वार्ड का विकास कराना ही प्राथमिकता-सुनील कुमार
हरिद्वार। वार्ड 33शास्त्री नगर से कांग्रेस प्रत्याशी सुनील कुमार ने मेयर प्रत्याशी अमरेश बालियान के साथ वार्ड में जनसंपर्क किया। सुनील कुमार पिछली बार भी चुनाव लड़े थे और कुछ ही वोट से हार गए थे।एक बार फिर से कांग्रेस ने उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया है। जनसंपर्क के दौरान सुनील कुमार ने कहा कि वार्ड का विकास करना ही उनकी प्राथमिकता है। बीजेपी सरकार होते हुए भी क्षेत्र का विकास नहीं हो रहा है,निवर्तमान मेयर अनिता शर्मा के कार्यकाल में पार्षद नहीं होते हुए भी उन्होंने क्षेत्र में विकास कार्य करवाए। मेयर प्रत्याशी अमरेश बालियान ने कहा कि जीतने के बाद सभी को साथ लेकर विकास कार्य कराए जाएंगे। कई वार्डों में समस्याएं हैं जिसे दूर किया जाएगा।वरिष्ठ नेता अशोक शर्मा,युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैश खुराना ने कहा कि युवाओं में भारी जोश है। पार्टी ने भी युवाओं को टिकट देकर सम्मान दिया है। कांग्रेस पार्षदों ने पहले भी अपने वार्डों में कार्य किए और भविष्य में भी करेंगे। इस अवसर पर मंजू रानी,जगपाल सिंह,मेहर सिंह, सोम सिंह,आत्माराम,बलराज दाबड़े, जयपाल दाबड़े,हरिराम,ऋषिपाल,संजय गांधी,राजेंद्र गांधी,संजीव,मनजीत नौटियाल,पुनीत,विशाल प्रधान,दीपक कश्यप,प्रेम सिंह,रमन राठौर,सुधीर सिंह,विकास कुमार,हरिया,जमशेद अली,रशीद सलमानी,अमित,अरुण,संजय,शक्ति,राकेश,चंद्र सिंह,सतीश कुमार,रविंद्र आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment