उपचार के लिए भेजा अस्पताल
जिला रोशनाबाद जेल से रामलीला मंचन के दौरान हुआ था फरार
हरिद्वार। जिला रोशनाबाद जेल से 04माह से फरार 50हजार के इनामी कैदी को पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने भेल क्षेत्र से मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम घायल कैदी को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची,जहां उसको उपचार के लिए हॉयर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया। पुलिस ने मुठभेड स्थल से 315बोर का तमंचा,खोखा व जिंदा कारतूस बरामद किये है। मुठभेड़ की सूचना पर एसएसपी,एसपी सिटी,सीओ समेत आलाधिकारियों ने घटना स्थल का जायजा लेते हुए अस्पताल पहुंचकर चिकित्सकों से घायल कैदी के स्वास्थ्य के सम्बंध में जानकारी जुटाई।घायल कैदी की हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसको हॉयर सेंटर एम्स रेफर किया गया है।पुलिस अब फरारी के दिनों में कैदी को संरक्षण व पनाह देने वालों की भी जानकारी जुटा रही है,पहचान होने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि जिला रोशनाबाद जेल से फरार कैदी के सम्बंध में पुलिस, एसटीएफ और एसओजी टीम को देर रात सूचना मिली थी कि फरार कैदी को भेल क्षेत्र में देखा गया है। सूचना पर फरार कैदी की पुख्ता जानकारी पर पुलिस की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान सेक्ट-2 के समीप काली मन्दिर तिराहे पर फरार कैदी को घेर लिया। जिसने पुलिस से अपने आप को घिरा देखकर पुलिस टीम पर फॉयर झौक दिया। जिसपर पुलिस टीम ने भी अपना बचाव करते हुए जबाबी कार्यवाही की।इस दौरान फरार कैदी के पैर में गोली लगने के बाद उसको दबोच लिया। मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने 315 बोर का तमंचा, खोखा व जिंदा कारतूस बरामद किया है। जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गया, जहां पर उसकी हालत देखते हुए उसको उपचार के लिए हॉयर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया। उन्होंने बताया कि 11अक्टूबर की देर रात जिला रोशनाबाद जेल से रामलीला मंचन के दौरान दीवार फांद कर दो कैदी पकंज वाल्मिकी और राम कुमार दीवार फांद कर फरार हो गये थे। जिसकी जानकारी पर जेल प्रशासन ने घटना की जानकारी आलाधिकारियों को दी। सूचना पर आलाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए फरार कैदियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिये थे। एसएसपी ने बताया कि फरार कैदियों को दबोचने के लिए पुलिस की कई टीमें सम्भावित ठिकानों के लिए रवाना की गयी थी। पुलिस ने एक कैदी को राम कुमार को हरियाणा के यमुनानगर से दबोच लिया था। लेकिन दूसरा फरार कैदी पंकज वाल्मिकी चल रहा था। बताया जा रहा हैं कि फरार कैदी पंकज वाल्मिकी कुख्यात प्रवीण वाल्मिकी गैग से तालुक रखता है। फरार कैदी पर 50हजार का इनाम घोषित किया गया था। फरार कैदी की तलाश में उत्तराखण्ड एसटीएफ, हरिद्वार एसओजी और पुलिस जुटी थी। कप्तान ने बताया कि पुलिस अब उन लोगों की जानकारी जुटा रही है। जिन लोगों ने फरार कैदी पंकज वाल्मिकी पुत्र मगन लाला निवासी ग्राम इस्लाइलपुर लक्सर हरिद्वार हाल गोल भट्टा रूड़की हरिद्वार को फरारी के दिनों में संरक्षण व पनाह दी। फरार कैदी के संरक्षण व पनाह देने वाले लोगों की पहचान होने पर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। फरार कैदी पंकज वाल्मिकी पर विभिन्न थानों में अलग-अलग धाराओं में 08 मुकदमें दर्ज है।
Comments
Post a Comment