव कोतवाली ज्वालापुर द्वारा 26लोगो के विरुद्ध गुण्डा के तहत कार्यवाही की गयी। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस टीमें अब गैगस्टर एक्ट के तहत इन संगठित अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने के साथ-साथ आपराधिक कृत्यों से बनाए गए महलों और खरीदी गई महंगी गाड़ियों को भी कब्जे में लेने की तैयारियों में जुटी हुई है। नए साल के आगाज के साथ ही जनपद पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजा करते हुए गुण्डा एक्ट के साथ साथ गैंगस्टर एक्ट लगा दिया है। इसके साथ ही इनसभी की धर-पकड़ भी शुरू हो गई है,इनमें से कई आरोपी पहले से ही जेल में है अब गैंगस्टर के तहत उनकी संपत्ति चिन्हितकर जब्त करने की कार्रवाई होगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के अनुसार कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने अजय निवासी नई बस्ती कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल,नईम निवासी दरिया पालपुर उर्फ नोबडी थाना नांगल सहारनपुर,फैसल निवासी उमरपुर बुढ़ाना मुजफ्फरनगर, मुनव्वर उर्फ मुन्ना निवासी ग्राम सराय निकट इमामबाड़ा ज्वालापुर के खिलाफ गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की गई है। इसके अलावा अन्य थाना क्षेत्र में भी कार्रवाई की गई है। नगर कोतवाली पुलिस की ओर से नशा तस्कर आशीष पुत्र सुरेश चंद्र निवासी डबल फाटक मोहनपुर रुड़की विकु कुमार उर्फ कालू पुत्र रामनाथ प्रसाद निवासी मोती छप्पर थाना चनपटिया जिला पश्चिमी चंपारण बेतिया बिहार हाल निवासी हरदेव अपार्टमेंट्स कला थाना रायवाला जनपद देहरादून,प्रमोद उर्फ सोनू,सोनू पुत्र ओमप्रकाश निवासी भीमगोड रोड निकट काली मंदिर, थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा वाहन चोरी को लेकर मुकेश बिष्ट उर्फ रीपर पुत्र राजेंद्र बिष्ट निवासी ग्राम गैण्डीखाता थाना श्यामपुर,जायेद पुत्र खलील मलिक निवासी इंदिरा नगर गैण्डीखाता श्यामपुर तथा दीपक पुत्र रमेश निवासी गैण्डीखाता के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है। गैंग लीडर पुत्र धर्मपाल निवासी अखाड़ाकला कोतवाली लक्सर पिंटू पुत्र लक्ष्मी उर्फ़ बालू निवासी चंद्रपुरी थाना खानपुर,संजय उर्फ कान्हा पुत्र अशोक सिंह शिवलोक निवासी मिर्जापुर थाना खानपुर के अलावा कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा जाली नोट में पकड़े गए सौरव पुत्र जसवीर निवासी गांधी कॉलोनी थाना देवबंद सहारनपुर, निखिल कुमार पुत्र सुरेंद्र कुमार ग्राम शाहजहांपुर सरसावा जिला सहारनपुर, अनंतवीर पुत्र स्वर्गीय जिले सिंह निवासी थाना बाबूगढ़ छावनी जिला हापुड,नीरज पुत्र राजेश निवासी गांधी कॉलोनी देवबंद सहारनपुर, मोहित पुत्र राजेंद्र निवासी सरसावा जिला सहारनपुर, विशाल पुत्र राजेश निवासी गांधी कॉलोनी देवबंद जिला सहारनपुर,थाना सिडकुल पुलिस द्वारा नशा तस्कर शाहिद पुत्र अली शेर निवासी रोशनाबाद ,अमन कुरैशी पुत्र असलम कुरैशी निवासी कोतवाली ज्वालापुर, शहजादा पुत्र नवाब निवासी मरगुपुर थाना बहादराबाद,नया पुत्र स्माइल इलियास उर्फ शुक्र पुत्र रशीद शाहनवाज उर्फ सोनू पुत्र इलियास उर्फ शुक्र निवासीगण मरगूबपुर थाना बहादराबाद, कलियर पुलिस द्वारा जाकिर पुत्र ताहिरी निवासी रईस कॉलोनी मुरगबपूर तथा इरशाद पुत्र इरशाद निवासी रईस कॉलोनी मुरगबरपुर के अलावा कोतवाली रुड़की पुलिस द्वारा सलमान पुत्र नसीम निवासी मुखरापुर सखी पुत्र रईस उर्फ बाबू कसाई निवासी सती मोहल्ला कोतवाली रुड़की,पथरी पुलिस द्वारा निसार निवासी कासिमपुर पथरी,आजम हसन निवासी थाना पथरी अशरफ पुत्र मने फैट निवासी थाना पथरी शाही पुत्र सगा खान निवासी गुलरिया थाना मीरगंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश के अलावा कोतवाली लक्सर पुलिस द्वारा को तस्करी में शमीम उर्फ सीमा पुत्र इकबाल निवासी जैनपुरखुर्द वाली लक्सर,नौशाद पुत्र इरशाद उर्फ सदा निवासी जैनपुर खुर्द लक्सर तथा ताजू पुत्र गफ्फार निवासी जैनपुर खुर्द कोतवाली लक्सर के अलावा मंगलौर पुलिस द्वारा अपराध लूट चोरी के मामले में वांछित महाराज पुत्र कमरुद्दीन निवासी मर्द पाना गढ़मुक्तेश्वर उत्तर प्रदेश वहीं के रईस पुत्र कमरुद्दीन निवासी गढ़मुक्तेश्वर उत्तर प्रदेश सादिक पुत्र इंसाफ निवासी मजदूर हरि मंगलौर दानिश पुत्र वीर निवासी खालापार मुजफ्फरनगर, झबरेड़ा पुलिस द्वारा लूट अपराध में शामिल जीशान पुत्र वाजिद निवासी नई मंडी कस्बा थाना झगड़ा कुलदीप सैनी पुत्र सतपाल निवासी अमेठी थाना नूपुर जिला सहारनपुर के अलावा भगवानपुर एवं थाना बड़ा वाला पुलिस द्वारा भी पांच अन्य के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है।


Comments

Popular posts from this blog

गौ गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया

  हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है।  महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...

ऋषिकेश मेयर सहित तीन नेताओं को पार्टी ने थमाया नोटिस

 हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।

धूमधाम से गंगा जी मे प्रवाहित होगा पवित्र जोत,होगा दुग्धाभिषेक -डॉ0नागपाल

 112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से  मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से  मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को ...