हार से मायूस ना हों कार्यकर्ता, संघर्ष जारी रहेगा-अमन गर्ग
हरिद्वार। निकाय चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मेयर प्रत्याशी रहीं अमरेश बालियान के नेतृत्व में आभार पद यात्रा निकाली। पहले चरण में खड़खड़ी स्थित सूखी नदी से शिवमूर्ति चौक तक निकाली गई आभार पद यात्रा के समापन पर मेयर प्रत्याशी अमरेश बालियान ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनता ने उन्हें अच्छा वोट और समर्थन दिया। लेकिन धनबल से स्थानीय लोगों के वोट कटवा दिए और उन्हें मतदान के अधिकार से वंचित रखा गया और सत्ता के लिए जनता का अधिकार छीना,कांग्रेस कमजोर नहीं है।महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि कार्यकर्ताओं को हारने से मायूस होने की आवश्यकता नहीं है। आगे भी इसी प्रकार संघर्ष जारी रहेगा।वरुण बालियान ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी षडयंत्र से सत्ता हासिल करती है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हौसले बुलंद हैं।लड़ाई बहुत लंबी है और उसके लिए संघर्ष भी लंबा होगा। जनता के बीच रहकर जुल्म के खिलाफ आवाज उठाई जाएगी।कांग्रेस मुद्दों की लड़ाई लड़ती है और आगे भी लड़ेगी।स्थानीय जनता ने कांग्रेस को वोट दिया लेकिन फर्जी मतदाताओं ने बीजेपी को जिताया।इस अवसर पर पार्षद महावीर वशिष्ठ,सोहित सेठी ,हिमांशु गुप्ता,पूर्व पार्षद राजीव भार्गव,ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा,नितिन तेश्वर, युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष तुषार कपिल,महानगर अध्यक्ष विशाल प्रधान,शुभम जोशी,दीपक टंडन,नितिन यादव,विक्रम शाह,निखिल सौदाई,समर्थ अग्रवाल,मनोज जाटव,चंदन,अक्षय,हर्ष, अंकित,जतिन ,भूषण ध्यानी,अमन चौहान,पूजा,अनंत पांडे,रंजना,मुस्कान,अश्विन कौशिक,तनु वालिया,आशीष गोस्वामी,रवि बाबू शर्मा,ऋषभ वशिष्ठ,आशु भारद्वाज,याज्ञिक वर्मा आदि शामिल रहे।
Comments
Post a Comment