हरिद्वार। जिलाधिकारी ने जानलेवा चाईनीज मांझे से हो रही दुर्घटनाओं का संज्ञान लेते हुए एसएसपी सहित सभी मजिस्ट्रेट,ज्वाइंट मजिस्ट्रेट तथा एसडीएम को निर्देशित किया है कि चाइनीज मांझे पर सख्ती से रोक लगाएं। आदेश में उन्होंने कहा कि विभिन्न माध्यमों से सूचना मिल रही है कि चाईनीज मांझा इंसानों से लेकर बेजुबानों तक के लिए हर वर्ष घातक जानलेवा बनता जा रहा है। इससे दोपहिया वाहन चालक चोटिल हो रहे हैं तथा बेजुबान पशु पक्षियों पर कहर बरसा रहा है।चाईनीज मांझा बाजार में अत्यधिक मात्रा में मौजूद है और उसकी बिकी धडल्ले से की जा रही है।चाईनीज मांझा जो कि पर्यावरण, जीव-जन्तु एवं मानव जीवन के लिए प्रत्येक दृष्टि से हानिकारक है। इस चाईनीज मांझे की ब्रिकी एवं उपयोग करने पर प्रतिबंध लगाया जाना तथा इसके उपयोग किये जाने वालो के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही किये जाने की मांग विभिन्न लोगों संगठनों द्वारा की गयी है। अतः चाईनीज मांझे की ब्रिकी एवं उपयोग करने पर प्रतिबंध लगाते हुए इसके उपयोग किये जाने वालो के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही करना सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी के निर्देशों के बाद हरिद्वार में चाईनीज मांझे की खरीद बिक्री प्रशासन सख्त हो गया है। गुरूवार को अनेक जगह पुलिस प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही जारी रहा। हरिद्वार के ज्वालापुर स्थित पीठबाजार में चाइनीज मांझे के बड़े कारोबारी के गोदाम पर एसडीएम अजयवीर के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई करते हुए छापेमारी की गयी। एसडीएम की छापेमारी में घातक चाइनीज मांझे की पचास से अधिक पेटियां बरामद। एसडीएम अजयवीर सिंह ने चाइनीज मांझा रखने वाले सभी दुकानदारों को चाइनीज मांझा न बेचने की दी हिदायत। कहा मांझा मिला तो जब्ती के साथ होगी जुर्माने की भी कार्रवाई होगी।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment