मकर संक्रांति स्नान पर्व आज
हरिद्वार। मकर संक्रांति स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किये है। पुलिस प्रशासन की ओर से पूरे मेला क्षेत्र को 8जोन व 21सेक्टरों में विभाजि कर सुरक्षा व यातायात के प्रबंध किए हैं। पुलिस बल की तैनाती के साथ घाटों व मेला क्षेत्र पर सीसीटीवी से भी निगरानी रखी जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था के लिए मेला क्षेत्र में 09पुलिस उपाधीक्षक ,11निरीक्षक,87उपनिरीक्षक/अपर उपनिरीक्षक/महिला उपनिरीक्षक,152हेडकांस्टेबल/कांस्टेबल/महिला कांस्टेबल,344हेड कांस्टेबल प्रशिक्षु,5कंपनी, 1प्लाटून,1सैक्शन पीएसी/ आईआरबी, 3टीम बम निरोधक दस्ता, 1टीम एटीएस,16 कर्मी जल पुलिस/गोताखोर,16कर्मी अभिसूचना इकाई,7यातायात उपनिरीक्षक,37हेड कांस्टेबल/कांस्टेबल सुरक्षा व यातायात का जिम्मा संभालेंगे। स्नान पर्व के समाप्त होने तक शहर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। ऋषिकुल ऑटोटोरियम में मेला डयूटी में तैनात किए गए पुलिस फोर्स को ब्रीफ करते हुए एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान एसपी सिटी, एसपी देहात सभी पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment